किसी भी वास्तु को बाजार से से लेने से पहले ये चींजे पहले जाँच ले:
- बाजार अथवा मॉल में बिना सूचना कैरी बैग की राशि का भुगतान न करे |
- बिल का भुगतान करते समय राशि का योग अवश्य जाँच ले |
- जीएसटी एवं अन्य टैक्स को भी जाँच करे, क्योकि M.R.P के बाद किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया जा सकता है |
- वस्तुओ की दरों में छूट का बिल से मिलान जरूर करे |
अगर आपको लगता है दुकानदार अपनी मनमानी कर रहा है और उचित सेवा और उत्पाद उचित दाम पर नहीं दे रहा है तो आप अपनी शिकायत को दिए गए लिंक पर कर सकते है: File a Complaint Online Now!
No comments:
Post a Comment