Monday, 8 October 2018

कैसे हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ कानूनी करवाई कर सकते है |(How To Take Legal Action Against Hospital and Diagnostic Center?)

image source pixabay
आज हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर (Hospital and Diagnostic Center) की चिकित्सा और जाँच में लापरवही के कारण कई उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यहाँ तक कई हॉस्पिटल्स (hospitals) इलाज के नाम पर मनमानी लूट करते है | जिसके उन्होंने उपभोक्ता फोरम (consumer forum) और कंस्यूमर कोर्ट (consumer court) का दरवाजा खटकना पड़ता है | 
जानिए कब आप हॉस्पिटल और डायग्नोसिस सेंटर (Hospital and Diagnostic Center)के खिलाफ कारवाही कर सकते है |
  • अगर पेशेंट (Patient) को डॉक्टर ने गलत दवाई दे दी हो जिससे पेशेंट की तबियत खराब हो गयी हो |  
  • पेशेंट (Patient) को समय पर ट्रीटमेंट नहीं दिया गया हो जिससे पेशेंट की मौत हो गयी हो | 
  • गलत इंजेक्शन या टेबलेट या गलत इलाज की वजह से पेशेंट (Patient) की मौत हो गयी हो | 
  • गलत इलाज की वजह से पेशेंट (Patient) का कोई अंग ख़राब हो गया हो | 
  • डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic Center) की तरफ से पेशेंट की गलत रिपोर्ट दी गयी हो जिससे पेशेंट (Patient) का गलत उपचार हुआ हो | 
  • हॉस्पिटल (Hospital) के द्वारा पेशेंट से इलाज की ज्यादा फीस वसूल की  गयी हो |
  • डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic Center) की तरफ से जांच की जायद फीस वसूल की गयी हो | 
  • हॉस्पिटल (Hospital) की तरफ से जितनी फीस ली गयी हो और इलाज करने की उतनी रसीद नहीं दी गयी हो |
  • डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic Center) में जाँच के लिए जितनी फीस ली गयी हो उतने की रसीद आपको नहीं दी गयी हो | 


अगर आपने इस तरह की किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना किया है या आपकी कोई भी उपभोक्ता शिकायत हॉस्पिटल या डायग्नोसिस सेंटर (consumer complaint against hospital and diagnostic center) के खिलाफ है तो आप अपनी शिकायत को Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) पे जरूर करे | 
  

voxya.com


No comments:

Post a Comment