Sunday, 30 December 2018

16 साल कंस्यूमर केस लड़ने के बाद अब वापस मिलेंगे 10 रुपये (After 16 Years Consumer Case Fight, Now Get Rs.10)

नई दिल्ली (New Delhi) : 2002 में 10 रुपये की कोल्ड ड्रिंक (cold drink) की बोतल खरीदी तो उसमे तो उसमे गुटखा पड़ा मिला | इस पर उपभोक्ता फोरम में केस (consumer case in consumer forum) दायर किया गया | एक वकील ने 16 साल तक केस लड़ा और अब उपभोक्ता फोरम (consumer forum) से फैसला आया | फोरम (Forum) ने कहा है कि उपभोक्ता को उसके 10 रुपये वापस किए जाएं | साथ ही 25 हजार रुपये बतौर केस खर्च अदा करना होगा | दिल्ली (Delhi) के पश्चिम बिहार के इंद्रा  एक्लेव निवासी अधिवक्ता ईश्वर कुमार मल्होत्रा ने उपभोक्ता फोरम (consumer forum) में याचिका दायर की थी | इसमें कहा कि उन्होंने जून 2002 में कोल्ड ड्रिंक की चार बोतल खरीदी थी | जब घर आये तो देखा कि एक बोतल में गुटखा पड़ा था | इसकी शिकायत (complain) दुकानदार से की गई | दुकानदार से जवाब मिला कि उसका काम सिर्फ बेचने का है, वह शीतल पेय को बनाता नहीं है | इसके बाद कोल्ड ड्रिंक कंपनी (cold drink company) को उपभोक्ता शिकायत (consumer complaint) दी गयी | कंपनी के नुमाइंदे ने उनके घर आकर बोतल का निरक्षण किया |
content source following image
जरूर देखे वीडियो




Voxya ने किया  कई उपभोक्ता शिकायतों का निपटारा जानने के लिए देखिये वीडियो | (File a complaint online at Voxya to resolve consumer complaint quickly.)





अगर आपकी कोई उपभोक्ता शिकायत (consumer complaint) है और आप उसका निपटारा चाहते है तो
अपनी शिकायत Voxya पर तुरंत दर्ज करे :-


consumer complaint online

No comments:

Post a Comment