Thursday, 24 February 2022

अच्छी खबर! वोक्सिया कंज्यूमर कंप्लेंट फोरम के पर समाधान प्राप्त करें और पैसा कमाएं (Resolve Consumer Complaint & Earn Money at Voxya Consumer Complaint Forum)

consumer complaint


आप सभी उपभोक्ताओं के लिए एक बहुत ही बढ़िया खुशखबरी है |  अब उपभोक्ता अपनी शिकायतों न केवल समाधान प्रपात कर सकता है बल्कि पैसे भी कमा सकता है | जी है, अगर आपकी किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करके समाधान प्राप्त कर सकते है:  File a complaint in Consumer Court

अगर आपकी शिकायत Voxya की मदद या कंपनी के सहयोग से दूर हो गयी तो अब अपने दोस्तों और जानने वालो को Voxya के विषय में बता कर पैसे भी कमा सकते है |


Voxya पर पैसे कैसे कमाए ? (How to earn money on Voxya?)


इसकेलिए सबसे पहले आपको अपने Voxya पर अपने अकाउंट को लॉगिन करना होगा | 


उसके बाद आपको Invite Friends पर क्लिक करे , उसके बाद आप थोड़ा नीचे आएंगे तब वह पर आपको एक शेयर लिंक दिखेगा | उस लिंक को आपने फ्रेंड या किसी को भी को शेयर करके, Voxya के विषय में बता सकते है | 

consumer complaint forum


अगर आपके लिंक पर क्लिक करके 5 लोग कंप्लेंट फाइल करते है तब आपको 500 रुपये प्राप्त होते है | 


इस तरह से आप अपने लिंक को शेयर करके पैसे कमा  है |  


consumer complaint forum

 

 

Thursday, 17 February 2022

National Consumer Commission : Shopkeepers cannot add the amount of carry bag to the bill (कैरी बैग की राशि बिल में नहीं जोड़ सकते दुकानदार)

National Consumer Commission


पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगने के बाद बाजार में उपभोक्ता से कैरी बैग के नाम पर अनावश्यक राशि वसूली जा रही है | इससे भी बुरी बात यह है कि उपभोक्ता को बिना बताये बिल में जोड़ दिया जाता है | राष्ट्रिय उपभोक्ता आयोग (National Consumer Commission or National Consumer Forum) ने भी कैरी बैग की राशि बिना बताये बिल में जोड़ देने को अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस माना है | 


किसी भी वास्तु को बाजार से से लेने से पहले ये चींजे पहले जाँच ले: 


  • बाजार अथवा मॉल में बिना सूचना कैरी बैग की राशि का भुगतान न करे | 

  • बिल का भुगतान करते समय राशि का योग अवश्य जाँच ले | 

  • जीएसटी एवं अन्य टैक्स को भी जाँच करे, क्योकि M.R.P के बाद किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया जा सकता है |

  • वस्तुओ की दरों में छूट का बिल से मिलान जरूर करे | 

अगर आपको लगता है दुकानदार अपनी मनमानी कर रहा है और उचित सेवा और उत्पाद उचित दाम पर नहीं दे रहा है तो आप अपनी शिकायत को दिए गए लिंक पर कर सकते है: File a Complaint Online Now! 

National Consumer Commission
Content source: Above Image (Unknown Newspaper)

Tuesday, 15 February 2022

Voxya Consumer Complaint Forum Covered by Zee India Live Tv (Voxya उपभोक्ता शिकायत फोरम Zee India LiveTv द्वारा कवर किया गया)

Consumer Complaint Forum India


Outlook India में Voxya के बड़े कवरेज के बाद अब Voxya को स्‍थानीय न्‍यूज चैनल Zee India Live Tv में भी कवर किया है। इस कवरेज में, उन्होने Voxya उपभोक्ता शिकायत मंच (consumer complaint forum) के बारे में बुनियादी जानकारी देते हुए Voxya को बताया हैं |


