Tuesday, 29 March 2022

उपभोक्ता फोरम के वकील से उपभोक्ता मामले के लिए कानूनी सलाह कैसे प्राप्त करें (How to get legal advice for a consumer case from a Consumer Forum Lawyer?)

consumer forum lawyer

Legal advice legal tactics को समझने के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है, अगर आपको कानूनी नियमो का ज्ञान नहीं है तो आपको मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है | आपको सही जानकारी आपके केस को जितने में मदद करती है | अगर आपकी किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत है तो आपको एक best consumer lawyer से अपनी समस्या के विषय में चर्चा एक बार अवश्य करनी चाहिए भले ही आप उसको अपना केस न सौपे | वैसे भी कंस्यूमर कोर्ट में उपभोक्ता शिकायत (File a complaint in Consumer Court) दाखिल करने के लिए  किसी lawyer की जरुरत नहीं होती है | उपभोक्ता अपना केस खुद ही उपभोक्ता कोर्ट में जा कर दाखिल कर सकता है | 


अगर आपकी किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत और जानना चाहते है कि किस प्रकार से आप लीगल एक्शन लेकर अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ लड़ सकते है तो सबसे पहले आपको consumer lawyer को ढूढ़ने की जरुरत है | आप तीन तरह से एक best consumer lawyer को ढूढ़ सकते है | 


रेफेरेंस (Reference):  आप अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों की मदद से सहल लेकर एक अच्छे consumer lawyer ढूढ़ सकते है | अक्सर हमारे आस पास ही ऐसे लोग होते है जिन्हे एक best consumer lawyer  की जानकारी होती है | 


सर्च ऑनलाइन (Search Online): आप consumer forum lawyer को ऑनलाइन Google पर जाकर भी सर्च कर सकते है | कुछ ऐसी वेबसाइट है जैसे कि lawrato, pathlegal आदि आपको एक best lawyer के विषय में जानकारी देती है |  


ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (Online Consumer Forum): आप online consumer complaint forum जैसे कि Voxya की मदद से भी अपनी उपभोक्ता शिकायतों का निवारण कर सकते है और इस प्लेटफार्म पर Talk To Lawyers लिंक पर जाकर आप lawyer से बात करने की रिक्वेस्ट डाल  सकते है | 


ऊपर दिए माध्यमों से अच्छे consumer court lawyer या consumer forum lawyer के विषय में जानकारी ले और  उम्मीद है उनकी legal advice से आपकी consumer complaint का solution पाने में आपको मदद मिलेगी |


आप 100 रुपये में भी वकील से बात करके legal advice ले सकते है | (You can also take legal advice by talking to a lawyer for Rs.100) 

  • लीगल एडवाइस लेने के लिए आपको Voxya Consumer Forum Mobile App को डाउनलोड करना होगा | 

  • उसके बाद आपको अपने दोस्तों को invite करके Vcoin collect करने होंगे | 

  • यह Vcoin आपको Voxya की प्रीमियम सर्विस में डिस्काउंट लेने में मदद करेगा | 

  • उसके बाद आपको Talk To A Lawyer आइकॉन पर जा कर आप लॉयर से बात करने के लिए रिक्वेस्ट करे सकते है | 






No comments:

Post a Comment