Friday 17 March 2017

Chhattisgarh Consumer Court छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत

Chhattisgarh Consumer Court

यदि आप छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत में एक शिकायत फ़ाइल के लिए एक विकल्प के लिए देख रहे हैं, यह शायद आप के लिए सही सामग्री है। यहाँ से आपको उपभोक्ता की बुनियादी जानकारी प्राप्त करने और अपनी समस्याओं का सामना करने तथा सही मुआवजा प्राप्त करने  में मदद कर सकता है | अगर अपनी किसी उत्पाद को चुना है और आप उसकी गुणवत्ता या मात्रा के साथ संतुष्ट नहीं हैं, तो आप एक शिकायत दर्ज कर सकते हैं।अगर आप आप भी किसी भी प्रकार के सेवा प्रदाताओं के खिलाफ अपनी आवाज उठाना चाहते है तो आप उपभोक्ता मंच पर अपनी शिकयत को दर्ज कर सकते है | जहाँ पर आपको तीन अलग अलग विकल्प मिल जायेंगे जैसे कि राष्ट्रीय अदालत, राज्य अदालत और जिला अदालत | यहाँ पर अपनी शिकायत को दर्ज करना अन्य कानूनी प्रणालियों की तुलना में बहुत ही आसान है | आप यहाँ लिखित शिकायत आपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ दर्ज करके अपने मामले को आगे बड़ा सकते है |

शिकायत दर्ज करने से पहले जानने योग्य कुछ बाते :

कुछ माहत्यपूर्ण बाते है जो कि प्रत्येक उपभोक्ता को  छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत ( छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत )में एक शिकायत दर्ज करने से पहले जननी जरूरी है | जैसे कि, उपभोक्ता को चाहिए कि शिकायत दर्ज करने से पहले अपनी शिकायत कि जानकारी कंपनी या सेवा प्रदाता को अपनी समस्या को बताना अनिवार्य है और पहले से एक चेतावनी नोटिस उपभोक्ता को भेजना चाहिए |  जिसमे आपको अपनी समस्या का उल्लेख करना चाहिए और मुआवजे के लिए पूछना चाहिए | अगर आपकी समस्या का समाधान कंपनी नही करती है उचित समय सीमा में नही करती है तो आप अपनी शिकायत को  छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत ( Chhattisgarh Consumer Court ) या  छत्तीसगढ़ उपभोक्ता मंच ( Chhattisgarh Consumer forum ) में कर सकते है | हालांकि अदालत में शिकायत दर्ज करने के लिए कई सुविधाएं हैं उपभोक्ता अपनी शिकायत को ऑनलाइन उपभोक्ता मंच के जरिये भी कर सकता है, जिसके विषय में अधिकतर उपभोक्ता को नही पता है | ऑनलाइन उपभोक्ता शिकायत वेबसाइट के लोगो को शिकायत दर्ज करने कि पूर्ण जानकारी होती है | जिनकी मदद आप ले सकते है |

धोखाधड़ी और घोटालों के खिलाफ लड़ाई:

छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत ( Chhattisgarh Consumer Court ) की सहायता के आप धोखाधड़ी और घोटालों के खिलाफ लड़ सकते है | छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत (Chhattisgarh Consumer Court ) की लागत बहुत कम है। इसलिए, यहां तक कि आम जनता एक कम से कम मामूली शुल्क का भुगतान करके एक केस फाइल कर सकते हैं। सिर्फ आप उत्पाद की गुणवत्ता के साथ समस्या ही नही अपितु आप  वास्तविक समस्या को लेके भी लड़ सकते है | अगर आपके किसी भी उपभोक्ता नियमो का उलंघन हुआ तो आप अपनी शिकायत कर सकते है| सीके साथ ही साथ  चोट, नुकसान, मानसिक या शारीरिक समस्याओं अगर कंपनी के कसीस प्रोडक्ट के कारण हुई है तो आप पर्याप्त  मुआवजा कर सकते है |  यदि आपको उपभोक्ता अदालत में शिकायत करने कि पूर्ण जानकारी है तो आप ऑनलाइन उपभोक्ता फोरम से मद्दद ले सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है |



consumer complaint online




9 comments:

