Monday, 13 September 2021

How to avoid fake job offers & Fake Job Consultancy in Hindi?: Voxya Consumer Forum (जानिए आप Fake Job Offer और Job Consultancy Services से कैसे बच सकते है |)

Consumer Complaint


देश में कई युवा अक्सर नौकरी की तलाश में लगे रहते है चाहे वह private sector की हो या फिर government sector की हो | नौकरी तलाश करते समय ऐसे कई लोग मिलते है जो कहते है कि आप इतने पैसे दे दीजिये और आपकी नौकरी लग जाएगी या वो लगवा देंगे | कुछ लोग उनकी बातो में आकर पैसे भी दे देते है और जॉब दिलवाने या लगवाने वाला व्यक्ति आपके संपर्क से दूर हो जाते है और आप पता चलता है कि आपको ठग लिया गया है और आपके पैसे डूब जाते है |


अगर आप नौकरी कि तलाश कर रहे है और कोई Job Consultancy Company या व्यक्ति आपको Job दिलाने का प्रलोभन दे रहा है | तो आपको कुछ बातो का खासतौर पर ध्यान रखना होगा |


1. अगर आपको Job दिलाने का प्रलोभन कोई देता है तो आपको ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि क्या उस कंपनी ने किसी प्रकार की Job निकली है या नहीं | उनकी official website पर जाकर आप आसानी से company के द्वारा निकली गयी Job Opportunity का पता लगाना चाहिए |


2. Company की vacancy की जानकारी लेने के लिए आप company का toll free नंबर या कंपनी के उपलब्ध नंबर पर आप बात करके पता कर सकते है | अगर कंपनी कहती है की उनके पास अभी vacancy नहीं है तो नौकरी दिलाने वाला व्यक्ति के वादे झूठे हो सकते है |


3. अगर आप Phone पर बात करके संतुष्ट नहीं होते है या आपको कंपनी पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है तो आपको किसी भी व्यक्ति और Job Consultancy Company को पैसे देने से पूर्व कंपनी में जाकर पता करे कि क्या कंपनी ने कोई vacancy निकली है | तो उनकी Hiring Process क्या होता है | अगर आपको लगता है कि वादा करने वाला व्यक्ति और company की बातो में थोड़ी सी भी सामना होती है तो वादे करने वाला व्यक्ति सही हो सकता है वरना आपको सावधान होने की जरुरत है क्योकि आपके साथ Job Fraud होने वाला है |


4. आपको अगर नौकरी लगवाने वाला व्यक्ति अगर interview के लिए बुलाता है तो आपको सुनिचित कर लेना चाहिए कि Interview process जो कंपनी का होता है उस तरह से आपका इंटरव्यू हुआ है या नहीं | अगर ऐसा नहीं हुआ है तो आपको सवधान रहने की जरुरत है क्योकि वह व्यक्ति आपको गुमराह करने की कोशिश कर रहा है | कभी कभी को आपको Joining Letter भी मिल जाता है लेकिन आपकी नौकरी नहीं लग पाती है |


5. कुछ लोग आपकी जानकारी online Job Website से निकाल लेते है उन्हें पता चल जाता है कि आप नौकरी कि तलाश कर रहे है | वो आपको फ़ोन करते है और कहते है कि वो आपकी Job लगवा देंगे और एक Processing Fee की बात करते है | जिसके लिए आपको 1,000, 5,000, 10,000 आदि देने के लिए देते है | जब आपको उनको वो पैसे दे देते है तब वो आपके इंटरव्यू के लिए address बताते है | जब आप company में जाते है तब आपको पता चलता है कि वहां पर कोई Interview और Vacancy है ही नहीं और जब आप उस व्यक्ति को कॉल करते है तो उससे संपर्क नहीं हो पाता है |


अगर आपकी की Job Consultancy company के झांसे में आ चुके है और आपके साथ Fraud हुआ तो आपकी शिकायत को एक उपभोक्ता के रूप में consumer court में शिकायत दर्ज कर सकते है |

आप अपनी उपभोक्ता सम्बन्धी शिकायते (complaints) Voxya online consumer complaint forum पर भी दर्ज कर सकते है |

consumer complaint


Looking for a solution to consumer complaints then File A Complaint Now!


No comments:

Post a Comment