Thursday, 26 May 2022

Bangalore Consumer got a refund from OYO and complaint against Oyo was resolved at Voxya (उपभोक्ता को OYO से रिफंड मिला और Oyo के खिलाफ शिकायत का समाधान Voxya . पर किया गया)

consumer complaint against oyo


एक और सफलता की कहानी |

भारत के सबसे विश्वशनीय प्लेटफार्म Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर कंप्लेंट फोरम की मदद से OYO के खिलाफ उपभोक्ता की शिकायत दूर हुई (complaint against OYO resolved) और उपभोक्ता को OYO की तरफ से रिफंड भी प्राप्त हुआ |

Bangalore के रहने वाले एक उपभोक्ता ने अपनी शिकायत को Voxya पर दर्ज किया था, जिसमे उपभोक्ता ने बताया की उन्होने OYO के माध्यम से एक होटल बुक किया था, जब वह उस होटल के कमरे में पहुंचे तो वह रहने योग्य नहीं था और काफी गन्दा कमरा जिसके बाद उपभोक्ता ने होटल के मैनेजर और OYO customer care के माध्यम से साफ सुथरे होटल रूम की मांग की पर उनके द्वारा कोई भी समाधान नहीं दिया गया | बाद उपभोक्ता ने OYO hotel booking को कैंसिल किया और रिफंड की मांग की | कई बार कांटेक्ट करने पर भी OYO रिफंड देने में काफी समय ले रही थी और समस्या समाधान नहीं कर रही थी |

आखिर में उपभोक्ता ने Voxya पर शिकायत दर्ज की, Voxya की टीम ने सक्रिय रूप से काम किया और कुछ ही दिनों बाद उपभोक्ता की शिकायत दूर हो गयी | 

जब Voxya टीम के उपभोक्ता से बात की तो उपभोक्ता ने बताया की उनकी समस्या का समाधान हो गया है और कंपनी ने रिफंड कर दिया है |

जानिए उपभोक्ता ने Voxya के विषय में क्या कहा:



अगर आपकी भी किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत (consumer complaint) है तो अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: File a Complaint Now!


No comments:

Post a Comment