बेटी की शादी की चिंता हर माँ बाप उसके जन्म से ही होने लगती है | इसके लिए कई माँ बाप अपनी जरूरतों को पूरा न करके अपनी बेटी के लिए पैसे बचाते है | ताकि बेटी की शादी में किसी तरह की कोई कमी न हो | इतना ही नहीं बेटी की शादी को लेकर माँ बाप की चिंताए खर्च से भी शुरू हो जाती है | अगर आप बेटी की शादी की चिंता करते है या कर रहे है तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है |
देश के सबसे बड़े सरकारी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) आपके लिए एक खास स्कीम निकाली है | जिसके लिए आप अपनी बेटी की शादी के लिए एक अच्छी खासी रकम जुटा सकते है | LIC की इस पॉलिसी के तहत आप बेटी की शादी के लिए 27 लाख रुपये तक जोड़ सकते है |
आपको इस स्कीम के तहत आपको रोज़ 121 रुपये के हिसाब से जमा करने होते है | तो 25 साल में आपको 27 लाख रुपये मिल जाते है | यह बात सच है कि बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए लोग उनके जन्म से ही बेहतर पॉलिसी या फिर investment plan लेना शुरू कर देते है | LIC की इस पॉलिसी का नाम कन्यदान योजना रखा है |
इस पॉलिसी में आपको करीब 3600 रुपये महीने देकर इस पॉलिसी को ले सकते है | इतना ही नहीं आप कम या ज्यादा पैसे महीने देकर भी इस प्लान को ले सकते है | आपके प्रीमियम के अनुसार आपको मिलने वाली राशि घट या बढ़ भी सकती है |
अपने बेटी के लिए आप इस पॉलिसी को 25 साल के लिए ले सकते है |
इस पॉलिसी के अनुसार आपको 22 साल तक आपको प्रीमियम देना होता है | उसके अलावा आपको 121 रुपये प्रतिदिन के अनुसार 3600 रुपये महीना की प्रीमियम भी देना होता है |
अगर किसी कारण से बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को कोई भी प्रीमियम नहीं देना होता है | वही बेटी की प्रीमियम के बचे साल के अनुसार हर साल एक लाख रुपये मिलते है | पॉलिसी पूरा होने पर नॉमिनी को 27,000 रुपये मिलते है और पॉलिसी की प्रीमियम के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती है |
पिता की किसी वजह से मृत्यु होने पर तत्काल 10 लाख रुपये मिल जाते है | अगर पिता की मृत्यु किसी दुर्घटना (accident) से होती है तो यह रकम आपको 20 लाख रुपये मिलती है |
इस पॉलिसी में शादी होने तक बिटिया की पढाई और खर्च के लिए हर साल एक लाख रुपये भी मिलते है | इसके साथ साथ ये पॉलिसी भी चलती रहती है |
कन्यादान योजना की अधिक जानकारी के लिए LIC की वेबसाइट पर जा कर आप प्राप्त कर सकते है |
अगर आपकी किसी Insurance Company के खिलाफ शिकायत है तो आप Voxya online consumer complaint website पर जा कर आप अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है |
nice
ReplyDeleteReally, I enjoy your site with effective and useful information on LIC Kanyadan policy 2019
ReplyDelete