Wednesday, 6 November 2019

Introduction About Voxya Consumer Complaint Forum in Hindi - Consumer Forum 2019


अगर आपको किसी भी प्रकार की consumer complaint का सामना करना पड़ रहा है तो आपको अब घबराने के जरुरत नहीं है क्योकि अब आपके पास एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपकी consumer complaint को न केवल सुनता है बल्कि complaints को दूर भी करता है |  इस online consumer complaint platform का नाम है Voxya, जिसपर अब तक 32,000  से अधिक consumers ने भरोसा करके अपनी शिकायतों दूर किया | अगर आप भी अपनी consumer complaint का निपटारा चाहते है तो यह फोरम आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है
 | 



इस online consumer forum पर आप कुछ चरण में अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है और अपनी उपभोक्ता समस्या का निपटारा भी कर सकते है |

Voxya online consumer forum के व्यवस्थित टीम है जो आपकी शिकायत आपकी शिकायत को निम्न चरणों में दूर करने का प्रयास करती है |

  • यह आपकी शिकायत का सोशल मीडिया कैंपेन करती है |
  • आपकी शिकायत के लिए कंपनी को ईमेल भेजती है |
  • आपकी शिकायत के लिए Legal Notice को तैयार करके उसे कंपनी को भेजती है | इसकी एक कॉपी उपभोक्ता को भी जाती है |
  • यह उपभोक्ता से सभी दस्तावेज और सबूतों को एकत्रित करके consumer case तैयार करती है | जिसके बाद  उपभोक्ता Consumer Court में अपनी case को दर्ज कर सकता है |




Looking For Resolution To Consumer Complaints
File Consumer Complaint Online Now!

No comments:

Post a Comment