PhonePe, Google Pay और PayTm यह तीनो ही UPI को सपोर्ट करते है | यानि आप इन तीनो में अपने Bank Account को लिंक करके बिना किसी charges के कही भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है |
इन तीनो में से PhonePe और PayTm में आपको वॉलेट (Wallet) भी मिलता है | जबकि Google Pay में आपको Wallet नहीं मिलता है |
Google Pay: Google Pay Google का अपना एप्लीकेशन है जो पहले Tez नाम से लांच किया गया था और उसके बाद में इसका नाम बदल दिया गया | Google Pay में आपको High Security मिलती है | इसमें fraud होने के सम्भावना न के बराबर होते है | Google Pay में आपको टिकट बुक करने पर, बिजली का बिल बुक करने पर, या राशि ट्रांसफर करने पर काफी ऑफर मिलता है | साथ ही आपको इसमें आपको एक कैश मोड मिलता है जिससे आप किसी भी मर्चेंट को payment कर सकते है | Google Pay में आप एक साथ कई बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते है जिसकी वजह से आपके लिए कई bank account संभालना काफी सरल हो जाता है | Google Pay में दो खामिया है, इसमें किसी भी प्रकार का wallet नहीं मिलता है | अगर आप कही से पैसे ट्रांसफर करते है तो वह सीधे आपके बैंक से कट जायेंगे | इसका User Interface थोड़ा कठिन है कुछ लोगो को इसे समझने में समय लग सकता है |
PhonePe: PhonePe में आपको काफी सुविधाएं मिलती है | यह UPI को भी सपोर्ट करता है | इसमें आपको wallet भी मिलता है | इसमें आप मोबाइल फ़ोन रिचार्ज करने से लेकर गोल्ड भी खरीद सकते है | इससे आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल का भी भुगतान कर सकते है | इसमें भी आपको कई तरह के काफी ऑफर दिए जाते है | सुरक्षा के मामले में भी PhonePe काफी अच्छा है | इसमें भी Fraud होने की सम्भावना काफी कम होती है | इसमें आपको Ticket Support और Call Support दोनों मिलते है | यानि आप कोई ट्रांससेशन कर रहे है और वह फ़ैल हो जाता है तो आप इसके माध्यम से संपर्क कर सकते है |
PayTm: Paytm में आपको UPI Support, Wallet, और Shopping का विकल्प भी मिलता है | इसमें आप अपने bank account को लिंक कर सकते है और उससे कही भी बिना किसी चार्ज के transaction कर सकते है | Wallet में भी आप राशि जोड़ सकते है | PayTM की security बाकि दोनों से कमजोर है, कई बार आपने इसके डाटा लेक होने की खबरे सुनी होंगी |
PhonePe complaint resolved at
If you are looking for a solution of
consumer complaint with an optimal solution, then
File a Complaint Now!
No comments:
Post a Comment