Monday 15 October 2018

जानिए कैसे मिलता है तलाक़ ( Divorce Procedure in Hindi)

कैसे मिलता है तलाक 

हिन्दू मैरिज एक्ट 1956 (Hindu Marriage Act) के अंतर्गत विवाह विच्छेद कानून (Indian Divorce Act) वैवाहिक जीवन सुचारु रूप से न चलने के स्थिति में तलाक की सुविधा देता है | पर पति पत्नी में से कोई भी पक्ष विवाह की तिथि से एक वर्ष तक तलाक़ के लिए आवेदन नहीं कर सकता है |   

कोई भी हिन्दू, हिन्दू मैरिज एक्ट (Hindu Marriage Act) के तहत तलाक़ की याचिका दायर कर सकता है | 

तलाक़ किन स्थितयो में मिल सकता है |
  • इंडियन डाइवोर्स एक्ट (Indian Divorce Act) के तहत निम्न में से किसी भी कारण पाने पर तलाक़ लिया जा सकता है | 
  • पुरुष का किसी और महिला के साथ रिश्ता हो | 
  • शादी के बाद पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता हो | 
  • तलाक़ की याचिता प्रस्तुत करने के दो वर्ष पहले से पति ने पत्नी का या फिर पत्नी ने पति का परित्याग कर दिया हो |
  • दो वर्ष से पति मानसिक रूप से अस्वस्थ या भी फिर अपंग हो | 
  • 7  साल से ज्यादा पति पत्नी में कोई संपर्क न हो |
  • पति ने पहली शादी कर राखी हो |  इस स्थिति में पहली पत्नी का जीवति होना जरूरी है |
  • शादी के बाद पति नहीं पत्नी का बलत्कार किया हो या फिर उसमे किसी प्रकार का क्रूरता के लक्षण हो |
  • लड़की की शादी 18 से पहले हो गयी हो |
  • पति को यौन सम्बंधित कोई बीमारी हो और वो तीन वर्षो से तीन न हो रही हो | 


तलाक़ की याचिका में क्या होना चाहिए | 
  • तलाक़ लेने का बहुत ही मजबूत कारण |
  • दोनों पक्षों के बीच बगैर छल कपट के वाद प्रस्तुत किया गया हो |
  • वाद में पस्तुत किये गए कथन फरियादी या फिर सम्बंधित पक्ष द्वारा प्रस्तुत किये गए हो | 


कहा दायर करे तलाक़ की याचिका | 

प्रत्येक तलाक़ (Divorce) के प्रकरण को केवल उन्ही के जिला अदालत में दायर किया जा सकता है | जिनके क्षेत्र में :
  • विवाह सम्पन हुआ हो |
  • जहां आखिरी बार दम्पति ने वास किया हो |




अगर आपकी की कोई शिकायत है तो नीचे बटन पर क्लिक क्र के शिकायत दर्ज करे |

consumer complaint online

No comments:

Post a Comment