Friday, 30 July 2021

How to file a complaint against Indiabulls Dhani in consumer court in Hindi?: Voxya Only For You! ( जानिए हिंदी में, Indiabulls Dhani के खिलाफ उपभोक्ता अदालत या उपभोक्ता फ़ोरम में शिकयत कैसे दर्ज कर सकते है )

Indiabulls dhani complaint

Indiabulls Dhani का उद्घाटन 1999 में वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था | समय के साथ यह बहुआयामी प्लेटफार्मों में फैल गया है जिसमे Indiabulls Housing Finance Ltd., Indiabulls Ventures Ltd., और Indiabulls Real Estate Ltd. खास है |


काफी बड़ी कंपनी होने के साथ साथ इसके पास उपभोक्ताओं और ग्राहकों की काफी संख्या है और उनकी कंस्यूमर कंप्लेंट (consumer complaint) भी बढ़ रही है | Indiabulls Dhani की शिकायते इस दौरान Voxya online consumer forum में भी काफी संख्या में आ रही है | जिससे बता चलता है उनके कुछ ग्राहक और उपभोक्ता उनकी सेवाओं से खुश नहीं है और जिसके परिणाम स्वरुप निराश होकर उपभोक्ता अदालत में उपभोक्ता शिकायत (consumer complaint in consumer court) में अपनी शिकायत को दर्ज करना चाहते है | इस आर्टिकल में हम जानेंगे की किसी प्रकार से Indiabulls Dhani Complaint आसानी से consumer court में कैसे दर्ज कर सकते है |


उससे पहले जानते है कि किस प्रकार की उपभोक्ता शिकायते (consumer complaint ) Indiabulls Dhani के खिलाफ उपभोक्ता को सामना करना पड़ रहा है |

Dhani complaint



Indiabulls Dhani कंप्लेंट की पूरी जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: Indiabulls Dhani Complaint


जानिए हिंदी में - Indiabulls Dhani के खिलाफ उपभोक्ता शिकायत कैसे दर्ज करें? (Know How to File a Consumer Complaint against Indiabulls Dhani in Hindi?)


आप Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर कंप्लेंट फ़ोरम (online consumer complaint forum) की सहायता से अपनी शिकायत को आसानी से कंस्यूमर कोर्ट में दर्ज (File Complaint in Consumer Court) कर सकते है |


आप Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर कंप्लेंट फ़ोरम (online consumer complaint forum) की सहायता से अपनी शिकयत को आसानी से कंस्यूमर कोर्ट में दर्ज (File Complaint in Consumer Court) कर सकते है |


सबसे पहले शिकयत दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: File a Complaint

  • पहले चरण में, अपनी शिकायत की पूरी जानकारी फॉर्म में भरे |
  • दूसरे चरण में, अपनी ईमेल और फ़ोन का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट Voxya पर बनाये |
  • तीसरे चरण में, अपनी शिकयत के समाधान के लिए उचित विकप्ल चुने |
  • अपनी शिकयत को सबमिट (submit a complaint) करे |



जानिए हिंदी में, कैसे Voxya Indiabulls Dhani की शिकायत को हल करने में उपभोकता की मदद करती है (How Voxya helps the consumer in resolving Indiabulls Dhani complaint in Hindi)


1. सोशल मीडिया अभियान (Social Media Campaign): हम सोशल मीडिया पर आपकी शिकायत को शेयर करते है जिससे कंपनी पर आपकी शिकयत का अधिक प्रभाव पड़े |

2. कंपनी को ईमेल भेजते है (Send an Email To the Company): मैत्रीपूर्वक शिकायत हल करने का प्रयास करते है जीसके लिए कंपनी को ईमेल करते है |