Voxya एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जो उपभोक्‍ताओं की शिकायतों का समाधान करने में मदद करता है और उपभोक्‍ता न्‍यायालय (consumer court) में जाने में उपभोक्‍ता की मदद करता है। यह यात्रा शिकायतों, रियल एस्टेट शिकायतों, बीमा शिकायतों, ऑटोमोबाइल शिकायतों, बैंकिंग शिकायतों, ई-कॉमर्स शिकायतों, शिक्षा शिकायतों, चिकित्सा शिकायतों और किसी भी प्रकार की उपभोक्ता से संबंधित शिकायतों को समाधान पाने में मदद करता है | उपभोक्ता ने उपभोक्ता शिकायतों को हल करने में कई उपभोक्ताओं की मदद की, अब तक वोक्सिया ने 76000+ उपभोक्ता शिकायतों का समाधान भी Voxya कंस्यूमर कंप्लेंट फोरम (consumer complaint forumप्लेटफार्म पर हुआ है | यह कंपनी से प्रतिस्थापन, धनवापसी और मुआवजा प्राप्त करने में मदद करता है |


यदि आप कंपनी या विक्रेता द्वारा दी गई सेवाओं या उत्पादों से संतुष्ट नहीं हैं और आपकी काफी कोशिशों के बाद भी आपको इष्टतम समाधान नहीं मिल पा रहा है तो आप अपनी शिकायत को दिए गए लिंक पर क्लिक करके कर सकते है: Register A Complaint now!




Monday, 7 February 2022

How to file a consumer complaint in consumer court in 2022 (2022 में कंस्यूमर कोर्ट के उपभोक्ता शिकायत कैसे करे)

consumer complaint


अक्सर ऐसा होता है कि हम कोई सामान खरीदते है या सर्विसेज ले लेते है और बाद में हमे post sales services अच्छी नहीं मिलती है | मान लीजिये आपने कोई टीवी खरीदा और वो TV वारंटी समय में ख़राब हो जाता है, जब आप सेलर या सर्विस सेंटर के पास ठीक करवाने या फिर replace करवाने के लिए कहते है | लेकिन आपको कोई भी अच्छे से जवाब नहीं देता है आपकी समस्या को नहीं सुनता है और कोई भी समाधान आपके लिए नहीं करता है | ऐसा में बहुत लोगो ये idea नहीं होता है कि अब वो क्या करे?


ऐसे में हर उपभोक्ता के पास अपने खुद के अधिकार होते है जिन अधिकारों के अंतर्गत वो कंस्यूमर कोर्ट में उस सेलर या कंपनी के खिलाफ शिकायत कर सकते है | 


अब उपभोक्ता फोरम में मामले को दर्ज करना और भी आसान हो गया है क्योकि कंस्यूमर कोर्ट में जाने से पहले जो प्रक्रिया होती है उसको Voxya online consumer forum की मदद से पूरी की जा सकती है |


आपको बस दिए गए लिंक पर क्लिक करके शिकायत को दर्ज करना है: File a complaint Now!


उसके बाद Voxya कंपनी को लीगल नोटिस भेजती है और 30 दिनों तक इंतज़ार करती है | अक्सर कंपनी की तरफ से positive response ही मिलते है, जिसमे वो समस्या के समाधान करने, रिफंड करने और सामान को बदलने के लिए तैयार हो जाते है |


लेकिन दिए गए जवाब से अगर उपभोक्ता संतोष नहीं होता है या फिर 30  दिनों के भीतर कोई भी जवाब नहीं मिलता है तो कंपनी के खिलाफ कंस्यूमर कोर्ट में शिकायत दर्ज करने के लिए Voxya consumer case सम्बंधित दस्तावेजों को तैयार करके देती है | उन दस्तावेजों को ले जा कर उपभोक्ता फोरम में जमा करना होता हैं और केस को दर्ज करना होता है |


अगर आपका नुकसान 20 लाख रूपये तक की है तो उपभोक्ता शिकायत District Consumer Forum में जाती है |


अगर आपका नुकसान 20 लाख से 1 करोड़ के बीच में है तो आपकी शिकायत State Commission में जाती है |


अगर आपका नुकसान 1 करोड़ से ऊपर का है तो आपकी शिकायत National Commission में जाती है |


 उपभोक्ता मामले से जुडी किसी भी प्रकार की सलाह के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके वकील से बात करे: -  Talk To A Lawyer


consumer complaint forum