भारत सरकार ने भारत के विभिन्न तबकों को पेंशन का लाभ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री अटल योजना (Prime Minister Atal Yojana)का आगाज किया है | इस योजना की शुरुवात वर्ष 2015 के जून के महीने में की गयी थी |
इस योजना के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य देशवसियों को पेंशन की सुविधा प्रदान करना है | इस योजना के अंतर्गत देशवासियो को एक नई तरह से लाभ प्राप्त हो सकेगा, जिसके लिए वह अपने भविष्य के लिए पैसे जमा करके पेंशन प्राप्त कर सकेंगे |
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना क्या है ? (What is Pradhan Mantri Atal Pension Yojna?)
यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलायी गयी है
योजना का लाभ उठाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What should be the eligibility to avail the benefit of the scheme?)
योजना का लाभ उठाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What should be the eligibility to avail the benefit of the scheme?)
- इस योजना का लाभ कोई भी भारतवासी उठा सकता है, हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ मापदंड भी रखे है, जिसे इस योजना का लाभ उठाने के लिए मानना आवश्यक है इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है |
- इस योजना के अंतर्गत सरकार ने अधिकतम आयु 40 वर्ष की रखी है, अतः 40 वर्ष से अधिक लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है |
- इस योजना के लिए आवेदक का बैंक में अकाउंट होना अतिआवश्यक है, जो कि उसके आधार से संलग्न हो | आवेदक का अपना पंजीकृत बैंक अकाउंट होना भी अति आवश्यक है |
कितनी पेंशन प्राप्त हो सकती है? (How much pension can be received ?)
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 1 हज़ार से से लेकर 5 हज़ार तक की पेंशन प्राप्त होंगी | यह पेंशन लाभार्थी को 60 वर्ष पुरे होने के बाद ही प्राप्त होगा |
अटल पेंशन योजना के लाभ? (Benefits of Atal Pension Yojana?)
- इस योजना के अंतर्गत अपना नामांकन कराने वाले लोगो को कई तरह के लाभ प्राप्त हो सकेंगे | इस योजना का लाभ गरीबो और उन लोगो को प्राप्त हो सकेगा, जो किसी निजी फर्म में कार्य करते है | इस योजना के अंतर्गत अपने नियोजित भविष्य के लिए लोग पैसे जमा कर सकेंगे |
- इस स्कीम के अंतर्गत 60 वर्ष के बाद लोगो को उनका जमा किया हुआ पैसा पेंशन के रूप में मिलेगा |
- इस योजना में लोग महज 18 वर्ष से ही पैसे जमा कर सकेंगे | अतः इसकी आयु सीमा बहुत जल्द शुरू हो जाती है | जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अनपे भविष्य के लिए पैसे जमा कर सकता है |
योजना के अंतर्गत सरकार और आवेदक का योगदान (Government and applicant's contribution under the scheme)
- इस योजना का सारा दारोमदार सरकार के ऊपर है किन्तु इसके बाद भी आवेदकों की इस योजना में एक बहुत बड़ी भूमिका है | इस योजना में भारत सरकार वित्त मंत्रालय का योगदान है | पूरी योजना सरकार के PFRDA की देख रेख में चलायी जाएगी | इस योजना के अंतर्गत आवेदक को प्रति वर्ष 2000 रुपये से अधिक अपने योजना के कहते में जमा करनी होंगी |
- जिस पर सरकार की तरफ से शुरू के पांच वर्षो के लिए रुपये 1000 रुपये जमा प्राप्त हो सकेगी | यदि आप सालाना के तोर पर इस योजना के अंतर्गत रुपये 2000 से कम जमा करते है तो आपको सरकार की तरफ से आधा पैसा ही आपको लाभ के रूप में प्राप्त होगा |
- इस योजना में अंतर्गत आप अपने अकाउंट में वित्तीय वर्ष के भीतर आप पैसे जमा कर सकते है |
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक को यह चोट नहीं होंगी की वह जब चाहे तो योजना के खाते से पैसे निकाल ले |
- अगर खातेधारक की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो उसके जीवनसाथी को इस योजना का लाभ मिलेगा जिसके लिए, बैंक मैनेजर से बात करनी होंगी | अगर पति पत्नी दोनों की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो उसका पैसा नोमनी को प्राप्त होगा |
- अगर कोई जमाकर्ता देय डेट के अंदर पैसे जमा नहीं करता है तो उसको पेनलिटी देनी होंगी |
अगर आप किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत (consumer complaint) है और उसका निवारण जल्द से जल्द पाना चाहते है तो अपनी उपभोक्ता शिकायत को Voxya online consumer complaint forum पर दर्ज करना न भूले |
Are you looking for a solution of consumer complaints then
File a Complaint Now!
No comments:
Post a Comment