3. कंपनी को कानूनी नोटिस भेजते है (Send Legal Notice To Company): सोशल मीडिया टीम के बाद आपकी शिकयत को लीगल टीम में भेजा जाता है, जहा पर आपके शिकायत के अनुसार उचित कानूनी एक्सपर्ट (legal expert) आपकी शिकायत को सौंप दी जाती है, और वह लीगल एक्सपर्ट (legal expert) आपकी शिकायत को तैयार करता है जिसको आगे की टीम रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से कंपनी तक पंहुचा देती है | जिसकी एक कॉपी उपभोक्ता को भी भेजी जाती है |


उपभोक्ता को लीगल नोटिस का जवाब कंपनी से प्राप्त करने के लिए 30 दिनों तक का इंतज़ार करना होता है | जिसके बाद आप उपभोक्ता फ़ोरम (Consumer Forum) या उपभोक्ता अदालत (Consumer Court) का अदालत का दरवाजा खटखटा सकते है |


4. उपभोक्ता अदालत या उपभोक्ता फ़ोरम (Go to Consumer Court or Consumer Forum): अगर आपको लीगल नोटिस का सही जवाब और उचित कार्यवाही नहीं होती है तो आप अपनी शिकायत को कंस्यूमर कोर्ट (Consumer Court) में दर्ज कर सकते है | जिसके लिए Voxya की टीम आपके सबूतों और दस्तावेजों के आधार पर केस (Consumer Case) तैयार करती है | जिसको आप कंस्यूमर कोर्ट (Consumer Court) में जाकर सबमिट करके आसानी से शिकयत कोर दर्ज कर सकते है |

Indiabulls Dhani Complaint



Thursday, 29 July 2021

10 Legal Rights in India — You Must Need To Know! (10 कानूनी अधिकार जो हर भारतीय हो पता होने चाहिए |)

Consumer Legal Rights


भारत एक विकासशील देश है, भारत के रहने वाले बहुत सारे नागरिको को अपने कानूनी अधिकार नहीं पता होते है | जिसकी वजह से वह Corruption और धोखेबाजी का शिकार हो जाते है |


Legal Right 1: भारत में केवल फीमेल पुलिस अधिकारी को ही किसी भी महिला को गिरफ्तार करके थाने ले जा सकती है | पुरुष पुलिस को महिला को गिरफ्तार करके थाने में ले जाने का अधिकार नहीं होता है | अगर किसी महिला को शाम के 6 बजे के बाद और सुबह के 6 बजे के पहले थाने में आने के लिए कहा जाये तो महिला मना करने का पूरा अधिकार है |


Legal Right 2: Income Tax Officer या कर वसूल करने वाले अधिकारी के पास आपको गिरफ्तार करने का अधिकार होता है अगर आपने Tax नहीं दिया है तो TRO (Tax Recovery Organization) के पास आपको गिरफ्तार करने का complete legal right होते है | उनकी मर्जी से ही आप जेल से छूट सकते है | इस legal right को 1961 के Income Tax Act में शामिल किया गया है |


Legal Right 3: साइकिल चलने वालो पर Motor Vehicle Act लागू नहीं होता है | अगर साइकिल चलाते है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि Motor Vehicle Act में साइकिल और रिक्शा नहीं आते है |



Voxya is an Online Consumer Complaint Forum Trusted By More than 85,000 Consumers Across India.


consumer rights in India - Legal Rights in India


Legal Right 4: लिव इन रिलेशनशिप में रहना Indian Law के अनुसार अवैध नहीं है | लेकिन लिव इन रिलेशनशिप के दौरान किसी बच्चे का जन्म होता है तो उस बच्चे का उसके माता पिता की सम्पति पर पूरा अधिकार होता है |

Legal Right 5: अगर पर traffic rule के violation के कारण आपका चालान या जुर्माना लगा है तो कोई भी दूसरा पुलिस अधिकारी आप उसी दिन दूसरा चालान या दोबारा जुर्माना नहीं लगा सकता है |


