Tuesday 3 March 2020

Supreme Court Judgment on Medical Negligence (कोर्ट ने कहा डॉक्टर की लापरवाही के लिए अस्पताल जिम्मेदार, अस्पताल को देना पड़ा 76,00,000 रुपये का मुआवजा)

Medical Negligence

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि Doctor को इलाज के दौरान पूरी तरह से सावधानी बरतनी होंगी, लेकिन अगर Doctor की तरफ से लापरवाही बरती गयी तो उसके लिए Hospital भी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा | 

National Consumer Disputes Redressal Commission के दिए गए एक आदेश के अनुसार Doctor के द्वारा इलाज में बरती गयी लापरवाही के लिए अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया था | उसी फैसले को ध्यान में रखते हुए जस्टिस उदय और जस्टिस इंदु की बेंच ने यह फैसला सुनाया था | 

यह मामला था, Maharaja Agrasen Hospital का, इस मामले में डॉक्टरों ने कथित रूप से pre-term baby के रेटिनोपैथी को अनिवार्य नहीं किया, जिसके कारण वह अंधा हो गया | Medical negligence पर बोलाम टेस्ट और अन्य फैसलों का हवाला देते हुए Court ने कहा कि Premature Baby की देखभाल के लिए बने उचित मानक के मुताबिक ROP की जाँच अनिवार्य है | 

Court ने आगे यह भी कहा कि एक डॉक्टर को अपने पेशे में होने वाले खतरे और जोखिम के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए और जो भी वो काम कर रहा है, उसमे उचित कौशल भी होना चाहिए | 

इसलिए Supreme Court ने  National Consumer Disputes Redressal Commission कि जाँच को बरकरार रखा और बेंच ने लड़के और उसकी माँ को 76,000 रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया | 

Court ने अपनी बातो में यह भी जोड़ते हुए कहा कि यह सामान्य बात है कि जब भी कोई मरीज Hospital में जाता है, तो वह Hospital की प्रतिष्ठा के आधार पर वहां जाता है और इस उम्मीद के साथ में जाता है कि अस्पताल के अधिकारियो के द्वारा उसकी उचित देखभाल की जाएगी | लेकिन अस्पताल अपने डॉक्टर के माध्यम से कोई लापरवाही करता है है तो उसकी जिम्मेदारी भी अस्पताल की होंगी |  

मेडिकल लापरवाही (Medical Negligence) में किन किन बातो को रखा जाये: -
  • किसी भी डॉक्टर का अपने मीरज का ध्यान रखना एक कानूनी कर्तव्य है |
  • इलाज में शामिल जोखिमों के बारे में मरीज को पूरी तरह से न बता पाना |
  • किसी भी डॉक्टर के द्वारा अपने मरीज को अज्ञात जोखिम की जानकारी न देना |
  • अगर जोखिम के विषय में पहले से पता होता है तो मरीज चोट खाने से बच जाता है |
  • ये सभी लापरवाही ही दावे को जन्म देती है | 


अगर आप भी किसी प्रकार की चिकित्सा लापरवाही का शिकार हुए है  या फिर आपसे डॉक्टर या अस्पताल इलाज के लिए अधिक राशि ले ली है, तो आप अपनी शिकायत को Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (Online Consumer Forum) पर दर्ज कर सकते है |

उपभोक्ता शिकायत दर्ज करने के लिए क्लिक करे:- File A Complaint Now!

Voxya Consumer Testimonials

Complaint resolved against online food delivery company



Complaint Resolved Against Online Shopping Store at Voxya.com


No comments:

Post a Comment