Wednesday, 13 November 2019

Consumer Complaint Resolved Against Online Travel Company at Voxya (जानिए क्या था मामला हिंदी में)


हमे आपको ये बताते हुए हार्दिक ख़ुशी हो रही है कि Voxya online consumer complaint forum लगभग सभी प्रकार कि consumer complaints का निवारण करने के सक्षम बनता जा रहा है | हज़ारो की संख्या में ग्राहकों की शिकायते दूर हो चुकी है और लगातार Voxya consumer complaint portal पर consumer complaints मिल रही है और उनका निवारण किया जा रहा है |

अभी हाल ही में Voxya की टीम ने एक काफी प्रशिद्ध online travel company के खिलाफ consumer complaint को दूर करके अपनी सफलता को आपने खाते शामिल कर लिया है |

यह शिकायत उपभोक्ता ने Yatra online travel company के खिलाफ की थी | उपभोक्ता ने Air India की flight बुक की थी लेकिन flight delay होने पर उपभोक्ता ने टिकट कैंसिल कर दी | जिसके बाद उन्हें रिफंड प्राप्त नहीं हुई | उन्होने Yatra से कई बार संपर्क किया पर सफलता प्राप्त नहीं हुई |

उपभोक्ता ने Voxya consumer complaint forum पर complaint file की | Voxya टीम ने काम करना शुरू कर दिया और कुछ ही दिनों में उनकी शिकायत दूर हो गयी | जिसमे उपभोक्ता को online travel company की तरफ से पैसे वापस मिल गए |

क्या कहा उपभोक्ता ने Voxya के विषय में:




Looking for A Solution Of Consumer Complaint

No comments:

Post a Comment