Legal Right 6: आपको किसी भी दूकान से किसी प्रोडक्ट को M .R.P पर या फिर M .R.P. से कम लेने का अधिकार होता है | अगर दूकान दार से सौदा करके आप दाम को को कम करा सकते है | अगर ऐसा करने पर यदि कोई भी दूकानदार बतमीजी करता है या फिर M .R.P. से अधिक दाम लेता है तो आप उसकी शिकायत Consumer Court या online consumer forum कर सकता है और अपनी consumer complaint का निवारण भी प्राप्त कर सकता है |


Legal Right 7: अगर आपसे कोई काम करवाता या फिर आपसे पैसे उधार लेता है और बाद में आपको पैसे नहीं देता है और मना करता है तो आप उसके खिलाफ Court में case दर्ज कर सकते है | आपको केस दर्ज करने के लिए 3 साल तक का समय होता है | अगर आप 3 साल के अंदर आप केस दर्ज नहीं कर पाए है उसके बाद केस दर्ज करते है तो Court आपका case स्वीकार नहीं करती जब तक आप Court को केस न दर्ज करने का मजूबत कारण नहीं बताते है |


Legal Right 8: सन1861 में बने Police Act के अनुसार भारत के प्रत्येक प्रदेश के पुलिस अधिकारी हमेशा ड्यूटी पर होता है | अगर किसी जगह पर आधी रात को कोई घटना हो जाती है या कोई crime होता है तो किसी भी Police वाले को ये कहने का अधिकार नहीं है कि वह duty पर नहीं है क्योकि Police Act के अनुसार आहार एक पुलिस वाला बिना वर्दी के भी हमेशा ड्यूटी पर रहता है |


Legal Right 9: 1956 में बने Hindu Adoption and Maintenance Act के अनुसार अगर आप हिन्दू है और आपके पास एक बच्चा है तो आप कोई दूसरा बच्चा गोद नहीं ले सकते है | अगर आपके पास कोई बच्चा नहीं है और बच्चे को गोद लेना चाहते है तो आपके और बच्चे के बीच में 21 साल का अंतर होना चाहिए |


Legal Right 10: अगर आपकी पत्नी आपको बार बार तने देती है या गाली देती है या आपको आपके माता पिता से अलग होने के लिए दबाव बनाती है तो ये क्रूरता की category में आता है और इस आधार पर आप divorce की मांग कर सकते है |


content source: Ishan LLB


consumer complaints in India


If you are looking for a solution to the consumer complaint then File a complaint now!


Wednesday, 28 July 2021

Know-How Voxya resolves consumer complaints in Hindi (कैसे Voxya उपभोक्ता शिकायतों दूर करता है जानिए हिंदी में)



आज के दौर में उपभोक्ता शिकायते (consumer complaints) बढ़ती ही जा रही है, जहा पर हर तीसरा आदमी अपने आप को ठगा हुआ कभी न कभी महसूस करता है | अक्सर इस तरह की दिक्कते केवल कंपनी और विक्रेताओं के द्वारा दी जाती है, क्योकि वो अधिक मुनाफे का कमाने का चक्क्र में अपने ही उपभोक्ता को धोखा देते है | जिसके बाद, उपभोक्ता शिकायते (consumer complaints) सामने उभर के सामने आती है | जिसके समाधान का लिए उपभोक्ता उचित रास्ते और विकल्प को तलाश करता है |


अगर आप की भी किसी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत (consumer complaint) है और आप भी एक उचित विकप को खोज रहे है तो आपके पास एक सबसे अच्छा विकल्प है कि आप अपनी शिकायत को Voxya, ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) पर दर्ज करे और अपनी शिकयत (complaint) का उचित समाधान आसान चरणों के माध्यम से प्राप्त करे |


Voxya कैसे उपभोक्ता शिकायत को दूर करता है (How Voxya Resolves Consumer Complaints?)


