Wednesday, 25 December 2019

How To Send Legal Notice To Company? (जानिए कंपनी को लीगल नोटिस कैसे भेज सकते है?)

legal notice

यदि किसी कंपनी ने या सर्विस प्रोवाइडर ने आपको वो सेवाएं या प्रोडक्ट नहीं दिए है जिसका कंपनी और सर्विस प्रोवाइडर ने आपसे वादा किया था, तब आप कंपनी या सर्विस प्रोवाइडर या फिर निर्माता या सेलर को आप लीगल नोटिस (Legal Notice) भेज सकते है |

लीगल नोटिस (Legal Notice) भेजने से पहले आपको कंपनी या सर्विस प्रोवाइडर को इतना समय देना चाहिए जिससे वो आपकी समस्या का समाधान कर सके या फिर अपनी गलती को सुधार सके |    

यदि कंपनी या सर्विस प्रोवाइडर ने अपनी गलती को सुधार लिया है या फिर आपकी समस्या को दूर कर दी है तब आपको लीगल नोटिस (Legal Notice) नहीं भेजनी चाहिए | लेकिन कंपनी आपकी समस्या पर ध्यान नहीं देती है या फिर आपको जो समाधान दिया गया है उससे आप संतुष्ट नहीं है तो आप कंपनी या सर्विस प्रोवाइडर को लीगल नोटस भेज सकते है |   

कंपनी या फिर आप सर्विस प्रोवाइडर को लीगल नोटिस (Legal Notice) भेजने जा रहे है तो आपको नोटिस में अपने दावे को स्पष्ट रूप से लिखना होता है, जिसको आप Consumer Court में भी ले जा सकते है | 

लीगल नोटिस (Legal Notice) किसी के lawyer के लेटरहेड पर लिखा होना चाहिए| लीगल नोटिस (Legal Notice) पर आपका (consumer) का और lawyer दोनों के signature होने चाहिए | 


आप अपनी समस्या से सम्बंधित सभी दस्तावेजों को संलग्न करना चाहिए और आप किसी तरह से परेशानी का सामना करना पड़ा उसको भी लीगल नोटिस (Legal Notice) में लिखना चाहिए | 

आप लीगल नोटिस (Legal Notice) को डाक या ईमेल के माध्यम से भेज सकते है |

आगरा आपके के साथ किसी प्रकार का फ्रॉड हो गया है और आप अपनी consumer  complaint का समाधान प्राप्त करना चाहते है | तो आप अपनी consumer complaint  को Voxya online consumer complaint forum पर दर्ज कर सकते है | 

Voxya online consumer forum ने कई उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया है आप भी अपनी शिकायत को दर्ज करके समस्या का समाधान प्रपात कर सकते है | 
Voxya कंपनी और सर्विस प्रोवाइडर को Legal Notice भेजती है और Consumer Court में केस दर्ज करने के लिए केस को तैयार भी करती है |   

अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए क्लिक करे: File A Complaint Now! 

No comments:

Post a Comment