शायद ही कोई होंगे जिसने मशहूर अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की "ओह माय गॉड" (Oh My God) मूवी को न देखा हो | यह मूवी 2012 में रिलीज़ हुई थी और इस मूवी के डायरेक्टर उमेश शुक्ला (Umesh Shukla) है |
इस मूवी में कांजी एक नास्तिक होता है जिसके जीवन में बहुत बुरा मोड़ आता है जिसमे उसके प्राचीन वस्तुओं की दुकान भूकंप आने के कारण नष्ट हो जाती है | फिर वह इन्सुरेंस कंपनी (Insurance Company) के पास क्लेम के लिए जाता है जहां इन्सुरेंस कंपनी (Insurance Company) उसके क्लेम को देने से माना कर देती है और कहती है "भगवान के द्वारा किये गए आपदावो में वो उनको क्लेम नहीं दे सकती है, एक्ट और गॉड का हवाला देते हुए कांजी को वापस जाने को कहती है|" जिसके बाद कांजी परमेश्वर पर मुकदमा करने का फैसला लेते है और कई वकीलों के पास जाते है और कोई उपभी उनकी उपभोक्ता शिकयत को सुनने के तैयार नहीं होता है | आखिर में ओमपूरी जी मिलते है जो एक वकील की भूमिका में थे वो कांजी की उपभोक्ता शिकयत (Consumer Complaint) के लिए लीगल नोटिस भेजते (Send Legal Notice)है जिसके बाद वो आपने मुकदमा कोर्ट में लड़ते है |
जी हाँ, दोस्तों अगर आपको लगता आपकी भी शिकयतों को कंपनी नहीं सुन रही है तो आप भी अपनी शिकायत उपभोक्ता फोरम (complaint consumer forum) में कर सकते है और इसके लिए आपको वकीलों के पास दौड़ने के भी जरुरत नहीं है | आप अपनी उपभोक्ता शिकयतें ऑनलाइन दर्ज (File consumer complaints online) कर सकते है |
में आपको बताना चाहती हूँ, कि जिस प्रकार कांजी जी को उपभोक्ता शिकयत (consumer complaint) को दर्ज करने के काफी मेहनत करनी पड़ी उस प्रकार की मेहनत अब आपको करने की जरूरत नहीं है है | आपको सिर्फ Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) के प्लेटफार्म पर जाना है और अपनी शिकयत को ऑनलाइन दर्ज करना है | Voxya की टीम आपकी उपभोक्ता समस्याओ को सुनेगी और आपकी उपभोक्ता शिकयतों को जल्द से जल्द दूर करने में आपकी मदद करता है |
अगर आपके पास एयरलाइन्स, ऑटोमोबाइल्स, बैंकिंग, डोमेस्टिक एप्लायंसेज , इलेक्ट्रिसिटी, फ़ूड सेफ्टी, इन्शुरन्स, मेडिकल लापरवाही , पोस्टल, पेट्रोलियम, रियल एस्टेट , टेलीकॉम, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, ट्रेवल, गवर्नमेंट या फिर किसी भी प्रकार की उपभोक्ता समस्या (consumer problem) से परेशान है और आपको लगता है की आपके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी हुई है और ठगी का शिकार हुए तो अपनी शिकयत Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) में जरूर करे और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करे |
क्या होता अगर OMG मूवी में Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) होता तो |
1. कांजी जी को अपनी उपभोक्ता शिकायत (consumer complaint) के दर्ज करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता |
2. शायद ओमपुरी जी की भूमिका न होती |
3. शायद कांजी जी, दूसरे लोगो की समस्याएं भी ऑनलाइन दर्ज कर रहे होते या फिर लोगो को बता रहे होते की अपनी उपभोक्ता शिकयतें ऑनलाइन दर्ज करे |
4. Voxya की टीम लीगल नोटिस भेजती हुई दिखती |
5. भगवान कृष्ण (अक्षय कुमार) भी ऑनलाइन चीजों का मजा लेते हुए दिखते |
ये तो रही संभावनाओं की बात वैसे OMG! मूवी ने लोगो के दिलो छू लिया था और जिसकी वजह से मूवी काफी चली और हिट भी हुई |
अगर आपको OMG! मूवी अच्छी लगी या फिर किसी फिर प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो कमेंट में जरूर लिखे |
और अपनी शिकयतों Voxya ऑनलाइन कंप्लेंट फोरम (Online Complaint Forum) में दर्ज करना न भूले |
Voxya उपभोक्ता फोरम ऑनलाइन (consumer forum online) ने कई उपभोक्ता शिकयतों (consumer complaints) का निवारण किया है जिसमे से कुछ इस प्रकार है |
[If you have any complaint against any company then don't forget to file consumer complaint online at voxya for a quick solution. ]
Voxya उपभोक्ता फोरम ऑनलाइन (consumer forum online) ने कई उपभोक्ता शिकयतों (consumer complaints) का निवारण किया है जिसमे से कुछ इस प्रकार है |
अगर आपको Voxya में जानना है तो नीचे दिए गए वीडियो को देखना न भूले |
Good News!