आपको एक बात हमेशा याद रखनी है की जब भी आपको court से कोई काम पड़ता है तो उसके लिए आपको एक अच्छा Lawyer (वकील) ही चुनना चाहिए | अगर आपने किसी गलत Lawyer को चुन लिया तो आप यह जान लीजिये की आप नीचे lower court में हार गए तो आप हारते ही चले जायेंगे | इसलिए आपका पूरा ध्यान एक अच्छे वकील पर होना चाहिए |
एक अच्छा वकील कैसे चुने? (How to choose a good lawyer?)
सबसे पहले आपको अपने परिवार, और अपने दोस्तों से पता करना चाहिए | अगर ये आपका पहला मामला है और आपको वकील (Lawyer) के विषय बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है | तो आपको दोस्तों और परिवार वालो से पता करना चाहिए की क्या कभी उनका कोई मामला कोर्ट में गया है | अगर हुआ तो वो आपको सलाह दे सकते है | अगर कोई आपको बताता है की हाँ मेरा एक केस था तो आप अपने केस से उसके केस का अंतर जानना जरूरी है और यह भी जरूरी है कि वह किस तरह के केस देखता है क्योकि केस कई तरीके के होते है और हर वकील कि अपनी अलग अलग तरह के केस में महारत होती है जैसे Criminal Lawyer क्रिमिनल केस को देखता है, Revenue Lawyer जमीनी मामलो को देखता है, Civil Lawyer दूकान के मामले, घर के बटवारे के मामले, जबरदस्ती घर में कब्ज़ा करना आदि मामलो को देखता है, अगर अमला दुर्घटना का है Claimant Lawyer, अगर आपने कोई चीज खरीदी है उस में कोई विवाद हो या फिर उपभोक्ता शिकायत (consumer complaint) हो तो उसके लिए Consumer Lawyer होते है |
कुछ मामलो में विशेषज्ञ वकील (Specialist Lawyer) की जरुरत होती है लेकिन सभी मामलो में नहीं | कुछ केस में विशेषज्ञ ही चुनना होता है जैसे की Criminal Cases, Revenue cases आदि में | Civil Lawyer Criminal Lawyer हो सकता है, Family Court के मामले में वह criminal lawyer आराम से कर सकता है | लेकिन ज्यादतर आपको प्राथिमिकता देनी चाहिए Criminal Lawyer को, वैसे को कई क्षेत्र है लेकिन ज्यादतर आपको इन्ही से सामना करना पद सकता है |
पहले तो हमे अपने परिवार से पता किया उसे बाद हम जायेंगे court के पास जाकर लोगो का सुझाव लेंगे | वह पर कैंटीन होती है वह पर थोड़ी देर रुके और कुछ लोगो से बात करे और पता करे यहाँ पर Criminal Lawyer को अच्छे है | कुछ लोगो के नाम आपके कान में आएंगे | जिनमे से 2 से 3 नाम बताये जायेंगे जो सबसे अच्छे Criminal Lawyer होंगे | उन Lawyer से जाकर आपको मिलना है | आप उन तीनो लोगो से एक एक करके बात करे | बात करने के बाद आपको अनुमान हो जायेगा, कौन सा वकील आपके लिए ठीक है |
लेकिन आपने Criminal Case के लिए किसी और वकील को चुना तो आपके जीतने के मोके कम हो जायेंगे | आप उन तीनो में से किसी एक को चुन सकते है |
अगर आप Consumer Case को Consumer Forum में जीतने लिए वकील की सहल चाहिए तो Voxya पर "Talk To Lawyer" पेज पर जाइये |
No comments:
Post a Comment