कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 (Karnataka Assembly Elections 2018): इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की शिकायतों (complaints) के कारण शनिवार को कर्नाटक के कुछ पोलिंग बूथों में मतदान शुरू होना अभी बाकी है । पदुवालहिप्पे में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा देरी के कारण शनिवार सुबह अपना वोट नहीं डाल पाए | जेपी नगर में लोगो ने भी एक पोलिंग बूथ पर कतार खड़े होकर वोट डालने का इंतजार कर रहे, जहां उसी के कारण मतदान रुका । अधिकारी EVM को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं । यह बूथ बेंगलुरू (Bengaluru) में बोम्मनहल्ली निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है ।
224 सदस्यीय विधानसभा के 222 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शनिवार सुबह शुरू हुआ । बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्य मंत्री और भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, शिकारपुरा, ने अपने वोट डाली |
Content Source: IndianExpress
No comments:
Post a Comment