नए तरह के Fraud निकल के आ रहे है सामने, आपको अब रहना होगा काफी सतर्क, आपके दोस्त के फेसबुक आईडी से आ सकते मैसेज है |
जी हाँ, अगर आप फेसबुक चलाते है तो थोड़ा सा होना होगा सतर्क क्योकि कही कोई आपकी आईडी हैक भी कर सकता है |
हालहीं, में एक दोस्त को दूसरे दोस्त को मैसेज करता है फेसबुक पर, कि उसको पैसे की तुरंत जरुरत है क्योकि कोई उसका खास व्यक्ति Hospital में है, जसिके लिए उसे पैसे की तत्काल जरुरत है, और सुबह वो वापस कर देगा |
इस तरह के कई केस सामने आये है |
दिए गए फेसबुक मैसेज को ध्यान से पढ़िए:
Case 1:
Case 1:
इसमें एक दोस्त अपने दोस्त को कहता है की मेरी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके लिए उसे कुछ पैसे को जरुरत है, यही पर वो फस जाता है, क्योकि जो पैसे की मांग कर रहा है उसके कोई बेटी नहीं है, सिर्फ बेटे है | पूछने पर वो कहता है कि मेरी भाई कि बेटी है | जिसके पास मैसेज आ रहे थे, जब उन्होंने फ़ोन से अपने दोस्त से बात कि क्या हुआ, कहा भर्ती है तो पता चलता है वो अपने घर पर है और कोई भी घटना नहीं हुई है |
इसी तरह की एक घटना फिर से होती है, जिसमे उनने दोस्त फिर उनके दोस्त 20,000 रुपये मांगते है, और फोटो भी देखते है, लेकिन जब सत्यापन किया जाता है तो उस तरह की कोई घटना नहीं होती है और उन सभी का यही कहना होता है कि ये मैसेज उन्होंने नहीं किये है |
अगर आपकी उपभोक्ता सम्बन्धी शिकायत है तो अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए क्लिक करे: - File Consumer Complaint Now!
अगर आपकी उपभोक्ता सम्बन्धी शिकायत है तो अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए क्लिक करे: - File Consumer Complaint Now!
Get Refund, Replacement & Damages Using Voxya.com - Online Consumer Forum
No comments:
Post a Comment