Monday 8 April 2019

आप अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन F.I.R. कैसे दर्ज करे? (How you can file F.I.R. online from your smartphone in Hindi?)

अगर कभी आपका कोई सामान चोरी हो जाता है या खो जाता है तो हमे उसकी online F.I.R. file करनी पड़ती है | जिसके लिए या तो हम Police Station जाकर ऑफलाइन F.I.R. दर्ज कर सकते है या फिर हम घर बैठ कर भी smartphone से online F.I.R. दर्ज कर सकते है | 

Step By Step जानते है की Online F.I.R. Smartphone से कैसे दर्ज करे | 

F.I.R का क्या होता है? (What is F.I.R.)

F.I.R का मतलब होता है First Information Report. यानि हमारे साथ जब भी कोई घटना घटती है जैसे कि कार का चोरी हो जाना, स्मार्टफोन का चोरी हो जाता है तो इन चीजों को हम थाने में जाकर पुलिस को बताते है तो इसी को F.I.R कहते है | 


F.I.R क्यों दर्ज करानी चाहिए? (Why should you file F.I. R?)

जब भी हमारा कोई सामान चोरी होता है या फिर खो जाता है और इसके बाद वह किसी तरह के क्राइम में उपयोग हो सकता है | तो अगर आपने उसे F.I.R. करवा दी है तो फिर उसका आप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है | लेकिन अगर आपने उसकी F.I.R. दर्ज नहीं करवाई होती है तो उसका आप पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ता है | उदहारण के लिए आपकी कोई कार थी जो चोरी हो गयी है या खो गयी है और आपने उसकी F.I.R. दर्ज नहीं करवाई है | तो अगर वह कार किसी क्राइम में इस्तेमाल की जाती है तो आप पर भी उसका प्रभाव पड़ेगा | आपको भी थाने में बुलाया जायेगा और आपको कस्टडी में भी रखा जा सकता है और यह भी संभव है की पुलिस आपकी पिटाई भी कर सकती है |  लेकिन अगर आप उनको F.I.R. की कॉपी दिखा देते है तो उसका आप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा |
  
F.I.R. दर्ज करवाने के दो रास्ते होते है |
  • आप किसी भी पुलिस स्टेशन पर जा कर offline F.I.R. file करवा सकते है|
  • आप हर से भी online F.I.R. file करवा सकते है |


ऑनलाइन F.I.R. कैसे दर्ज करे? (How to file online F.I.R.?)

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर Google chrome browser खोलना है | 
उसके बाद आपको सर्च करना होता है "Online F.I.R. + City Name" अगर आपने सर्च किया है "Online F.I.R. Delhi" तो आपको सबसे पहले आपको ये वेबसाइट दिखेगी "http://www.delhipolice.nic.in/register.html" और आप सीधे http://www.delhipolice.nic.in/ पर जाकर भी देख सकते है | 

Voxya Consumer Forum


आप जब इसपर जायेंगे तो आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे आपको भरना होगा | 

आप इस फॉर्म को भर के, जमा करेंगे तो तो आपको एक PDF File मिल जाएगी और वही फाइल आपके ईमेल पर भी जाएगी | 

इस pdf फाइल में एक L.A.R. नंबर होता है जिसकी मदद से आप अपनी F.I.R. का स्टेटस भी प्राप्त कर सकते है |  



अगर आप अपनी उपभोक्ता शिकायत ऑनलाइन दर्ज (consumer complaint online file) करना चाहते है तो आप Voxya online complaint website पर शिकायत करे |



File Complaint Now!

No comments:

Post a Comment