Friday 3 May 2019

Cyclone Fani: चक्रवात तूफान के दौरान ये सावधानियां जरूर बरतें (These precautions must be taken during Cyclone Storm)

Cyclone Fani: चक्रवात तूफान को लेकर मौसम विभाग ने देश में अलर्ट जारी किया है | फानी ओडिसा के पूर्वी तट से टकराने के बाद अब पश्चिम बंगाल की तरफ मुड़ चुका है | इस वक़्त तेज हवाओ के साथ जोर दार वारिश हो रही है | मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ़्तार 170 किलोमीटर/घंटे से लेकर 200 किलोमीटर/घंटे की रही है और कई इलाको में तेज़ हवाओ के साथ बारिश हो रही है | हालांकि प्रशासन ने लोगो को सुरक्षित जगह पर पहले ही पंहुचा दिया है और लोगो से अपील की वह अपना ध्यान रखे और बिना जरूरत के हर से बहार न निकले | तूफ़ान के दूरन हर व्यक्ति को कुछ सावधानी रखनी होती है |

जानते है तूफ़ान के दौरान क्या करे और क्या न करे | 
  • भारी वारिश और तूफ़ान के समय घर के अंदर रहे | बच्चो को घर के बहार न जाने दे | बच्चो को आसपास जमा पानी में न खेलने दे | इससे वह गंभीर रोगो की चपेट में आ सकते है | 
  • बिजली के खम्भों और झुलते तारो से दूरी को बनाये रखे | तारो में करंट हो सकता है | 
  • तूफ़ान के समय बिजली की सप्लाई को बंद कर दे | अपने इमरजेंसी लाइट और मोबाइल फ़ोन को चार्ज रखे | हर में पर्याप्त मात्रा में मोमबत्ती और माचिस भी रखे |  
  • खाने के सामग्री का पहले ही इंतजाम कर ले | कुछ जरूरी दवाइया घर में रखे | मौसम की जानकारी लेते रहे और धैर्य से काम ले |
  • तूफ़ान के समय खिड़की और दरवाजे बंद रखे | 
  • पानी को उबाल कर ही पीये और अफवाहों पर बिलकुल भी ध्यान न दे | 
  • खाना पकने की गैस को बंद रखे इससे आग लगने का खतरा रहता है | अगर आपको किसी भी तरह का खतरा आपको महसूस हो तो घर छोड़ के सुरक्षित स्थान पर चले जाये | जिन घरो को नुक्सान पंहुचा है उसमे बिल्कुल भी न रुके | 
  • तूफ़ान के शांत होने तक समुद्र के पास न जाये और घर वालो के संपर्क में बने रहे |  

online consumer complaint forum



No comments:

Post a Comment