Friday, 11 October 2019

How To File A Complaint in PG Portal? Voxya Consumer Forum ( जानिए PG Portal की शिकायत कैसे दर्ज करे |)

PG Portal

PG Portal Indian Government का एक official पोर्टल है जहां पर आप किसी भी authority या किसी भी डिपार्टमेंट की कोई भी शिकायत कर सकते है | 

जैसे कि आपका पासपोर्ट महीनो से फसा हुआ है और उसका स्टेटस पता नहीं चल रहा है | तो आप उसकी शिकायत कर सकते है |  

अगर पुलिस आपसे पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पैसे मांग रही है और आपने पैसे नहीं दिए है जिसकी वजह से आपका  पासपोर्ट फसा हुआ है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते है |   

किसी Bank से सम्बंधित शिकायत है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते है | 

पुलिस स्टेशन से सम्बंधित कोई समस्या है तो उसकी शिकायत कर सकते है | जैसे पुलिस ने आपकी FIR दर्ज करने से मना कर दिया हो या कोई अन्य समस्या हो | 

PG Portal पर किसी भी दर्ज शिकायत (File Complaint) को दूर करने के लिया 3 महीने का समय लिया जाता है लेकिन 3  से 4  दिनों के भीतर आपकी शिकायत को स्वीकार कर लिया जाता है और 15 दिनों के भीतर आपकी शिकायत पर कार्यवाई शुरू कर दी जाती है | लेकिन जो अधिकतम समय है वो है 3  महीने का जिसके अंदर आपकी शिकायत को कार्यवाई किया जाता है | 

PG Portal पर complaint करने के लिए आपको PG Portal की वेबसाइट पर जाना होगा | https://pgportal.gov.in/

यह एक Centralized Public Grievance Redress And Monitoring System है जहां पर आप किसी authority या department के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते है | 


इसमें शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको PG Portal पर रजिस्टर करना होगा | 

रजिस्टर करने के लिए दिए गए लिंक पर जाये : http://pgportal.gov.in/Registration  

उसके बाद आपको शिकायत दर्ज करनी है | PG portal पर complaint करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे : https://pgportal.gov.in/Home/LodgeGrievance

अपनी complaint का स्टेटस जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे : https://pgportal.gov.in/Status

PG Portal पर शिकायत दर्ज (Complaint File) नहीं कर सकते है |
  • जो समस्या कोर्ट में उसकी शिकायत आप PG Portal पर नहीं कर सकते है |
  • व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याएं सम्बन्धी शिकायते नहीं कर सकते है |
  • RTI सम्बंधित शिकायते | 
  • ऐसी शिकायत जो देश की अखंडता और दूसरे देश के सम्बन्धो को प्रभावित करे | 
  • और किसी भी प्रकार की सलाह इस पोर्टल पर जा कर नहीं दे सकते है |


अगर आपकी उपभोकता सम्बन्धी कोई भी शिकायत तो अपनी शिकायत को Voxya online consumer complaint forum पर दर्ज करे |


No comments:

Post a Comment