इसके बाद गगनजोत नाम के एयरटेल प्रतिनिधि (Airtel executive) ने पूजा से बात की| एयरटेल (Airtel) के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर एयरटेल की काफी आलोचना की जा रही है |
कई ट्वीटर उसेर्स ने एयरटेल (Airtel) पर सवाल भी उठाये है | वही मामला सोशल मीडिया (social media) पर तूल पकड़ने के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उम्र अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने अड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया है | जिसमे उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मेने पूरी बात चीत पड़ी और मैं अपना नंबर पोर्ट करवा रहा हूँ| साथ ही में एयरटेल dth कनेक्शन (Airtel Dth Conection) को भी बंद करवा रहा हूँ |
वही एयरटेल (Airtel) ने इस मामले में सफाई देते हुए कहां कि इसे मजहब दिवंग न दिया जाये | एयरटेल (Airtel) का कहना है किसी भी उपभोक्ता और कर्मचारी के साथ जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती है |
अगर आपके पास किसी भी कंपनी के खिलाफ कोई भी शिकयत (complaint) है तो आप अपनी उपभोकता शिकयत को Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर कंप्लेंट फोरम (online consumer complaint forum) पर दर्ज करके अपनी समस्या का जल्द से जल्द निपटारा करे | Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) उपभोक्ता संरक्ष्रण (consumer protection) में जनहित मे जारी |
अगर आपके पास किसी भी कंपनी के खिलाफ कोई भी शिकयत (complaint) है तो आप अपनी उपभोकता शिकयत को Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर कंप्लेंट फोरम (online consumer complaint forum) पर दर्ज करके अपनी समस्या का जल्द से जल्द निपटारा करे | Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) उपभोक्ता संरक्ष्रण (consumer protection) में जनहित मे जारी |
Content source: MFYNews Video
No comments:
Post a Comment