Thursday, 20 April 2023

मणिपुर की उपभोक्ता ने Voxya की मदद से Byjus की शिकायत का समाधान किया (Manipur Consumer Resolved Her Byjus Complaint With The Help Of Voxya)

byjus complaint online


एक और सफलता की कहानी, Manipur उपभोक्ता की समस्या का हुआ समाधान | 


Manipur की उपभोक्ता ने Byjus के खिलाफ अपनी शिकायत का समाधान Voxya,
ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम की मदद से संभव किया | Manipur उपभोक्ता Voxya के द्वारा दी गयी सेवाओं से खुश से है | 


क्या थी मणिपुर उपभोक्ता की Byjus के खिलाफ शिकायत? (What was the consumer complaint against Byjus App?)


Manipur उपभोक्ता के अनुसार, उसने Gs Programme और  Psir optional course 2 साल के लिए चुना था, लेकिन PSIR course के access के लिए counsellor ने माना कर दिया और जवाब देना बंद कर दिया | उन्होने message  और calls को इग्नोर करना शुरू किया और नंबर ब्लॉक कर दिया |  जब उपभोक्ता ने रिफंड की मांग की तो उन्हें कोई भी जवाब नहीं मिला | जिसके बाद उन्होने Voxya consumer complaint forum online पर अपनी शिकायत को दर्ज किया | 



Voxya की टीम के द्वारा इस शिकायत पर कार्य किया गया जिसके बाद उनकी शिकायत का समाधान हुआ |  इस शिकायत के दौरान Byjus ने माफ़ी मांगी और शिकायत के जल्द से जल्द समाधान के लिए अस्वाशन भी दिया | 


Legal Notice कंपनी को भेजने के बाद और consumer case documents उपभोक्ता को भजने के बाद उपभोक्ता ने Voxya की टीम को अवगत कराया की उनकी शिकायत का समाधान Byjus की टीम ने कर दिया है |


अगर आपकी भी किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत (Consumer Complaint) के समाधान के लिए दिए गए लिंक पर करे:-
File a Complaint Now!


No comments:

Post a Comment