Wednesday, 6 January 2021

Be Alert While Doing Transaction On Google Pay, Phonepe and Other UPI (online transaction सके द्वारा हो रहे cyber fraud से सावधान रहे )


सतर्क रहे, आजकल एक बहुत ही आसान तरीके से लोगो के साथ धोखाधड़ी हो रही है | जिसके विषय में आपको जानकारी होने जरुरी है | जिसमे अधिकतर UPI, Google Pay, PhonePe, आदि का इस्तेमाल किया जाता है |  


हालहीं एक उपभोक्ता शिकायत (consumer complaints) के अनुसार, किसी Google Pay उपभोक्ता के पास एक कॉल आता है जो अपना परिचय देते कहता है कि रावत जी ने आपके अकाउंट में पैसे डालने को कहा है | उपभोक्ता ने पहचाने से इंकार किया उसके बाद भी उसने कहा पैसे आपको ही देने है | उपभोक्ता ने सोचा की पैसे मिल रहा है रख लेते है, उसके बाद उसने गूगल पाय अकाउंट से 1,000 Google Pay उपभोक्ता के अकाउंट में भेज दिए | उपभोक्ता पैसे पा कर खुश हो गया और फिर उसी बन्दे का फ़ोन आता है की आपके परचित से बात हो गयी है और पैसे आपके अकाउंट में भेजने के लिए कहा जिसके लिए आपको सिर्फ एक एक बटन पर क्लिक करके कन्फर्मेशन देना होगा | उपभोक्ता ने उसके दिए गए मैसेज को गूगल पर कन्फर्म करने के लिए पिन डाला ही था की उसके अकाउंट से 9,000 कट जाते है | 


जब तक Google Pay उपभोक्ता ने देखा की पैसे कैसे कट गए तब उसको पता चला की उसने "Pay" बटन पर क्लिक कर दिया था, जिसकी payment request उस fraud व्यक्ति की तरफ से आयी थी |


ऐसे ही कई फ्रॉड सामने आये है, इसलिए जरुरी है किसी भी तरह का UPI, Google Pay, phonepe से सम्बंधित transaction करते समय ध्यान दे | कही लालच में आकर, या हड़बड़ाहट में कोई गलत transaction न करे, क्योकि बैंक भी UPI के माध्यम से हुए transaction की जिम्मेदारी नहीं लेता है |  


किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे:- File Complaint Online Now!




Voxya an online consumer forum, a trusted platform for resolving consumer complaints.

No comments:

Post a Comment