Tuesday, 26 June 2018

मुसलमानों ने शुरू किया Airtel का बहिष्कार, एयरटेल को देनी पड़ी सफाई (Muslims starts boycott of Airtel, Clarification is given by Airtel India)


टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Telecom Company Airtel) को हिन्दू महिला की प्रतिनिधि की मांग स्वीकार करना, भारी पड़ गया|  दरअसल मोबाइल सर्विस (Mobile Service) को प्रदान करने वाला एयरटेल (Airtel) पर अपने कर्मचारी से भेदभाव करने का आरोप लगा है | कंपनी पर अरूप है कि कस्टमर (Customer) द्वारा मुस्लिम कर्मचारी (Muslim Employee) से बात से इंकार के बाद कंपनी ने उसे दूसरा कर्मचारी उपलब्ध कराया| जानकारी में मुताबिक पूजा सिंह नाम की एक ग्राहक (customer) ने ट्वीटर के जरिये एयरटेल dth (Airtel dth) के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की थी | इस पर जब कंपनी के एक ग्राहक सेवा प्रतिनिधि (customer care executive) ने उत्तर दिया | तो उन्होंने यह कह क्र बात करने से माना कर दिया कि वह मुस्लमान है | इस प्रतिनिधि को ट्वीट करते हुए पूजा ने कहा कि प्रिये शोहैब तुम एक मुस्लिम हो इसलिए हमे तुम्हारे काम करने के सिद्धांतो पर यकीन नहीं है | शायद पुराने ग्राहक सेवा का मतलब कुछ और हो पर मेरी यही अपील है मुझसे बात करने के लिए कोई हिन्दू प्रतिनिधि आये | धन्यवाद | 




इसके बाद गगनजोत नाम के एयरटेल प्रतिनिधि (Airtel executive) ने पूजा से बात की|  एयरटेल (Airtel) के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर एयरटेल की काफी आलोचना की जा रही है | 


कई ट्वीटर उसेर्स ने एयरटेल (Airtel) पर सवाल भी उठाये है | वही मामला सोशल मीडिया (social media) पर तूल पकड़ने के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उम्र अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने अड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया है | जिसमे उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मेने पूरी बात चीत पड़ी और मैं अपना नंबर पोर्ट करवा रहा हूँ|  साथ ही में एयरटेल dth कनेक्शन (Airtel Dth Conection) को भी बंद करवा रहा हूँ | 

वही एयरटेल (Airtel) ने इस मामले में सफाई देते हुए कहां कि इसे मजहब दिवंग न दिया जाये | एयरटेल (Airtel) का कहना है किसी भी उपभोक्ता और कर्मचारी के साथ जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती है |

अगर आपके पास किसी भी कंपनी के खिलाफ कोई भी शिकयत (complaint) है तो आप अपनी उपभोकता शिकयत को Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर कंप्लेंट फोरम (online consumer complaint forum) पर दर्ज करके अपनी समस्या का जल्द से जल्द निपटारा करे | Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) उपभोक्ता संरक्ष्रण (consumer protection) में जनहित मे जारी |

Content source: MFYNews Video

   

No comments:

Post a Comment