Wednesday 1 September 2021

क्या कोर्ट में ऑडियो वीडियो को सबूत माना जायेगा? (Can Voice Recording be Used As Evidence In Courts)

Consumer complaint
image source: istock

Court में कौन सी चीज को सबूत माना जायेगा और कौन सी चीज को सबूत नहीं माना जायेगा इसके लिए 1872 में एक एक्ट बनाया गया था | जिसको कहते है The Indian Evidence Act 1872 |


The Indian Evidence Act 1872 का Section 65A और Section 65B काफी मुख्य है, electronic records को ले कर के


The Indian Evidence Act 1872 Section 65A यह कहता है कि Court में electronic record को evidence के रूप में स्वीकार किया जा सकता है, जब वह section 65B के सर्टिफिकेट के साथ पेश किया जाये |


इससे यह बात तो साफ हो जाती है कि electronic records को Court में सबूत के रूप में पेश किया जा सकता है |


Electronic record क्या होता है ?


Electronic record को Information Technology ACT Section 2 और Sub Section 1 में परिभाषित किया गया है | हर वो information जो Electronic form में जो किसी को भेजी जाये या प्राप्त की जाये या स्टोर की जाये उसको Electronic record कहा जाता है | इसमें Audio, Video, Text Message और Whatsapp Chat सब शामिल है |


लेकिन इसमें कुछ शर्ते है :


  • जो आप Electronic record court में पेश कर रहे है उसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़ छाड़ न की गयी हो |

  • अगर Court में पाया जाता है कि आपने जो record पेश किया है उसमे कोई एडिटिंग की गयी है, उसके साथ कोई टेम्परिंग की गयी है तो Court उसको तुरंत ख़ारिज कर देगा |

  • जो Electronic record आप court में पेश कर रहे है वह कैश से related होना चाहिए |

  • आप जो भी Electronic record सबूत के तोर पर Court के सामने पेश करने वाले है उसके साथ आपको Certificate जरूर लगाना होगा | बिना Certificate Electronic evidence को Court में मान्य नहीं किया जायेगा और Court इसको ख़ारिज भी कर सकती है |


Electronic record evidence के रूप में कैसे पेश करे |


आपने अपने फ़ोन में video या audio रिकॉर्ड की या कोई ईमेल आपको मिला जो किसी केस सबूत है तो कोर्ट में original mobile phone को पेश कर सकते है और दूसरा तरीका है यह है कि जो भी आपके पास Electronic Data है, उसको CD में convert कर सकते है उसके बाद आप उस CD को Court में पेश कर सकते है | लेकिन जो भी Electronic record आप Court में पेश करेंगे उसके साथ आपको सर्टिफिकेट जरूर लगाना होगा | यह सभी तरह के केस में मान्य होता है जैसे कोई आपको गाली दे रहा है, या फिर रिश्वत मांग रहा है तो आपने वीडियो रिकॉर्ड कर ली या कोई दूकान दायर आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा हो आदि |


Content source & all copyrights go to Ishan LLB Videos




If you are looking for a replacement, refund, and compensation from the company or the seller then file a complaint at Voxya an online consumer complaint forum to resolve consumer complaints quickly with an optimal solution.

No comments:

Post a Comment