नोएडा (Noida): एक ठग ने पत्रकर से वेबसाइट (website) बनाने के लिए 8 हज़ार रुपये ठग लिए | वेबसाइट नहीं बनने पर जब पत्रकार ने युवक से पैसे मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी | पीड़ित ने फेज III थाने में शिकायत दर्ज (complaint file) की है |
पुलिस को दी शिकायत (complaint) में विकास ने बताया कि वह दिल्ली के आरटीओ स्थित एक मीडिया संस्थान में नौकरी करते है | वह सेक्टर-120 में परिवार के साथ रहते है | वह अपनी वेक वेबसाइट पोर्टल बनाने के लिए योजना बना रहे है | उन्होंने पोर्टल कि वेबसाइट (website portal) बनाने के लिए सेक्टर-63 स्थित नितिन कुमार से संपर्क किया | नितिन ने 12 अगस्त को उससे 8 हज़ार रुपये ले लिए | कुछ दिनों तक नितिन टालमटोल करता रहा | जब विकास ने पैसे मांगे तो आरोपी ने जान से मारने कि धमकी दी |
content source following image |
अपनी उपभोक्ता शिकायतों (consumer complaints) को दर्ज करने ने लिए दिए गए लिंक को क्लिक करे :
यह एक online consumer complaint forum है जो आपकी शिकायतों को सुनता है और शिकायतों को दूर करने में आपकी सहायता भी करता है |
Voxya an online consumer complaint forum
for quick solution of complaints.
No comments:
Post a Comment