उपभोक्ता शिकायतों (consumer complaints) को दूर करने के लिया सबसे पहले उपभोक्ता की शिकायत (complaint of consumer) को समझना बहुत ही ज्यादा जरुरी है | जिससे हमे पता चलता है कि किस प्रकार का दर्द और हानि का सामना उपभोक्ता को करना पड़ा | जिसके बाद ये पता करना आसान हो जाता है किस प्रकार से उसकी शिकायत में सहायता की जा सकती है | जिसके के लिए Voxya की पूरी टीम काम करती है | यह टीम 4 चरण में उपभोक्ता शिकायतों (consumer complaints) को दूर करने में मदद करती है |


1. सोशल मीडिया कैंपेन (Social Media Campaign): Voxya की टीम की गया शिकायत के लिए सोशल मीडिया कैंपेन करती है मतलब शिकायत को कंपनी के पेज से टैग करके फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट करती है | जिसकी वजह से कंपनी उपभोक्ता की शिकायत (complaint) को आसानी से नोटिस कर लेता है और उपभोक्ता की शिकायत को दूर करने में सक्रीय मदद करता है |


2. कंपनी को ईमेल भेजते है (Send an email to the Company): Voxya टीम उपभोक्ता के द्वारा चुने गए विकल्पों के अनुसार कंपनी के मेल भेजती है जिसमे वह कंपनी से मैत्रीपूर्वक शिकायत के निवारण के लिए बाद करती है |


3. लीगल नोटिस (Send Legal Notice to the Company): Voxya की टीम उपभोक्ता शिकायत (consumer complaint) के निवारण के लिए , लीगल नोटिस कंपनी को भेजती है, जिसकी एक कॉपी उपभोक्ता के पते पर भी जाती है |


4. कंस्यूमर कोर्ट (Consumer Court): अगर उपभोक्ता अपना केस उपभोक्ता अदालत में ले जाना चाहता है तो वह उपभोक्ता अदालत (Consumer Court) का दरवाजा खटखटा सकता है | जिसके लिए Voxya की टीम सभी जरुरी दस्तावेजों को तैयार करती है और उपभोक्ता को सौंप देती है | जिसके बाद उपभोक्ता खुद कोर्ट में जा कर अपना केस दर्ज करके खुद ही केस लड़ सकता है | जिसके लिए किसी भी वकील की जरुरत नहीं होती है |


अगर आपकी किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत है तो अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: File a complaint online now!

Tuesday, 27 July 2021

Chandigarh Consumer Forum Ordered Travel Firm to Pay Rs. 54,000 for not canceling, refunding air tickets: Consumer Forum News in Hindi

“हवाई टिकट कैंसिल और रिफंड न कर पाने पर ट्रैवल फर्म को 54,000 रुपये उपभोक्ता को अदा करने होंगे” - Chandigarh Consumer Court


Travel Consumer Complaints


Chandigarh (चंडीगढ़): District consumer disputes redressal forum ने Cleartrip Private Limited को निर्देश दिए कि वह शिकायतकर्ता द्वारा गलत तिथियों के लिए बुक किए गए टिकट को रद्द करने में विफल रहने और पैसे वापस नहीं करने पर मुआवजे के रूप में 10,000 रुपये का भुगतान करे | उन्हें शिकायतकर्ता को 44,975 रुपये वापस करने का भी निर्देश दिया गया था |


चंडीगढ़ के सेक्टर 38 के रहने वाले विशाल भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने Chandigarh से Lucknow के लिए 28 जनवरी, 2019 की रवानगी और 18 दिसंबर, 2018 को 30 जनवरी, 2019 की वापसी टिकट के साथ हवाई टिकट बुक कराया था |


बुकिंग पूरी करने के बाद शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसने गलत तारीखों के लिए टिकट बुक कराए हैं और इसलिए मोबाइल एप से इसे संशोधित करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका |

