Tuesday, 16 October 2018

जानिए पावर ऑफ़ अटॉर्नी क्या है (Know What Is Power Of Attorney?)

पावर ऑफ़ अटॉर्नी क्या है (What is Power Of Attorney?)

पावर ऑफ़ अटॉर्नी (Power Of Attorney) एक ऐसा दस्तावेज है जिसके जरिये कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी सम्पति के बारे में निर्णय लेने का अधिकार देता है | दूसरे शब्दों में कहे, तो पावर ऑफ़ अटॉर्नी एक प्रकार का न्यायिक अधिकार पत्र होता है | जो प्रॉपर्टी के मालिकाना हुक वाले के बदले में किसी दूसरे व्यक्ति को कानूनी या व्यवसायिक निर्णय लेने के लिए अधिकृत करता है | ध्यान देने वाली बात या भी है कि प्रॉपर्टी के अलावा बैंक खाते, शेयरों, और म्यूच्यूअल फंड (mutual fund) आदि के लिए आप किसी को पावर ऑफ़ अटॉर्नी दे सकते है | 


पावर ऑफ़ अटॉर्नी दो प्रकार के होते है | (Two Types Of Power Of Attorney)
  • जनरल पावर ऑफ़ अटॉर्नी (General Power Of Attorney) के तहत अटॉर्नी के पास सभी तरह के फैसले लेने का अधिकार होता है |
  • स्पेशल पावर ऑफ़ अटॉर्नी (Special Power Of Attorney) के तहत अटॉर्नी को किसी खास काम के तहत अधिकृत किया जाता है| 


क्या सावधानी बरते (Caution Must Need To Know)

पावर ऑफ़ अटॉर्नी (Power of Attorney) देते समय आप अपना हक किसी दूसरे को दे रहे होते है | इसलिए कभी भी ऐसे व्यक्ति को न दे जिसपे आप विश्वास न हो | हमेशा विश्वासपात्र को ही पावर ऑफ़ अटॉर्नी देनी चाहिए | 

कैसे बनता है पावर ऑफ़ अटॉर्नी (How To Make Power Of Power Of Attorney?)

पावर ऑफ़ अटॉर्नी (Power Of Attorney) बनाने के कानून, देश के विभिन्न राज्यों में अलग अलग है | कही यह सब रजिस्टार के ऑफिस से बनता है | तो कही या नोटरी के पास से | 100 रुपये से लेके 1000 रुपये के नॉन जुडिशल स्टाम्प पेपर पर पावर ऑफ़ अटॉर्नी बनाया जाता है | पावर ऑफ़ अटॉर्नी में निष्पादित करने वाले व्यक्ति हस्ताक्षर, जिसके नाम से पावर ऑफ़ अटॉर्नी (Power Of Attorney) बन रहा है | के अलावा दो गवाहों के भी हस्ताक्षर होते है | 


समय सीमा (Deadline Of Power Of Attorney)

पावर ऑफ़ अटॉर्नी (Power Of Attorney) की समय सीमा एक साल की होती है | यदि एक साल के अंदर ही लगने लगे कि अटॉर्नी बेजावजह फ़ायद उठा है तो वकील से इस विषय में मदद ले सकते है | ऐसे में पुलिस और न्याययालय (court) में शिकायत (complaint) की जा सकती है और समय सीमा समाप्त होने से पहले ही पावर ऑफ़ अटॉर्नी को रद्द किया जा सकता है |
******

इस वीडियो को जरूर देखे |



अगर आपकी की कोई शिकायत है तो नीचे बटन पर क्लिक क्र के शिकायत दर्ज करे |

consumer complaint online

No comments:

Post a Comment