Thursday, 29 July 2021

10 Legal Rights in India — You Must Need To Know! (10 कानूनी अधिकार जो हर भारतीय हो पता होने चाहिए |)

Consumer Legal Rights


भारत एक विकासशील देश है, भारत के रहने वाले बहुत सारे नागरिको को अपने कानूनी अधिकार नहीं पता होते है | जिसकी वजह से वह Corruption और धोखेबाजी का शिकार हो जाते है |


Legal Right 1: भारत में केवल फीमेल पुलिस अधिकारी को ही किसी भी महिला को गिरफ्तार करके थाने ले जा सकती है | पुरुष पुलिस को महिला को गिरफ्तार करके थाने में ले जाने का अधिकार नहीं होता है | अगर किसी महिला को शाम के 6 बजे के बाद और सुबह के 6 बजे के पहले थाने में आने के लिए कहा जाये तो महिला मना करने का पूरा अधिकार है |


Legal Right 2: Income Tax Officer या कर वसूल करने वाले अधिकारी के पास आपको गिरफ्तार करने का अधिकार होता है अगर आपने Tax नहीं दिया है तो TRO (Tax Recovery Organization) के पास आपको गिरफ्तार करने का complete legal right होते है | उनकी मर्जी से ही आप जेल से छूट सकते है | इस legal right को 1961 के Income Tax Act में शामिल किया गया है |


Legal Right 3: साइकिल चलने वालो पर Motor Vehicle Act लागू नहीं होता है | अगर साइकिल चलाते है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि Motor Vehicle Act में साइकिल और रिक्शा नहीं आते है |



Voxya is an Online Consumer Complaint Forum Trusted By More than 85,000 Consumers Across India.


consumer rights in India - Legal Rights in India


Legal Right 4: लिव इन रिलेशनशिप में रहना Indian Law के अनुसार अवैध नहीं है | लेकिन लिव इन रिलेशनशिप के दौरान किसी बच्चे का जन्म होता है तो उस बच्चे का उसके माता पिता की सम्पति पर पूरा अधिकार होता है |

Legal Right 5: अगर पर traffic rule के violation के कारण आपका चालान या जुर्माना लगा है तो कोई भी दूसरा पुलिस अधिकारी आप उसी दिन दूसरा चालान या दोबारा जुर्माना नहीं लगा सकता है |


Legal Right 6: आपको किसी भी दूकान से किसी प्रोडक्ट को M .R.P पर या फिर M .R.P. से कम लेने का अधिकार होता है | अगर दूकान दार से सौदा करके आप दाम को को कम करा सकते है | अगर ऐसा करने पर यदि कोई भी दूकानदार बतमीजी करता है या फिर M .R.P. से अधिक दाम लेता है तो आप उसकी शिकायत Consumer Court या online consumer forum कर सकता है और अपनी consumer complaint का निवारण भी प्राप्त कर सकता है |


Legal Right 7: अगर आपसे कोई काम करवाता या फिर आपसे पैसे उधार लेता है और बाद में आपको पैसे नहीं देता है और मना करता है तो आप उसके खिलाफ Court में case दर्ज कर सकते है | आपको केस दर्ज करने के लिए 3 साल तक का समय होता है | अगर आप 3 साल के अंदर आप केस दर्ज नहीं कर पाए है उसके बाद केस दर्ज करते है तो Court आपका case स्वीकार नहीं करती जब तक आप Court को केस न दर्ज करने का मजूबत कारण नहीं बताते है |


Legal Right 8: सन1861 में बने Police Act के अनुसार भारत के प्रत्येक प्रदेश के पुलिस अधिकारी हमेशा ड्यूटी पर होता है | अगर किसी जगह पर आधी रात को कोई घटना हो जाती है या कोई crime होता है तो किसी भी Police वाले को ये कहने का अधिकार नहीं है कि वह duty पर नहीं है क्योकि Police Act के अनुसार आहार एक पुलिस वाला बिना वर्दी के भी हमेशा ड्यूटी पर रहता है |


Legal Right 9: 1956 में बने Hindu Adoption and Maintenance Act के अनुसार अगर आप हिन्दू है और आपके पास एक बच्चा है तो आप कोई दूसरा बच्चा गोद नहीं ले सकते है | अगर आपके पास कोई बच्चा नहीं है और बच्चे को गोद लेना चाहते है तो आपके और बच्चे के बीच में 21 साल का अंतर होना चाहिए |


Legal Right 10: अगर आपकी पत्नी आपको बार बार तने देती है या गाली देती है या आपको आपके माता पिता से अलग होने के लिए दबाव बनाती है तो ये क्रूरता की category में आता है और इस आधार पर आप divorce की मांग कर सकते है |


content source: Ishan LLB


consumer complaints in India


If you are looking for a solution to the consumer complaint then File a complaint now!


No comments:

Post a Comment