इसके बाद उन्होंने customer care helpline पर फोन किया, लेकिन तारीख नहीं बदली जा सकी और शिकायतकर्ता को बताया गया कि कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं है | जबकि, शिकायतकर्ता के अनुसार, ऐप ने नई बुकिंग के लिए कई उड़ानें उपलब्ध दिखाईं थी |


उपरोक्त आरोपों को अधिनियम के अनुसार उनकी ओर से सेवा में कमी और अनुचित व्यापार अभ्यास के लिए उन्होंने उपभोक्ता शिकायत दर्ज (File Consumer Complaint) की |

फर्म ने मामले के बुनियादी तथ्यों को स्वीकार करते हुए दलील दी कि उसने Flight Ticket Book करने के लिए सुविधा मुहैया कराई है | वास्तविक service provider airline हैं | 44,975 रुपये का भुगतान मिलने पर बुकिंग सफल रही और शिकायतकर्ता के ई-मेल पर ई-टिकट पर Trip ID 181218347262 भेजी गई |


18 दिसंबर 2018 को शिकायतकर्ता ने Customer Support Team से संपर्क किया और बताया कि उसने गलती से 28 दिसंबर 2018 के लिए बुकिंग के बजाय 28 जनवरी 2019 से 30 जनवरी 2019 तक के टिकट बुक करा लिए थे | Customer support executive ने शिकायतकर्ता को मनचाही तारीखों के लिए बुकिंग में संशोधन करने में मदद की, लेकिन कोई उड़ान नहीं मिल सकी | customer support executive ने तारीखों के बदलने को लेकर शिकायतकर्ता से पूछताछ भी की, लेकिन उसने अन्य तारीखों पर यात्रा करने से इनकार कर दिया |


Consumer Forum ने हालांकि दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह माना कि “हालांकि Cleartrip company ने अपने जवाब में ही स्वीकार किया कि शिकायतकर्ता ने 18 दिसंबर, 2018 को customer support team से संपर्क किया, फिर कहीं भी कंपनी ने यह नहीं कहा कि पसंदीदा तारीखों के लिए उड़ानें उपलब्ध न होने के कारण, उसने शिकायतकर्ता को टिकट रद्द करने की इच्छा जताई है | यह भी कंपनी का मामला नहीं है कि उसने रिफंड के लिए शिकायतकर्ता के अनुरोध पर कार्रवाई की है, लेकिन उस पर लागू नियम और शर्तों के अनुसार इसे अस्वीकार कर दिया गया | किसी भी दर पर, जब शिकायतकर्ता किसी अन्य तिथियों पर यात्रा करने का इरादा नहीं रखता था और 28 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2018 के लिए संशोधित की जाने वाली बुकिंग पर जोर दिया गया, जिसके लिए कोई Flight उपलब्ध नहीं थीं, तो कंपनी को शिकायतकर्ता को Ticket cancel करने और उसके बाद तत्काल वापसी की प्रक्रिया करने के लिए मार्गदर्शन करना चाहिए था, लेकिन कंपनी इस उचित कार्य को करने में विफल रहा, जिसके बाद शिकायतकर्ता को मुकदमा दर्ज करना पड़ा | इस प्रकार से कंपनी की ओर से सेवा में एक निश्चित रूप से कमी ढूंढना के अतरिक्त हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं है, जो वर्तमान शिकायत का मुख्य आधार है |” इसके बाद उन्हें भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

Thursday, 22 July 2021

Chandigarh Consumer Forum Ordered ClearTrip Online Travel firm to refund Rs.54,000 for flight cancellation: Consumer Forum News in Hindi

cleartrip complaint

Chandigarh: District consumer disputes redressal forum ने Cleartrip Private Limited को निर्देश दिए कि वह शिकायतकर्ता द्वारा गलत तिथियों के लिए बुक किए गए टिकट को रद्द करने में विफल रहने और पैसे वापस नहीं करने पर मुआवजे के रूप में 10,000 रुपये का भुगतान करे और उन्हें शिकायतकर्ता को 44,975 रुपये वापस करने का भी निर्देश दिया |


