Thursday 2 September 2021

How to complain against objectionable messages on WhatsApp in Hindi? (जानिए हिंदी में, व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज की शिकायत कैसे करें?)

Whatsapp Message Complaint


अगर आपको Whatsapp पर कोई आपत्तिजनक मैसेज भेजता है या फोटो भेजता है तो आप उसके खिलाफ किस तरह से शिकायत दर्ज (complaint file) करा सकते है और कहा पर शिकायत दर्ज (complaint file) करनी होती है |


सिर्फ Whatsapp पर आपत्तिजनक मैसेज ही नहीं साथ ही साथ आप अफवह फैलाने वाले मैसेज के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा सकते है | Whatsapp से दूरसंचार विभाग के साथ जुड़ कर लोगो को भेजे वाले आपत्तिजनक मैसेज और अफवाह फैलाने वाले मैसेज पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है | चूकी आज व्हाट्सप्प (Whatsapp) का इस्तेमाल काफी तेज़ी से हो रहा है | क्योकि जब भी कोई स्मार्टफोन 

लेता है तो सबसे पहले वह whatsapp को जर्रोर इस्तेमाल करता है | लेकिन जहा लोग व्हाट्सअप का इस्तेमाल अच्छायी के लिए करते है वही दूसरे लोग उसका इस्तेमाल धमकी देने, योन उत्पीड़न करने, अशलीन मैसेज भेजने, वीडियो भेजने और लोगो को परेशान करने के लिए करते है |


अगर हम बात करे आपत्तिजनक मैसेज कैसे होते है तो आपत्तिजनक सन्देश की परिभाषा अभी तक नहीं दी गयी है | लेकिन हम यह कह सकते है ऐसे मैसेज जोकि अपमान जनक हो, धमकी वाले हो, जान से मरने की धमकी हो, अशलीन हो या उनसे सम्बंधित यह ऐसा कोई वीडियो हो, उनको आपत्तिजनक मैसेज कहा जाता है | इस तरह के आपत्तिजनक मैसेज आपको कोण भेज सकता है हो सकता है, हो सकता है वह आपका बॉयफ्रेंड हो, या आपकी गर्लफ्रेंड हो, या फिर आपके साथ काम करने वाला कोई सहकर्मी हो, या फिर कॉलेज में पढ़ने वाले आपके साथी हो या फिर ऐसा कोई व्यक्ति जिसे आपका मोबाइल नंबर मिल गया हो | इस तरह के कई ऐसे लोग हो सकते है जो आपको आपत्तिजनक मैसेज भेज सकते है |


Consumer complaint forum India


व्हाट्सप्प(Whatsapp) पर अगर आपके पास आपत्तिजनक मैसेज आये तब आपको क्या करना चाहिए |


अगर कोई भी आपत्तिजनक मैसेज आपके पास आया है, तो आपको उस मोबाइल नंबर के साथ उस मैसेज का screenshot ले लेना चाहिए | अगर इस तरह के मैसेज बच्चो को मिले है तो उसका भी आप screenshot ले सकते है | इसके बाद आपको अपने माता पिता या फिर किसी बुजुर्ग को सूचित करे | इस तरह के आपत्तिजनक मैसेज के मोबाइल नंबर को तुरंत ही ब्लॉक कर देना चाहिए | उसके बाद आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन सूचित कर सकते है या फिर cyber cell को ऑनलाइन भी सूचित किया जा सकता है | या फिर आप दूरसंचार विभाग को ईमेल के द्वारा भी सूचित कर सकते है |


अगर हम बात करे इनकी शिकायत (complaint)कहा की जा सकती है तो आप इसकी शिकायत दूरसंचार विभाग (Department of Telecom) को ऑनलाइन शिकायत दर्ज (Online Complaint File)करा सकते है |


इस तरह की शिकायत को किस तरह करना चाहिए |


जब आपके whatsapp पर किसी भी तरह का धमकी, यौन उत्पीड़न, जान से मरने की धमकी, या किसी भी तरह का आपत्तिजनक मैसेज आता है तो screenshot लेने चाहिए जिससे आपके पास उसका नंबर के साथ साथ उसकी फोटो भी कभी कभी आपके पास आ जाती है | यह screenshot आपको उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए evidence के रूप में काम करता है | इस लिए ऐसा करना बहुत जरूरी होता है | 


File a consumer complaint in India

If you are a consumer and become a victim of consumer fraud or online fraud or looking for a replacement, refund and compensation then File a complaint online at Voxya, an online consumer complaints forum that helps consumers fight against injustice and helps to get a replacement, refund, and compensation with an optimal solution.



No comments:

Post a Comment