Tuesday, 12 March 2019

4 बाते अविवाहित युगल को होटल चेक इन से पहले जान लेनी चाहिए (4 Things: Unmarried Couple Must Need To For Legal Safety Before Hotel Check In )

Consumer Complaint
भारतीय संविधान (Indian Constitution) में हमे देश में कही भी आने जाने की इजाजत देता है | Indian Constitution के Article 21 हर एक व्यक्ति को अपने मर्जी की लाइफ जीने का अधिकार दिया है | ऐसे में अगर कोई लड़का या लड़की होटल में एक रूम में जाते है तो यह किसी भी तरह से गैरकानूनी नहीं है | Hotel Association Of India के अनुसार भी ऐसा कोई कानून नहीं है किसी अविवाहित युगल को hotel room book करने से रोके | 

कई सरे सवाल आते रहते है कि किसी भी Hotel में चेक इन करने से पहले हमे किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए ताकि हम कानूनी तौर पर सुरक्षित रहे | 

किसी भी Hotel में Check In करने से पहले आपको हमेशा 4 चीजों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप कानूनी तौर पर सुरक्षित रहे | 

1. आयु (Age) : अगर अविवाहित युगल Hotel में Check In करना चाहते है तो उन दोनों कि आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए | अगर लड़की की उम्र 18 से कम लेकिन अपनी सहमति से आयी है फिर भी आपके खिलाफ उसके घर वाले अपहरण करने, या फिर रेप का केस दर्ज कर सकते है | इसलिए दोनों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए अन्यथा बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | अगर आप अपने परिवार के साथ Hotel में Check In कर रहे है तब आयु माने नहीं रखती है | आपके साथ किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति हो सकता है | 

2. पहचान प्रमाण (ID Proof) : किसी भी Hotel में Check In करने से पहले आपके पास एक मान्य पहचान प्रमाण (ID Proof) जैसे की Voter ID Card, Adhar Card, Passport, या फिर Driving License होना चाहिए | इनमे से किसी भी पहचान प्रमाण (ID Proof) की फोटोकॉपी कर अपने signature करके आपको होटल में देनी होती है | 




3. दोनों का पहचान प्रमाण कार्ड देना होगा (ID Of Both) : अगर कोई अविवाहित युगल Hotel में Room Book कर रहा है तो दोनों के पास मान्य पहचान प्रमाण (ID Proof) होना जरूरी है और मान्य पहचान प्रमाण (ID Proof) की फोटोकॉपी पर signature करके दोनों को होटल में देना होता | अगर दोनों में से किसी एक पास पहचान प्रमाण (ID Proof) नहीं है तो उसका Check In deny (मना) कर दिया जायेगा | लेकिन 2, 3 लड़के Hotel में Check In कर रहे है और उनमे से कोई एक पहचान प्रमाण (ID Proof) दे देता है तो उससे काम चल जायेगा | 

4. दोनों का भारतीय नागरिक होना (Both Should Be Indian Citizen) : अगर कोई एक भारतीय नागरिक नहीं है किसी दूसरे देश का है तो  Hotel Check In deny (मना) कर सकता है | ऐसे में उन दोनों को अलग अलग Room लेकर रहना होगा | 

अगर आप Hotel में Check In करते समय इन चारो बातो का ध्यान रखते है तो आप कानूनी तौर पर पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे, क्योकि अब IPC SECTION 497 पूरी तरह से खत्म हो गया है, इसलिए पुलिस अब immoral traffic act या फिर adultery की तहत आपके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं कर सकती | 

"लेकिन यहाँ पर आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए एक लड़के और लड़की का आपसी सहमति से बिना शादी किये हुए होटल की एक रूम में रहना भले ही पूरी तरह से लीगल है, लेकिन समाज की नज़र से यह सही नहीं है कि एक लड़का व लड़की एक रूम में रहे |

इसलिए आपको Hotel में Check in करने से पहले अपनी अभिभावक की अनुमति जरूर लेनी चाहिए या फिर आपको समय रहते ही शादी कर लेनी चाहिए | 

Content Source: Ishan LLB 

अगर आपकी कोई शिकायत किसी भो होटल या फिर किसी Travel Company के खिलाफ है तो आप अपनी शिकयत को Voxya Online Consumer Complaint Forum पर दर्ज करके अपनी उपभोक्ता शिकायत का निपटारा जल्द से जल्द पा सकते है  |


File Complaint Now!


consumer complaints

No comments:

Post a Comment