Friday 30 July 2021

How to file a complaint against Indiabulls Dhani in consumer court in Hindi?: Voxya Only For You! ( जानिए हिंदी में, Indiabulls Dhani के खिलाफ उपभोक्ता अदालत या उपभोक्ता फ़ोरम में शिकयत कैसे दर्ज कर सकते है )

Indiabulls dhani complaint

Indiabulls Dhani का उद्घाटन 1999 में वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था | समय के साथ यह बहुआयामी प्लेटफार्मों में फैल गया है जिसमे Indiabulls Housing Finance Ltd., Indiabulls Ventures Ltd., और Indiabulls Real Estate Ltd. खास है |


काफी बड़ी कंपनी होने के साथ साथ इसके पास उपभोक्ताओं और ग्राहकों की काफी संख्या है और उनकी कंस्यूमर कंप्लेंट (consumer complaint) भी बढ़ रही है | Indiabulls Dhani की शिकायते इस दौरान Voxya online consumer forum में भी काफी संख्या में आ रही है | जिससे बता चलता है उनके कुछ ग्राहक और उपभोक्ता उनकी सेवाओं से खुश नहीं है और जिसके परिणाम स्वरुप निराश होकर उपभोक्ता अदालत में उपभोक्ता शिकायत (consumer complaint in consumer court) में अपनी शिकायत को दर्ज करना चाहते है | इस आर्टिकल में हम जानेंगे की किसी प्रकार से Indiabulls Dhani Complaint आसानी से consumer court में कैसे दर्ज कर सकते है |


उससे पहले जानते है कि किस प्रकार की उपभोक्ता शिकायते (consumer complaint ) Indiabulls Dhani के खिलाफ उपभोक्ता को सामना करना पड़ रहा है |

Dhani complaint



Indiabulls Dhani कंप्लेंट की पूरी जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: Indiabulls Dhani Complaint


जानिए हिंदी में - Indiabulls Dhani के खिलाफ उपभोक्ता शिकायत कैसे दर्ज करें? (Know How to File a Consumer Complaint against Indiabulls Dhani in Hindi?)


आप Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर कंप्लेंट फ़ोरम (online consumer complaint forum) की सहायता से अपनी शिकायत को आसानी से कंस्यूमर कोर्ट में दर्ज (File Complaint in Consumer Court) कर सकते है |


आप Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर कंप्लेंट फ़ोरम (online consumer complaint forum) की सहायता से अपनी शिकयत को आसानी से कंस्यूमर कोर्ट में दर्ज (File Complaint in Consumer Court) कर सकते है |


सबसे पहले शिकयत दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: File a Complaint

  • पहले चरण में, अपनी शिकायत की पूरी जानकारी फॉर्म में भरे |
  • दूसरे चरण में, अपनी ईमेल और फ़ोन का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट Voxya पर बनाये |
  • तीसरे चरण में, अपनी शिकयत के समाधान के लिए उचित विकप्ल चुने |
  • अपनी शिकयत को सबमिट (submit a complaint) करे |



जानिए हिंदी में, कैसे Voxya Indiabulls Dhani की शिकायत को हल करने में उपभोकता की मदद करती है (How Voxya helps the consumer in resolving Indiabulls Dhani complaint in Hindi)


1. सोशल मीडिया अभियान (Social Media Campaign): हम सोशल मीडिया पर आपकी शिकायत को शेयर करते है जिससे कंपनी पर आपकी शिकयत का अधिक प्रभाव पड़े |

2. कंपनी को ईमेल भेजते है (Send an Email To the Company): मैत्रीपूर्वक शिकायत हल करने का प्रयास करते है जीसके लिए कंपनी को ईमेल करते है |

3. कंपनी को कानूनी नोटिस भेजते है (Send Legal Notice To Company): सोशल मीडिया टीम के बाद आपकी शिकयत को लीगल टीम में भेजा जाता है, जहा पर आपके शिकायत के अनुसार उचित कानूनी एक्सपर्ट (legal expert) आपकी शिकायत को सौंप दी जाती है, और वह लीगल एक्सपर्ट (legal expert) आपकी शिकायत को तैयार करता है जिसको आगे की टीम रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से कंपनी तक पंहुचा देती है | जिसकी एक कॉपी उपभोक्ता को भी भेजी जाती है |


उपभोक्ता को लीगल नोटिस का जवाब कंपनी से प्राप्त करने के लिए 30 दिनों तक का इंतज़ार करना होता है | जिसके बाद आप उपभोक्ता फ़ोरम (Consumer Forum) या उपभोक्ता अदालत (Consumer Court) का अदालत का दरवाजा खटखटा सकते है |


4. उपभोक्ता अदालत या उपभोक्ता फ़ोरम (Go to Consumer Court or Consumer Forum): अगर आपको लीगल नोटिस का सही जवाब और उचित कार्यवाही नहीं होती है तो आप अपनी शिकायत को कंस्यूमर कोर्ट (Consumer Court) में दर्ज कर सकते है | जिसके लिए Voxya की टीम आपके सबूतों और दस्तावेजों के आधार पर केस (Consumer Case) तैयार करती है | जिसको आप कंस्यूमर कोर्ट (Consumer Court) में जाकर सबमिट करके आसानी से शिकयत कोर दर्ज कर सकते है |

Indiabulls Dhani Complaint



No comments:

Post a Comment