Friday, 6 March 2020

आरबीआई की रोक, यस बैंक में 50 हज़ार से जयादा की निकासी नहीं(YES Bank Crisis News in Hindi - RBI sets limit for Yes bank Consumers, they cannot withdraw amount more than Rs.50,000/- )

image source: the Indian express

Reserve Bank ने 5 मार्च को संकट में फंसे Yes Bank पर मौद्रिक सीमा लगा दी | इसके तहत खाताधारक अब Yes Bank से 50 हज़ार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकल सकेंगे | निकासी की यह सीमा 5 मार्च से 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी | इसके अलावा Central Bank ने Yes Bank निदेशक मंडल के अधिकारियो पर रोक लगाते हुए, एक महीने के लिए SBI के पूर्व डीएमडी और सीएफओ प्रशांत कुमार की प्रशासक के रूप में नियुक्ति भी कर दी है |  

RBI ने कहा, Yes Bank की एनपीए की समस्या और पूंजी जुटाने में उसकी अक्षमता को देखते हुए यह फैसला लेना पड़ा | RBI द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, यश बैंक में बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से एक महीने के दौरान 50 हज़ार रुपये से ज्यादा धनराशि नहीं निकाली जा सकेगी | इसके अलावा यदि किसी के यस बैंक एक से ज्यादा खाते है, तब भी 50 हज़ार की धनराशि से आधी राशि नहीं निकाली जा सकेगी | हालांकि, कुछ मामलो में छूट दी गई है |

इलाज शिक्षा के लिए छूट 

हालाँकि Central Bank ने इलाज और शिक्षा जैसे कार्यो के लिए रहत दी गई है | इसके तहत, अगर जमाकर्ता को अपने ऊपर निर्भर किसी व्यक्ति के इलाज या शिक्षा के उद्देश्य से पैसो की जरुरत होती है तो निकासी की सीमा में छूट दी जा सकती है | इसके साथ ही खाताधारक को किसी निर्भर व्यक्ति के विवाह या अन्य समारोह या किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से भी सीमा से ज्यादा पैसा निकलने की छूट दी जाएगी | 

सरकार ने बीमा कंपनी LIC से SBI के साथ मिलकर हिस्सेदारी खरीदने के लिए भी कहा है | LIC के पास पहले से यस बैंक को 8 फीसदी हिस्सेदारी है | कुछ हफ्ते पहले पहले यस बैंक को उबरने से जुडी अटकलों पर SBI चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा था, "उसे नाकाम नहीं होने दिया जायेगा |" अब यह सौदा पूरा होता है तो SBI के कंर्सोटियम को संचालन का जिम्मा मिलेगा |

content source: amarujala newspaper

अगर आपकी किसी बैंक के खिलाफ शिकायत है तो अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए क्लिक करे:-  File A Complaint Online Now!



Voxya.com, An Online Consumer Complaint Forum Trusted By 39,000+ Consumers.

No comments:

Post a Comment