Real Estate कंपनियों के fraud का बड़ा खुलासा, शायद आपमें से बहुत से लोग जानते होंगे, लेकिन अगर नहीं जानते तो जान लीजिये वरना आपको जमीन खरीदना पड़ सकता है भारी |
मै अपने इस पोस्ट मे किसी भी Real Estate Company और Real Estate Builder का नाम नहीं ले रही हूँ लेकिन मे आपको बताना चाहुंगी कि किस प्रकार के fraud Real Estate मे हो रहे है और Real Estate Consumer Complaints बढ़ती जा रही है |
लोग जमीन को किस्तों मे भी लेते थे लेकि शायद जमीन का मालिक उसको तब तक रजिस्ट्री नहीं देता था जब तक उसको किस्तों के सारे पैसे नहीं मिल जाते थे | इसमें होता क्या था उपभोक्ता जमीन को उस समय के भाव मे जमीन खरीदता था, उसके सामने किस्तों वाली स्कीम रखने पर वह राजी हो जाता था इस तरह कई वर्षो तक किस्ते भरता था लेकिन जब किस्ते पूरी हो जाती और जमीन के लिए जाता था तब real estate owner रजिस्ट्री के पैसे देने से इंकार कर देता था और ज्यादा कहना सुनी होने पर real etate company जमीन उपभोक्ता से लिए पैसे को वापस कर देती थी और दूसरे को वही जमीन आज के भाव मे बेच देती थी | कई उपभोक्ता ऐसे होते थे जिनके पास अधिक जानकारी न होने के कारण वह अपनी शिकायत को Consumer Forum तक भी ले जा पाते थे |
पहले कम्पनियाँ कुछ acre जमीन ले लेती थी और दावे बहुत बड़े area की करती थी | जब कोई व्यक्ति अपनी जमीन पर जाता था या खरीदने के लिए या फिर देखने के लिए जाता था तो वह पूरी जमीन को न देख कर सिर्फ अपनी जमीन को देख कर वापस आ जाता था | इसी तरह उसी जमीन को दूसरे को दिखाकर उससे भी पैसे ले लेते थे | इस तरह एक ही जमीन के कई दावेदार हो जाते थे और कम्पनियाँ पैसे लेकर या फिर काम को अधूरा छोड़ कर या किसी और को बेच कर भाग जाती थी |
अब तो RERA आ गया है जिसकी वजह से Real Estate fraud और REAL Estate Complaints पर काफी रोक लगी है |
लेकिन REAL Estate fraud अभी भी लोगो के सामने आ रहे | अगर आपकी किसी भी प्रकार की consumer complaint है तो आप अपनी शिकायत को Voxya online consumer forum पर दर्ज करे |
File Complaint Online Now!
File Complaint Online Now!
If you have any Reviews, Feedback, and Complaints about any product that you received online, you can submit it here.
ReplyDelete