Friday 17 March 2017

Chhattisgarh Consumer Court छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत

Chhattisgarh Consumer Court

यदि आप छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत में एक शिकायत फ़ाइल के लिए एक विकल्प के लिए देख रहे हैं, यह शायद आप के लिए सही सामग्री है। यहाँ से आपको उपभोक्ता की बुनियादी जानकारी प्राप्त करने और अपनी समस्याओं का सामना करने तथा सही मुआवजा प्राप्त करने  में मदद कर सकता है | अगर अपनी किसी उत्पाद को चुना है और आप उसकी गुणवत्ता या मात्रा के साथ संतुष्ट नहीं हैं, तो आप एक शिकायत दर्ज कर सकते हैं।अगर आप आप भी किसी भी प्रकार के सेवा प्रदाताओं के खिलाफ अपनी आवाज उठाना चाहते है तो आप उपभोक्ता मंच पर अपनी शिकयत को दर्ज कर सकते है | जहाँ पर आपको तीन अलग अलग विकल्प मिल जायेंगे जैसे कि राष्ट्रीय अदालत, राज्य अदालत और जिला अदालत | यहाँ पर अपनी शिकायत को दर्ज करना अन्य कानूनी प्रणालियों की तुलना में बहुत ही आसान है | आप यहाँ लिखित शिकायत आपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ दर्ज करके अपने मामले को आगे बड़ा सकते है |

शिकायत दर्ज करने से पहले जानने योग्य कुछ बाते :

कुछ माहत्यपूर्ण बाते है जो कि प्रत्येक उपभोक्ता को  छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत ( छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत )में एक शिकायत दर्ज करने से पहले जननी जरूरी है | जैसे कि, उपभोक्ता को चाहिए कि शिकायत दर्ज करने से पहले अपनी शिकायत कि जानकारी कंपनी या सेवा प्रदाता को अपनी समस्या को बताना अनिवार्य है और पहले से एक चेतावनी नोटिस उपभोक्ता को भेजना चाहिए |  जिसमे आपको अपनी समस्या का उल्लेख करना चाहिए और मुआवजे के लिए पूछना चाहिए | अगर आपकी समस्या का समाधान कंपनी नही करती है उचित समय सीमा में नही करती है तो आप अपनी शिकायत को  छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत ( Chhattisgarh Consumer Court ) या  छत्तीसगढ़ उपभोक्ता मंच ( Chhattisgarh Consumer forum ) में कर सकते है | हालांकि अदालत में शिकायत दर्ज करने के लिए कई सुविधाएं हैं उपभोक्ता अपनी शिकायत को ऑनलाइन उपभोक्ता मंच के जरिये भी कर सकता है, जिसके विषय में अधिकतर उपभोक्ता को नही पता है | ऑनलाइन उपभोक्ता शिकायत वेबसाइट के लोगो को शिकायत दर्ज करने कि पूर्ण जानकारी होती है | जिनकी मदद आप ले सकते है |

धोखाधड़ी और घोटालों के खिलाफ लड़ाई:

छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत ( Chhattisgarh Consumer Court ) की सहायता के आप धोखाधड़ी और घोटालों के खिलाफ लड़ सकते है | छत्तीसगढ़ उपभोक्ता अदालत (Chhattisgarh Consumer Court ) की लागत बहुत कम है। इसलिए, यहां तक कि आम जनता एक कम से कम मामूली शुल्क का भुगतान करके एक केस फाइल कर सकते हैं। सिर्फ आप उत्पाद की गुणवत्ता के साथ समस्या ही नही अपितु आप  वास्तविक समस्या को लेके भी लड़ सकते है | अगर आपके किसी भी उपभोक्ता नियमो का उलंघन हुआ तो आप अपनी शिकायत कर सकते है| सीके साथ ही साथ  चोट, नुकसान, मानसिक या शारीरिक समस्याओं अगर कंपनी के कसीस प्रोडक्ट के कारण हुई है तो आप पर्याप्त  मुआवजा कर सकते है |  यदि आपको उपभोक्ता अदालत में शिकायत करने कि पूर्ण जानकारी है तो आप ऑनलाइन उपभोक्ता फोरम से मद्दद ले सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है |



consumer complaint online




Tuesday 7 March 2017

Resolve Airtel Broadband Complaints in India

File Consumer Complaint
आज फिर से एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन ( Airtel Broadband Connection ) फिर से चला गया | यह इस महीने में तीसरी बार जब एयरटेल का कनेक्शन गया है | और हमने कई बार शिकायते भी क्र चके है पर, ये समस्या का समाधान नही हो पा रहा है | इसी कहानिया और शिकायते हमे सुनने को मिलती है | तो में आपको बता दू  की इस  पोस्ट का जरिये आप जान सकते है की अपनी अपनी एयरटेल की समस्याओ का निवारण कैसे कर सकते है | आप अपनी शिकयत को एयरटेल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके दाखिल कर सकते है| एयरटेल हेल्पलाइन नंबर (Airtel Helpline Number) 121 है | आप अपनी शिकायत को एयरटेल (Airtel ) की वेबसाइट पर भी दर्ज सकते है और  इसके साथ ही साथ आप एयरटेल के फेसबुक पेज पर भी अपनी समस्या को लिख कर अपनी दिक्कतों का समाधान जल्द से जल्द पा सकते है | एयरटेल में अपनी शिकायत करने के लिए क्लिक करे |
चलिए जानते है की एयरटेल के ग्राहक समर्थन की क्या प्रक्रिया होती है :
  1. सबसे पहले आप अपनी  शिकायत को एयरटेल हेल्पलाइन नंबर (Airtel Helpline Number) का पर कॉल करके वहाँ के किसी कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते है है और उन्हें अपनी समस्या बता सकते है |
  2. कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव (customer care executive) या फिर उनकी टीम का कोई अधिकारी आपि शिकयत को सुनेगा और आपकी समस्या को अपने ERP पोर्टल पर दर्ज करके आपको एयरटेल शिकायत नंबर (Airtel Complaint Number ) देगा | आप उस नंबर का उपयोग करके आप भविष्य में अपनी शिकायत की जानकारी लेने के लिए कर सकते है |
  3. शिकायत दर्ज करने के 48 घन्टो के अंदर आपकी शिकायत को दूर करने के लिए एयरटेल से कोई सदस्य आकर आपकी समस्या निवारण कर जायेगा |
अगर आपकी शिकायत दर्ज करने कर बाद भी आपकी शिकायत पर कोई भी सुनवाई नही हो रही है तब आप अभी शिकयत को Voxya, उपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन ( Consumer Forum Online ) दर्ज करे | Voxya, आपकी शिकायत की सुनवाई जल्द से जल्द करने में सहायता करेगा और आपकी नुकसान की उचित भरपाई दिलाने में मदद करेगा |