Friday 25 March 2022

भारत में सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता फोरम वकील कैसे खोजें? (How to find the best consumer forum lawyer in India?)

consumer forum lawyer in India


अधिकतर देखने को मिलता है कि लोग अपने कानूनी मामले को खुद ही संभालना चाहते है, लेकिन एक ऐसा समय आता है जहा पर उन्होने एक प्रोफेशनल कानूनी सहायता की जरुरत पड़ती है | यह इस लिए क्योकि एक वकील ही कानूनी मुद्दे को आसानी से समझ सकता है | यही चीज उपभोक्ता के केस में भी होता है | जब उपभोक्ता काफी प्रयत्‍न करने के बाद भी अपनी consumer complaint को समाधान नहीं कर पाता तब उसे consumer forum lawyer की जरुरत पड़ती है, जो उनकी consumer complaints के समाधान के लिए एक उचित सलाह दे सके | 


अगर आप भी किसी समस्या से सम्बंधित किसी वकील को खोज रहे है तो आपको आप दिए गए तरीको से एक अच्छे वकील खोज कर उनका चयन कर सकते है | 


रेफेर्रल्स (Referrals)


आप अपने परिवार, दोस्त और सहकर्मियों की  मदद से अच्छा कंस्यूमर क्लाएर का पता लगा सकते है | अक्सर हमारे आस पास ही अच्छे consumer forum lawyer होते जिनका हमे पता नहीं होता है लेकिन इन सभी के मदद से आप पता लगा  सकते है | यह आपकी consumer complaint के समाधान में आपकी मदद कर सकते है | 



ऑनलाइन रिसर्च  (Online Research)


आप ऑनलाइन गूगल की मदद से भी एक अच्छा कंस्यूमर लॉयर का पता लगा सकते है | जिसकी पूरी जानकारी आपको ऑनलाइन मिल जाती है | उससे फ़ोन पर बात करके या फिर व्यक्तिगत मिल कर अपनी उपभोक्ता सम्बन्धी समस्या को उनको समझा सकते है | वह आपकी शिकायतों को हल करने और कंस्यूमर कोर्ट में केस दर्ज करने में आपकी मदद कर सकता है | 


ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (Online Consumer Forum): बहुत से ऐसे online consumer forum है जो उपभोक्ता शिकायतों (consumer complaints)का समाधान करते है | Voxya इन उपभोक्ता शिकायतों के निवारण में अब तक सबसे अच्छा कंस्यूमर कंप्लेंट प्लेटफार्म साबित हुआ है, जिसने उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना और उनको हल करके भी दिखाया है | अब तक Voxya ने 77 हजार शिकायतों को हल किया है | 


अगर आपको एक अच्छे लॉयर की जरुरत है तो आप Voxya पर जा कर, talk to lawyer पेज पर जाकर लॉयर से बात करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है | 


Voxya के consumer lawyer legal notice तैयार करके कंपनी को भेजते है, कंस्यूमर केस से सम्बंधित दस्तावेजों को तैयार करते है, उपभोक्ता उन दस्तावेजों को ले जा कर कोर्ट में जमा करके अपने केस को दर्ज कर सकता है | अगर आप खुद जाकर केस दर्ज नहीं करना चाहते है तो Voxya आपके लिए लॉयर नियुक्त करता है जो आपके केस कोconsumer court में दाखिल करवाता है और जब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तब तक वह आपके केस को देखता है |    


उम्मीद है ऊपर दिए हुए तरीको से आप एक अच्छे consumer forum lawyer को चयन कर सकते है | 


किसी भी प्रकार की शिकायत के समाधान के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: - File Online Complaint Now!


No comments:

Post a Comment