काफी सारे कानून ऐसे है जिनके बारे में 90% लोगो को पता नहीं होता है | पब्लिक को इसके बारे में तब पता चलता है जब कोई उन्हें बताता है, या फिर जब वो उस कानून को तोड़ चुके होते है और चालान उनके हाँथ में होता है |
मैं आपको 9 ऐसे नियम के बारे में बताने जा रही हूँ, जिनके बारे में आपको पता होना ही चाहिए |
1. किसी भी अनजान आदमी को अपनी प्राइवेट गाड़ी में लिफ्ट देना गैर-कानूनी है | जिसपर आपके ऊपर चालान हो सकता है | ऐसा कई बार होता है कि आप कही जा रहे होते है या कही से आ रहे होते है तो कोई अनजान व्यक्ति आपसे लिफ्ट मांगता है और आप उसको लिफ्ट दे देता है | लेकिन किसी अनजान व्यक्ति को lift देना एक क्राइम है जिसमे Motor Vehicle Act की धारा 66/ 192 के तहत आपको रुपये 5000/- तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है | कानून यह मानता है कि अगर आप किसी भी अनजान व्यक्ति को गाड़ी में बैठाते है, तो आप उससे पैसे ले रहे है और किसी को पैसे लेकर के गाड़ी में बैठाना यह एक कमर्शियल कार्य है | कमर्शियल कार्य के लिए अलग से लाइसेंस लेना पड़ता है उसे कहते है कमर्शियल लाइसेंस जो आपके पास न होने पर चालान भरना पड़ सकता है |
2. सीआरपीसी सेक्शन 41D के तहत अगर किसी मामले में आपको गिरफ्तार किया गया है और पुलिस आपसे पूछताछ करना चाहती है तो आप अपने वकील के आने की प्रतीक्षा क्र सकते है और पुलिस को कुछ कहने और बताने की जरूरत नहीं है | यह आपका अधिकार है |
3. अगर आप किसी मामले में FIR लिखवाने के लिए जाते है तो पुलिस को FIR लिखना जरूरी है | अगर पुलिस FIR लिखने से माना करती है या टाल देती है तो आप CRPC Section 163(3) के अनुसार डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से शिकायत (complaint) कर सकते है | वो उन्हें FIR दर्ज करने का आदेश देगा | डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट 24 घंटे 7 दिन मौजूद रहते है क्योकि मजिस्ट्रेट की शनिवार और रविवार को छुट्टी नहीं होती है |
4. सीआरपीसी सेक्शन 50(1) के तहत अगर आपको गिरफ्तार किया जा रहा है तो आप वारंट देखने के लिए बोल सकते है | पुलिस आपको अगर वारंट नहीं दिखाती है तो आप यह पूछ सकते है कि आपके ऊपर क्या चार्ज लगाया गया है | हालांकि हर बार वारंट जरूरी नहीं होता है क्योकि जो संज्ञेय अपराध (cognisable offence) उसमे पुलिस आपको बिना किसी वारंट के गिरफ्तार कर सकती है | जैसे कि आप शराब पी कर गाड़ी चलाते है या फिर आप कोई संगीन अपराध करते है जैसे कि मर्डर या बलात्कार तो इसमें पुलिस आपको बिना किसी वारंट के गिरफ्तार कर सकती है |
5. Live-in-relationship अवैध नहीं है | यही एक लड़का और लड़की जो बालिग है अगर बिना शादी के एक दूसरे के साथ रहते है तो इसको Live-in-relationship कहा जाता है | Supreme Court Live-in-रिलेशनशिप को शादी के बराबर मानता है | पार्टनर को छोड़ने पर maintenance और alimony (निर्वाह निधि) देना पड़ेगा | Domestic violence के नियम भी मान्य है |
6. The Sarais Act 1867 Section 7(2) के तहत आप किसी भी होटल में मुफ्त में पानी पी सकते है और वाशरूम का प्रयोग कर सकते है | होटल चाहे कितने भी स्टार को क्यों ना हो वो माना नहीं कर सकते है |
7. Dentist Act 1948 के Section 49 के अनुसार सड़क दन्त चिकित्सा भारत में गैर कानूनी है | इसी तरह सड़क के किनारे कान साफ़ करवाना भी गैर कानूनी है |
8. Indian Treasure Trove Act 1878 के अनुसार, किसी भी प्रकार का खजाना आप पाते है, उसका मूल्य 10 रुपये तक है तो आप रख सकते है लेकिन यदि उससे ज्यादा मूल्यावान है तो आपको official sources को सूचित करना होगा |
9. Aircraft Act 1934 Section 2 के मुताबिक आप पतंग नहीं उड़ा सकते है | पतंग या बैलन उड़ाने के लिए आपको लइसेंस लेना पड़ेगा | इस नियम के तहत आप दोषी पाए गए तो आपको 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है | इस कानून को खतम करने के लिए कई लोगो ने खत लिखे है पर अभी तक ये कानून नहीं हटा है |
ये ऐसे कुछ कानून है जिनके बारे में ज्यादातर लोगो को अभी तक नहीं पता है लेकिन अब आप जान चुके है |
अगर आपकी किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत है तो आप अपनी शिकायत को Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) पर दर्ज करे और जल्द से जल्द समस्या का समाधान प्राप्त करे |
No comments:
Post a Comment