एक नवनीत नाम का लड़का जो की अपने बिज़नेस के लिए लोन चाहता था| इसलिए कई बैंको में गया सभी बैंको में कुछ न कुछ डॉक्यूमेंट देने को सबमिट करने को कहां जिससे वो ये पता करके बता सके की उनको लोन मिल सकता है की नहीं | एक दिन एक बैंक से उससे पास फ़ोन आता है की आशुतोष जी आपने लोन के लिए बैंक में आवेदन किया है और फ़ोन पर ही आपसे कुछ जानकारिया चाहते है जिसके बाद आपका लोन मिल जायेगा |
जब नवनीत को लगा की अब उसको लाओं मिल सकता है और शायद ये आखिरी कॉल है | यही सोच कर नवनीत ने हां कह दिया और कहां जो पुछना है पूछिए | दूसरे तरफ के व्यक्ति ने कहां आपका इस (बैंक का नाम गोपनीय है) बैंक में खाता है | नवनीत कहां हा है और फिर कहां कुछ चीज़े कन्फर्म करनी है | खाना नंबर IFSC कोड अदि और बाद उसने कहां आपके पास एक OTP आया होंगे उसे बता दीजिये जिससे आपके लोन मिलने प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको लोन मिल जायेगा |
इस तरह की अपनी बताओ में उलझा कर नवनीत से ले ली कुछ देर बाद नवनीत को पता चलता है की किसी ने उसके खाते से 45,500 रूपये निकाल लिए है | जैसे ही इसका पता नवनीत को चला तब उसके होश ही उड़ गए और उसने तुरंत आपने बैंक में पता चला की किसी दूसरे राज्य की अज्ञात व्यक्ति ने उस पैसे का लें दें किया है | जोकि अब नवनीत के खाते में वापस नहीं आ सकते है |
इसलिए में आपको सवधान करना चाहतीं हूँ कि आप अपने बैंक खाते से सम्बंधित कोई भी जानकारी किसी अन्य से शेयर न करे |
हो सकता है कोई ATM नवीकरण को लेकर बात कर सकता है या फिर आपकी इन्शुरन्स पालिसी को लेके बात कर सकता है या फिर किसी अन्य तरीके से इसलिए आपको किसी प्रकार की बैंक से या फिर खाते से सम्बंधित जानकारी फ़ोन पर किसी को ना दे जब तक आप अच्छे से सुनिश्चित ना कर ले |
प्लीज आप अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दे |
Voxya Consumer Forum Online For Consumer Protection
Never hesitate to file consumer complaint online against the fraud company at Voxya consumer forum online in India.
No comments:
Post a Comment