  1. मैने redmi not4 मोबाईल flipkaet से मंगवाया था ।
    जो की मुझे 4/10/17 को मिल गया।
    जब उसको चालु किया 30% चार्जीगं था ।
    उसका स्टोरेज 64gb से कम है।
    सुबह फोन बंद था चार्ज किया नही हुआ।
    फिर रायगढ सर्विस सेन्टर ले के गया वहा बोले
    ईसका मदरबोर्ड़ बदलना पड़ेगा बोले। या फोन दुसरा
    मंगा लो।
    तब से flipkart कम्पनी को रोज फोन कर रहा
    हू। कृप्या दुसरा फोन दिलाने मे सहायता करे।
    ओर ईस प्रकार की धोखेबाज कम्पनीयो पर कड़ी कार्यवाही करे।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप अपनी शिकयत को Voxya ऑनलाइन उपभोक्ता फोरम में दर्ज करे |
      http://voxya.com/

      Delete
  2. M bhut pareshan hu maine ac 2015 me finance karaya tha capital first se
    Woh 1 mnth me 2 bar emi kaat diya...toh agle tym maine emi nahi diya...uske karan..mera pura credit score khrb ho gya jbki galti company ki h maine apna pur paisa diye..aap meri help kro pls 9806101078

    ReplyDelete
  3. Dear sir Maine zookr.in par 21noumberko ek refubhis iPhone Se order Kiya tha uska delivery date 25 noumber Ka bta rha tha fir Maine website kholi zookr ki khatk order shipping huwa hai par waha 2din se mere order ke bare me Kuch nhi bata rha hai fir Maine zookr ki call Kiya ki Mera order ID mujhe do to unhone mujhe glat ID or glat courier name Diya fir Maine check Kiya to work glat btaya .or mujhe Bola tha ki order shipping hogya hai par ESA Kuch BHI nhi huwa hai or unhone mujhse pesa BHI leliya hai 7999 or koyi Kuch nhi bta rha hai dear sir meri madt kriye mujhe Mera pesa dilane me

    ReplyDelete
  4. Maine cri submersible pump August me Liya hai jo ab kharab ho Chuka hai.jo Abhi 1 sal ki gauranty period pe hai phir bhi mujhse labour charge manga ja thanks hai kya ye sahi hai

    ReplyDelete
  5. सर मेरा ट्रेक्टर आधार कार्ड,चेक,पेनकार्ड,एक,ट्रैक्टर एजेंट के द्वारा जमा कर लिया है वो इसलिए की मैंने ट्रेक्टर खरीदने से मना किया और 20,000 हजार रुपया माँगा जा रहा है कृपया सुझाव दे

    ReplyDelete
  6. सर नमस्कार
    मैं अपनी जमीन एक यक्ति को बेचा है उसने मुझे चेक से भुकतान किया लेकिन अंको में अलग और शब्दों में अलग होने के कारन चेक का पैसा नहीं मिल पाया और अब उस व्यक्ति को चेक सुधारने के लिए बोलता हु तो आज कल करते हुए 1 साल से ज्यादा हो गया और देने से मना कर रहा है कृपया सही मार्गदर्शन प्रदान करे
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  7. सर मेरा नाम तिहारू राम साहू है पिछले महीने मैंने जॉब के लिए मारकंडा जॉब प्लेसमेंट में जॉब के लिए contct किया था, प्रारभ में उन्होंने कहा था की 5000/- की अक्मुश्त राशी लगेगी उसके बाद और कोई चार्जेज नहीं लगेगा, मैंने उनकी बातो में आकर 5000/- जमा करा दिया , फिर उसके बात उनके कंसलटेंट का फिर फ़ोन आया की ७५००/- और जमा करना पड़ेगा जिसके की कम्पनी अल्ट्राटेक सीमेंट रायपुर डिवीज़न के द्वारा लैपटॉप और ट्रेनिंग दिया जायगा उनकी बातो में आकर फिर ७५००/- जमा कराया गया , इस प्रकार आगे भी पैसे का डिमांड उनके द्वारा करते रहे थक कर मैंने पैसे देने से इंकार का दिया .....अब न तो बार बार फ़ोन करने के बाद भी न तो मुझे नौकरी दिया जा रहा है और न ही मेरा पैसे वापस कर रहे है मई क्या करू कृपया मार्गदर्सन करे , उनका फ़ोन नंबर है ८९३०८२५०२५,७०२७७०७०३६ है

    ReplyDelete
  8. सर मैंने मर्सिबल पंप बनाने दिया था जिसे दुकान में मैकेनिक द्वारा टूट गया बता रहा है मैं क्या करूँ

    ReplyDelete