Thursday 16 May 2019

किसी कंपनी को लीगल नोटिस कैसे भेजे आसान शब्दों में (How To Send Legal Notice to Company in Hindi)

अगर किसी कंपनी ने प्रोडक्ट को या फिर किसी सेवाओं को देना का वादा किया था लेकिन वह उन सेवाओं और प्रोडक्ट को आप तक पहुंचाने में असमर्थ रही तो आप कंपनी को Legal Notice भजे सकते है और consumer complaint भी कर सकते है | 

Legal Notice कंपनी को भेजने से पहले आपको कंपनी को अपनी समस्या को बताना होगा और उन्होंने इतना समय देना होगा जिससे वह आपकी समस्या के विषय में पूर्ण रूप से जान सके और आप अपनी consumer complaint को दूर करने में आपकी मदद कर सके | 


आपको बहुत कोशिशों के बाद भी कंपनी आपकी समस्याओ पर ध्यान देती है या फिर कंपनी आपकी consumer complaint को दूर करने में मदद नहीं करती है या फिर आप उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आप अपनी कंपनी को Legal Notice भेज सकते है |


Legal Notice में आपको क्या नुक्सान हुआ है, और आपको कंपनी से क्या आप क्या चाहते है या फिर आप जो भी दावा कर रहे है उसको स्पष्ट तो रूप लिखा होना चाहिए | 

Legal Notice किसी वकील के लेटरहेड पर लिखा होना चाहिए, जिसमे आपके और वकील के हस्ताक्षर भी होने चाहिए |

Legal Notice में आपने विषय में जानकारी, और किस प्रकार के लेन देन में आपको नुक्सान हुआ उसको जरूर लिखे | 

Legal Notice को आपको पोस्ट के माध्यम से कंपनी के पते और ईमेल पर भेज सकते है | 

आप Legal Notice कंपनी को भेजने के लिए आप Voxya online consumer complaints forum की मदद भी ले सकते है जो उपभोक्ता शिकायतों को दूर करने में उपभोक्ताओं की मदद करता है |  


Looking For Solution Of A Consumer Complaint, Then


No comments:

Post a Comment