Wednesday 26 February 2020

कंस्यूमर केस में मुवावजे के दवा करने के लिए लीगल नोटिस कैसे भेजे करे | (How to send legal notice to claim compensation in Hindi?)

legal notice online

आजकल consumer complaints लगातार बढ़ती जा रही है | जिसके कारण उपभोक्ताओं के लिए न्याय के लिए भटकना पड़ता है | यदि आप भी किसी तरह के consumer fraud और online fraud के शिकार हुए है तो आप consumer forum या consumer court में अपनी complaint file करके अपनी उपभोक्ता शिकायत का निवारण प्राप्त कर सकते है | 

लेकिन consumer forum या consumer court में शिकायत मुआवजा प्राप्त करना चाहते है तो आपको उससे पहले legal notice भेजना अनिवार्य होता है | 

जानते है, कंस्यूमर केस में मुवावजे के दवा करने के लिए लीगल नोटिस कैसे भेजे?

  • अगर आपको वो उत्पाद और सेवाएं नहीं मिलती है जिसका कंपनी ने वादा किया था, तो आप legal notice भेज सकते है |
  • लीगल नोटिस (Legal Notice) भेजने से पहले आपको गलती सुधारने के लिए पर्याप्त समय देना जरुरी है |
  • यदि कंपनी ने गलती को ठीक से नहीं सुधारा है, तो भी आप कानूनी नोटिस (Legal Notice) भेज सकते हैं।
  • आप स्पष्ट रूप से नोटिस में अपने दावे को लिख सकते है, जब तक आप consumer case को consumer court में नहीं ले जा रहे है |
  • लीगल नोटिस (Legal Notice) lawyer के letterhead पर लिखा होना चाहिए | जिसमे आपके हस्ताक्षर के साथ साथ lawyer के भी हस्ताक्षर होने चाहिए |
  • आपकी लीगल नोटिस (Legal Notice) में आपके विषय में और लेन देन के विषय में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए |
  • लीगल नोटिस (Legal Notice) को आप रजिस्टर्ड पोस्ट या फिर ईमेल के माध्यम से कंपनी को भेज सकते है | 

अगर आपको लीगल नोटिस के विषय में अधिक जानकारी चाहिए तो आप वकील से बात करके (Talk To A Lawyer) इसके विषय में जानकारी ले सकते है | 




अगर आपके पास समय का आभाव है या फिर आप किसी प्रकार का तनाव अपने केस को लेकर नहीं चाहते है तो आप अपनी शिकायत को Voxya online consumer forum पर दर्ज करके अपनी उपभोक्ता शिकायत को दूर कर सकते है | यह कंपनी को लीगल नोटिस भेजती है और आपके केस को तैयार करती है जिसके बाद आप अपने केस को Consumer Court में दर्ज करके केस लड़ सकते है |  


An inspiring success story a girl, complaint resolved against Online Food Delivery company at Voxya.com

No comments:

Post a Comment