Friday, 3 May 2019

How to escape from dowry using legal solutions in Hindi (तलाक़ घरेलू हिंसा धारा 498A के केस में कानूनी पैतरे )

498A पत्नियों को सुरक्षित करने के लिए इसको बनाया गया था ताकि उसके ससुराल वाले और उसका पति उसपर जुल्म न कर पाए | लेकिन आज के समय में 498A केस में 80 प्रतिशत केस फेक होते है और इनका मकसद सिर्फ पतियों को लूटना और अपने सुसराल वाले को परेशान करना होता है | 

इन पैतरे की मदद से पति अपने आपको और अपने परिवार को बचा सके बचा सकते है |

1. महिला थाने में जब भी जावें तब शिकायतकर्ता के साथ परिसर में न घुसे | आपको हमेशा 5 मिनट पहले या फिर 5 मिनट बाद में ही प्रवेश करना चाहिए | बहार निकलते समय भी आपको सावधानी बरतनी चाहिए | अगर आपको किसी और शहर के महिला थाने में जाना हो तो अपने किसी मित्र को अपने साथ ले जाये | हमेशा महिला थाने में जाते समय अपना मोबाइल अपने साथ ले जाये और उसको चालू रखे | जरूरत की दवाइया भी अपने साथ ले जानी चाहिए | कोई भी कीमती वस्तु को बिलकुल भी साथ में नहीं रखना चाहिए | आपको अपना मोबाइल फ़ोन भी हो सके तो बहुत सस्ता वाला ही ले जाये | आपको निडर होकर बात करनी चाहिए और चीखने चिल्लाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए | अपनी पत्नी को अपने ऊपर हमला नहीं करने देना चाहिए | अगर आप किसी ऐसी जगह जा रहे है जहा आप अपनी 498A पत्नी से दो चार होंगे तो कोशिश करे की आप अपनी माता और बहन आपके साथ रहे | लेकिन अगर किसी कारण से आपकी माँ और बहन आपके साथ नहीं होती है और आपकी पत्नी किसी भी प्रकार का हमला करती है तो तुरंत भीड़ मचा कर शोर मचा लेना चाहिए | 


2. अदालत में किसी गुप्त दुश्मन को अपनी और से गवाह बनाने की कोशिश न करे | आप सभी तारीखों में जाने की कोशिश करे अपनी कानूनी लड़ाई के दौरान जिन भी लोगो से मिलना पड़े उन्हें उतनी जानकारी देनी चाहिए जितनी जरूरी हो | उससे अधिक बिल्कुल भी नहीं देनी चाहिए | अपने माता पिता को वकीलों और अदालतों की भाग दौर से बचाना चाहिए | यह सरे काम आपको खुद ही करने चाहिए |


3. अगर आपकी पत्नी ने आपके विरुद्ध गंभीर किस्म के बेबुनियाद आरोप लगाए है तो आप भी उसपर गंभीर और बेबुनियाद आरोप लगाए | अगर उसने आपके दो रिश्तेदारो को कीचड में घसीटा है तो आपको उस कीचड को उनके  8 लोगो लाना होगा | वे उसपर और उनके माँ बाप पर झगड़ा ख़तम करने का दबाव बनाएंगे | कड़वी भावनाओ का ऐसा तूफ़ान कर दे की आपका दुशमन परेशान हो जाये | 

4. अगर आपको लगता है की आपका केस कमजोर है तो आप अपने वकील को मामले को लम्बा घसीटने के लिए कहे | अगर आपका वकील ऐसा करेगा तो सामने वाला पक्ष परेशान होने लगेगा और यह भी याद रहे कि अपनी पत्नी को वांछित आधार पर उसको तलाक़ न दे | तलाक़ हमेशा अपनी शर्तो पर दे या फिर अपने द्वारा वांछित आधार पर ले | झगड़ालू महिला को अपनी खून पसीने की कमाई और दूसरे पुरुष से विवाह करने की आजादी के लिए लड़ने पर मजबूर कर दे | 

5. उससे उसी की भाषा में बात करे | आपको हमेशा याद रखा चाहिए की हमारे देश हुक्मरान वकीलों ने अनगिनत कानूनों का जंजाल इसलिए बनाया है कि इनके कारण बड़े पैमाने में जो मुकदमेबाजी होती है उनको अपने निकट के लोगो को लाभ होता रहे | अपनी लड़ाई को लड़ने के लिए सूचना अधिकार, आवेदनों और पत्राचार का प्रयोग करे लेकिन हद से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करे | 

6. मुश्किलों को रिश्वत के रास्तो से हल करने कि कोशिश न करे | सारा काम कानूनी तरीको से ही करे | 

7. विवाह विच्छेद याचिका केवल पुरुषगमन अथवा क्रूरता अथवा लैंगिक रोग या फिर धोखाधड़ी के आधार पर ही विवाह को रद्द करना चाहिए | लम्बी मुकदमेबाजी के बाद आपकी पत्नी आपसे खुद ही रजामंदी के साथ आने को तैयार हो जाएँगी | 

8. यदि आप परस्पर सहमति से विवाह विच्छेद का आवेदन प्रेषित करते है तो आपको अपना विवाह विलुप्त करने से पहले यह जरूर लिखना पड़ेगा कि आप दोनों के बीच मतभेद शेष नहीं है | 

9. कभी भी तफ्तीश अफसर या जन अभियोक्ता से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क स्थापित करने कि कोशिश न करे | 

10. कभी भी अपनी पत्नी से यह मांग न करे वह अपेक्ष वापस ले ले | 

11. अपनी पत्नी और उसके माता पिता को अपने घर में प्रवेश रोकने के लिए स्थाई निषेधाज्ञा हेतु याचिका प्रेषित करे | 

12. किसी भी हाल में आपने माता पिता को अखबार में दिए गए नोटिस के जरिये आपको नोटिस के जरिये बेदखल न करने दे | अनेक वकील ऐसी तरकीब देते है ऐसा पुत्र और पुत्र वधु को एक ही इकाई के मानते हुए किया जाता है | यह खतरनाक और बेवकूफी भरा नशीहत है जिससे पहले बनाई गयी सारी वसीहत रद्द हो जाती है | अगर आपके माता पिता को कुछ हो जाता है तो आप बेघर हो जायेंगे | 


If you are looking for the solution of consumer complaints then 


All copyrights and credit and content source goes to Ishan LLB

No comments:

Post a Comment