Chandigarh के सेक्टर 38 के रहने वाले विशाल भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने Chandigarh से Lucknow के लिए 28 जनवरी, 2019 की रवानगी और 18 दिसंबर, 2018 को 30 जनवरी, 2019 की वापसी हवाई टिकट बुक (Flight Ticket Book) कराया था |


बुकिंग पूरी करने के बाद शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसने गलत तारीखों के लिए टिकट बुक कराए हैं और इसलिए Mobile App से इसे संशोधित करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके |


इसके बाद उन्होंने Customer Care Helpline पर फोन किया, लेकिन तारीख नहीं बदली जा सकी और शिकायतकर्ता को बताया गया कि कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं है | जबकि, शिकायतकर्ता के अनुसार, App ने नई बुकिंग के लिए कई उड़ानें उपलब्ध दिखाईं दे रही थी |


आरोप लगाया कि उपरोक्त अधिनियमों को उनकी ओर से सेवा में कमी और अनुचित व्यापार अभ्यास है और उन्होंने एक उपभोक्ता शिकायत दर्ज (File Consumer Complaint) की |


फर्म ने मामले के बुनियादी तथ्यों को स्वीकार करते हुए दलील दी कि कंपनी ने फ्लाइट टिकट बुक (Flight Ticket Book) करने की सुविधा मुहैया कराई है | वास्तविक सेवा प्रदाता Airline हैं | 44,975 रुपये का भुगतान मिलने पर बुकिंग सफल रही और शिकायतकर्ता के ई-मेल पर ई-टिकट युक्त Trip ID 181218347262 भेजी गई |


18 दिसंबर 2018 को शिकायतकर्ता ने Customer Support Team से संपर्क किया और बताया कि उसने गलती से 28 दिसंबर 2018 के लिए बुकिंग के बजाय 28 जनवरी 2019 से 30 जनवरी 2019 तक के टिकट बुक करा लिया था | Customer support executive ने शिकायतकर्ता को मनचाही तारीखों के लिए बुकिंग में संशोधन करने में मदद की, लेकिन कोई उड़ान नहीं मिल सकी | सपोर्ट एग्जीक्यूटिव ने तारीखों के फेर बदल को लेकर शिकायतकर्ता से पूछताछ भी की, लेकिन उसने अन्य तारीखों पर यात्रा करने से इनकार कर दिया |


Consumer Forum ने हालांकि दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह माना कि “हालांकि कंपनी ने अपने जवाब में ही स्वीकार किया कि शिकायतकर्ता ने 18 दिसंबर, 2019 को ग्राहक सहायता टीम से संपर्क किया, फिर भी कहीं भी कंपनी ने यह नहीं कहा कि पसंदीदा तारीखों के लिए उड़ानें उपलब्ध थी और उपभोक्ता flight book नहीं की, उन्होने शिकायतकर्ता को टिकट रद्द करने की इच्छा जताई है | यह भी कंपनी का मामला है कि उसने रिफंड के लिए शिकायतकर्ता के अनुरोध पर कार्रवाई नहीं की है, लेकिन उस पर लागू नियम और शर्तों के अनुसार इसे अस्वीकार कर दिया गया | अगर flight की बुकिंग उपभोक्ता के अनुसार नहीं है तो flight कैंसिल करने में उपभोक्ता की सहायता करनी चाहिए थी और उनके तत्काल रिफंड करने के लिए उचित कार्यवाही करनी चाहिए थी | लेकिन कंपनी ऐसा करने में विफल रही और उपभोक्ता फोरम (Consumer Forum) ने अपना फैसला सुनाया |


cleartrip complaint


एयरलाइन (Airline) और ट्रेवल (Travel) कंपनी की शिकायत को दूर करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे:- Lodge a complaint now!

