Thursday, 18 October 2018

जानिए पति की सम्पति पर पत्नी का कितना अधिकार है | (Wife Rights On Husband's Property)

consumer court
प्रत्येक महिला को अपने अधिकारों के विषय में जानना बहुत आवश्यक है | इस पोस्ट में जानिए कि पत्नी का पति कि सम्पति में कितना अधिकार है |

पति की सम्पति पर पत्नी का हक (wife's property rights in India)
  • शादी के बाद पति की सम्पति पर पत्नी का मालिकाना हक नहीं होता है | लेकिन पति की हैसियत और आय के हिसाब से पत्नी को गुजारा भत्ता दिया जाता है | 
  • महिला को ये अधिकार है की उसका भरण पोषण उसका पति करे और पति की आय और हैसियत के हिसाब से भरण पोषण करना चाहिए | 
  • वैवाहिक विवादों से सम्बंधित मामलो में कई कानूनी प्रावधान है | जिनके जरिये पत्नी गुजारा भत्ता मांग सकती है | 
  • सीआरपीसी (CRPC), हिन्दू मैरिज एक्ट (Hindu Marriage Act), हिन्दू एडॉप्शन (Hindu Adoption) और मेन्टेन्स एक्ट (Maintenance Act), और घरेलू  हिंसा कानून (domestic violence law) के द्वारा गुजारा भत्ता बंग सकती है | 
  • अगर पति नहीं पत्नी के नाम पर कोई वसीयत बनाई है तो उसके मरने के बाद उसकी पत्नी को उसका हक मिल सकता है | 
  • पति अपनी खुद की आय से अर्जित सम्पति की ही वसीयत कर सकता है | पैतृक सम्पति को अपनी पत्नी के नाम नहीं कर सकता है | 
  • अगर पति ने कोई वसीयत नहीं बनायीं हुई है और पति की मौत हो जाती है तो पत्नी को पति द्वारा अर्जित की गयी आय में ही हिस्सा मिल सकता है | पति की पैतृक सम्पति पर पत्नी किसी भी प्रकार का दवा नहीं कर सकती है |


उम्मीद है आपको हमारे पोस्ट से पत्नी से हक से सम्बंधित जानकारी मिली होंगी | हम ऐसी ही रोचक जानकारी लाते रहेंगे |

प्लीज हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहे और Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) पर उपभोक्ता शिकयतों (consumer complaints) को दर्ज करना न भूले |

वेस्या, उपभोक्ताओं की आवाज़ सिर्फ आपके लिए | 

*********
इस वीडियो को जरूर देखे |



अगर आपकी की कोई शिकायत है तो नीचे बटन पर क्लिक क्र के शिकायत दर्ज करे |

consumer complaint online

No comments:

Post a Comment