बहुत ही मजेदार उपभोक्ता शिकायत (Consumer Complaints) जो इस कंपनी के साथ उभर के सामने आयी थी |
जी हां, यह रेड बुल (Red Bull) एक सॉफ्ट कफ्फैनटेड ड्रिंक्स कंपनी है | जिसका स्लोगन है "RED BULL GIVES YOU WINGS (रेड बुल आपको पंख देता है)" |
अगस्त 2014 में, बेंजामिन करैथेर्स, जो फ़िज़्ज़ी पीने के एक नियमित उपभोक्ता रहे है उन्होंने ये दावा किया कि वो दस वर्ष से रेड बुल (Red Bull) को पी रहे है पर उन्हें कोई भी पंख अभी तक नहीं आये है | यह अपील काफी हास्यास्पद लगता है लेकिन वह वास्तव में मतलब पीने से है यह न तो कोई शारीरिक और न ही कोई बौद्धिक विकास प्रदान करता है |
इस मुक़दमे पर याचना करते हुए कहां कि 2002 से RedBull को पीने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को 10 डॉलर का भुगतान किया जाये |
इस मुकदमे के बाद में कुछ ऐसा हुआ जिसका किसी को भरोसा भी नहीं था, सबसे मजेदार यह था कि REDBULL कंपनी ने अपने स्लोगन को बदल दिया |
जब लोगो ने नोटिस किया तब पता चला कि RedBull ने अपने स्लोगन कि "wings" की स्पेलिंग को "Wiiings" (जिसका डिक्शनरी (शब्द्कोश) में भी मतलब नहीं है | )
मजेदार उपभोक्ता शिकयत (consumer complaint) को पढ़ने के लिए धन्यवाद.....
Content source in English: $13m lawsuit proves Red Bull doesn't give you wings
हम ऐसी ही मजेदार उपभोक्ता शिकयतें (consumer complaints) आपके सामने लाते रहेंगे |
अगर आपकी भी कोई उपभोक्ता शिकायत (consumer complaint) है तो आप अपनी शिकयत को Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर कंप्लेंट फोरम (online consumer complaint forum) पर दर्ज करके अपनी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर सकते है |
अगर आपको मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट अच्छे लगे तो प्लीज कम्मेंट जरूर करे |
No comments:
Post a Comment