Friday 1 May 2020

What is Cyber Crime and How to complaint about Cyber Crime Online (साइबर क्राइम क्या है और इसकी शिकायत कैसे करे)

जब किसी क्राइम को करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है तो वह Cyber Crime के अंतर्गत आता है | 

साइबर क्राइम कितने प्रकार से हो सकते है?

ईमेल स्कैम और फ़िशिंग (Email Scam and Phishing): इसमें आपको ईमेल पर एक ऑफर मिलता है जिसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी देने को तैयार हो जाते है और आपके अकाउंट से पैसे कट जाते है | इस तरह के फ्रॉड ईमेल स्कैम और फ़िशिंग (Email Scam and Phishing) में आते है |

पहचान की चोरी (Identity Theft): अगर किसी ने आपके नाम और फोटो का इस्तेमाल करके किसी को कोई मैसेज या गलत तरीके से इस्तेमाल करता है, या कोई आपकी जानकारी जैसे की नाम, पता, फोटो, नंबर लेके कोई दूसरा सोशल मीडिया अकाउंट बना के अश्लील चीजे पोस्ट करता है तो पहचान की चोरी (Identity Theft)  के अंतर्गत आता है |

अश्लील सामग्री (Obscene Content): अगर आपको कोई अश्लील फोटो भेजता है, या आपको किसी प्रकार अश्लील वीडियो भेजता है तो आप उसके खिलाफ Cyber Crime की शिकायत दर्ज कर सकते है | 

ऑनलाइन घोटाला या धोखाधड़ी (Online Scam or Fraud): ऑनलाइन घोटाला या धोखाधड़ी (Online Scam or Fraud): फ़ोन और मैसेज पर मिलने वाले ऑफर जो आपको पहले कुछ रुपये जमा करने को कहे या बाद में किसी प्रकार की राशि की मांग करे वो सभी ऑनलाइन घोटाला या धोखाधड़ी (Online Scam or Fraud) के अंतर्गत आते है |


साइबर क्राइम की शिकायत कैसे करे? (How to complain about cyber crime?)

साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करेने के लिए आपको Cyber Crime की वेबसाइट National Cyber Crime Reporting Portal पर जाना होगा | जहां पर Cyber Crime की online complaint दर्ज कर सकते है | 

Cyber Crime की शिकायत दर्ज करने के लिए आपको File A Complaint लिंक पर क्लिक करिये | 

यहाँ पर अआप्को दो विकल्प मिलेंगे:
  1.  Report Cyber Crime Related to Women/Child

  2. Report Other Cyber Crime

शिकायत को दर्ज करते समय आप अपनी पहचान छिपा भी सकते है | अगर आप अपनी पहचान को नहीं छिपाना चाहते है तो उसका भी विकल्प दिया हुआ है |


अगर आपकी किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत है तो शिकायत दर्ज करने के लिए क्लिक करे:- File A Complaint

No comments:

Post a Comment