Friday 21 September 2018

जानिए गैस सिलिंडर कि एक्सपायरी डेट क्या होती है और खुद को हो रही धोखेबाजी से बचाइए | (Know About Expiry Date of LPG Cylinder)

consumer forum online
एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) हमारे जीवन का अभिन्न अंग है | पिछले 20 साल में, टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल में जबरदस्त बदलाव हुए हैं | अतीत की कई बातें हमारे जीवन में गायब हो गए है जो कि तकनीकी उंनत विकल्प के नए सेट के द्वारा प्रतिस्थापित हो रही है | एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) भी उसी में से एक उद्धरण है जो आज सभी के घरो में इस्तेमाल हो रहा है | 
और आजकल लोगो के हरो तक गैस सिलिंडर गैस एजेंसी (Gas Agency) के द्वारा पहुंचाया जा रहा है |

क्या आपको पता है कि गैस सिलिंडर की एक्सपीरी डेट (Expiry Date Of Gas Cylinder) क्या होती है अगर नहीं तो जानते है इस ब्लॉग पोस्ट में :

एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की समाप्ति का उल्लेख सिलिंडर के तीन ऊपरी सहायक धातु स्ट्रिप्स पर लिखा होता है और उन स्ट्रिप्स ऊपर गोल रिंग होती है | 

आप फोटो में साफ़ साफ देख सकते है :

एक्सपायरी डेट में A से लेके D तक के साथ दो अंको के नंबर होते है  और वो दो अंक वर्ष के आखरी के होते है (जैसे 2013 में  केवल 13) | पूरे वर्ष निम्नलिखित सारणी के अनुसार 4 तिमाहियों में बाँटा जाता है | 


A = जनवरी से मार्च 

B = अप्रैल से जून 

C = जुलाई से सितम्बर 

D = अक्टूबर से दिसंबर


B.13 का मतलब अप्रैल 2013 में गैस एक्सपायरी हुई है, 3 से 6 महीने ग्रेस पीरियड होता है | इसलिए यह बहुत मुख्य है कि आप गैस कि डिलीवरी लेते समय आप गैस सिलिंडर को अच्छे से एक्सपायरी डेट चेक करे | 

लेकिन बहुत लोग बच ले है और एक्सपायरी डेट वाले गैस डिलीवर क्र देते क्योंकि एक्सपायरी डेट पेंट से आसानी से बदली जा सकती है |

डिटेल में जानने के लिए ये वीडियो जरूर देखे :



अगर आपके साथ किसी भी प्रकार कि धोखेबाजी किसी भी कंपनी या विक्रेता के द्वारा हुई है तो अपनी शिकयत Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (consumer forum) पर करके जल्द से जल्द अपनी समस्या का समाधान करे |



consumer complaint online


दिए गए विडियो को देखे और जाने कैसे वोक्सय कांसुमेर फोरम में शिकायत ( File Consumer Complaint ) दर्ज करे |



Must Watch Video - Voxya

No comments:

Post a Comment