Tuesday, 2 June 2020

Online Legal Advice Consultation in India (भारत में ऑनलाइन कानूनी सलाह परामर्श काफी आसान)

Legal Consulation

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे भारत देश में लॉकडाउन है, जिससे सभी लोग अपने घरो में ही है | लेकिन इस अभूतपूर्व स्थिति के कारण हमारे आसपास कई कानूनी जटिलताएं उभर कर आ रही हैं, लॉकडाउन के कारण हमारे हमारे आस आप Legal Consultation के लिए को भी Legal Expert इस समय नहीं मिल रहा है | इस दौरान सैलरी से सम्बंधित शिकायते, travel agent के खिलाफ शिकायते, internet service provider के खिलाफ शिकायते, और ecommerce ऑनलाइन डिलीवरी के खिलाफ शिकायतों में काफी वृद्धि हुई है | इन समस्याओ के हल के लिए उपभोक्ता निरंतर प्रयास कर रहा है, लेकिन समस्या हल या फिर कोई उचित सुझाव नहीं प्राप्त हो पाmm रहा है |

अगर आप भी ऐसे ही उपभोक्ता है जो लॉकडाउन में Legal Consultation के legal expert को ढूढ़ रहे है तो आपके लिए एक ऐसा online platform है जिसके माध्यम से न केवल आप अपनी उभोक्ता शिकयत के लिए हल प्राप्त कर सकते है बल्कि आप अपनी शिकायत को दूर करने के लिए शिकायत को दर्ज भी कर सकते है | 

India के इस online legal consultation की सुविधा को देने वाले प्लेटफार्म का नाम है, Voxya.com, जो आपको legal consultation बहुत जहि कम कीमत में आसानी से प्रदान करता है | हलांकि यह एक online consumer complaint platform है जिसमे उपभोक्ताओं की शिकायतों का निदान किया जाता है, लेकिन इस एक अलग भाग Online Legal Advice Consultation का है, जिसमे किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता आपको प्रदान की जाती है और आप केस से सम्बंधित lawyer से आपका संपर्क कराया जाता है | इस में आप 389/- रुपये का भुगतान करके 10 मिनट तक, और 499/- रुपये का भुगतान करके 20 मिनट तक वकील से बात कर सकते है | इस सेशन के दौरान आपके सभी question के answer मिलेंगे और आपकी सभी doubts का समाधान किया जायेगा |  सिर्फ voxya ही नहीं, ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो आपको सुविधा प्रदान करते है लेकिन उनकी फीस voxya के तुलना में काफी अधिक है | 

उपभोक्ता सम्बंधित समस्याओ के लिए Lawyer से बात करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करे: - Talk To Lawyer



अगर आपको company या seller के द्वारा कोई हानि हुई है और आप company या seller को Legal notice भेजने में या फिर consumer court में case दर्ज करने के लिए case तैयार करवाना चाहते है तो अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: -  File a Complaint Now!

No comments:

Post a Comment