आप सभी जानते है की यह समय काफी मुश्किलों से भरा हुआ है, क्योकि सम्पूर्ण विश्व में कोरोना फैला हुआ जैसी वजह से पुरे देश को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | इस बीमारी ने पुरे विश्व में महामारी का रूप लिया हुआ जैसी वजह से अधिकतर जगहों में Lockdown है | Voxya online consumer complaint website के अनुसार, इस कोरोना वायरस और Lockdown के चलते में कुछ Industry की उपभोक्ता की शिकायतों में कमी देखने को मिली, वही कुछ Industry में काफी consumer complaint में काफी वृद्धि देखने को मिली जिसमे Travel Complaint, Ecommerce Complaint, Pharmacy और Medical Complaints,आदि |
Travel Complaints: Coronavirus और Covid19 के फैलते संक्रमण के कारण कई उपभोक्ताओं की यात्राएं रद्द हो गए | इसमें सबसे ज्यादा नुकसान उन उपभोक्ताओं को हुआ जिन्होंने दूसरे देश जाने के लिए flight या फिर किसी दूसरे स्थान पर जाने के लिए bus या train ticket को बुक किया था | Lockdown होने के कारण यात्रा संभव नहीं हुई | कई उपभोक्ता को टिकट बुकिंग की राशि refund हो गयी अभी भी कई उपभोक्ता ऐसे है जिनका Airlines companies और online travel company ने उपभोक्ताओं के बुकिंग राशि को refund नहीं किया है |
Ecommerce Complaint: कई ऐसे उपभोक्ता थे जिन्होंने online shopping website माध्यम से Laptop, Mobile, home appliances के सामान को advance booking amount की राशि को देकर मगाया था, लेकिन कुछ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और online shopping company उत्पाद और सेवाओं को उपभोक्ताओ तक नहीं पंहुचा पायी | जिसकी वजह कंपनी को डिलीवरी date को आगे बढ़ाना पड़ा और कुछ के आर्डर को कैंसिल करना पड़ा | Ecommerce Complaints में भी अधिकतर शिकायते refund को लेकर ही आयी |
Pharmacy and Medical Complaints: इस दौरान Pharmacy और Medical Complaints भी काफी देखने को मिली जिसमे उपभोक्ताओं को दवाये ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी के द्वारा नहीं पहुंचाई गई और उपभोक्ताओं ने refund की मांग की |
अधिकतर उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायतों को Voxya online Complaint वेबसाइट पर दर्ज की है, जिसके समाधान के लिए, टीम लगातार कार्य कर रही है | अगर आपकी किसी भी प्रकार की कंस्यूमर कंप्लेंट है तो शिकायत दर्ज करने के लिए क्लिक करे: File A Complaint
Voxya की टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि आप सभी भारत सरकार दिए गए नियमो का पालन करे और आपने घरो में रहे और सुरक्षित रहे | हम सभी मिलकर उपभोक्ता शिकायतों को ही नहीं बल्कि coronavirus की इस जंग को जीत सकते है |