How to resolve consumer complaints against Travolook? File a complaint at Voxya

Travolook complaint


Travolook is a leading travel correlation web portal that gives you a chance to discover cheap flight tickets on the web. There are many consumers who are using Travolook to plan their trips and booking their flight tickets.

If you are using Travolook an online travel booking website and looking for a solution to your complaint from them then you can resolve consumer complaints against Travolook using the following easy steps:


1. Contact Via Customer Support: You can contact Travolook using the customer care or customer support number to address your complaint in front of them. They will help you to resolve your complaint.


Travolook Customer Care Number is 0124–643–4800.


Travolook Customer Care or Customer Support Email Id is support@travolook.in


You can use the above details to contact Travolook they will help you to resolve the issue.


2. Contact Via Social Media: You can contact Travolook using social media channels like Facebook, Twitter, and Instagram. They have created their own business profiles and building their own online reputation and this is the right place to contact easily with their team. As soon as they will notice your activity, they will help you to get the solution to your disputes.


Travolook Facebook Page is: https://www.facebook.com/travolook/


Travolook Twitter Pafe is: https://twitter.com/travolook


Travolook Instagram Page is: https://www.instagram.com/travolook/


3. Online Consumer Forum: You can also resolve your complaint using Voxya an online consumer forum that helps consumers to resolve consumer complaints quickly with an optimal solution. It helps consumers to get a replacement, refund, and compensation as soon as possible. There are many consumer complaints resolved against a travel booking company using Voxya an online consumer complaint forum platform trusted by 85,000+ consumers across India.


How Voxya an online consumer forum resolves Complaint?


If you are looking for a solution to the consumer complaint then file a complaint at Voxya. Using the following 4 steps Voxya resolves consumer complaints:


1. Social Media Campaign: It starts social media campaign for the consumer complaints about the maximum impact of the complaint.

2. Send an email to the company: It sends an email to the company and tries to resolve Travolook complaints amicably.

3. Legal Notice: It will draft and send legal notice to the company via a registered post and also send a copy to the consumer address.

4. Consumer Court / Consumer Forum: It helps consumers to approach consumer court or consumer forum and prepare all case document to be submitted in consumer court or a consumer forum. A consumer can visit consumer court or consumer forum to submit those documents to file a case in consumer court.

Travolook complaint

Consumer Testimonial About Voxya: Voxya Reviews

Voxya is an online consumers forum trusted by 85,000+ consumers across India. There are many consumer complaints against various brands or companies resolved with the help of the Voxya team and company support. Check the consumer testimonial about Voxya, know what consumers are saying about voxya.com:

Travolook complaint

Travolook complaint

Travolook complaint

If you are looking for a solution to the consumer complaint or a replacement, refund, and compensation then File a Complaint now!


Wednesday, 21 July 2021

Indian Consumer Complaint Forum Online: Voxya.com, Consumer Complaint Website in India

If you thinking about the Indian consumer complaints forum then no doubt Voxya is the best Indian Consumer Complaints Forum Online that deals with consumer complaints and helps consumers to fight against consumer fraud and online fraud easily.

trusted consumer complaint forum


Why Choose Voxya is Indian Consumer Complaint Forum?

There is a various reason behind it that Voxya becomes the best Indian Consumer Complaint Forum that helps consumers to get a replacement, refund, return and compensation from the company or the seller:

It works across India

Voxya is an online consumer complaint forum and easily accessible from anywhere anytime via a mobile device. Consumer from any state or any district can register their complaints against the company for the solution of their disputes or problem.

Affordable by Everyone

The basic services of Voxya Indian consumer complaint forum are free. It means a consumer can file a complaint and get a chance to resolve it with free options also and if they need extra efforts like want to send legal notice to the company and want to approach consumer court then they need to pay a small fee:

Draft Legal Notice and send it via registered post: Rs.999/- only.

Legal Notice + Case preparation with documents: Rs.1499/- only.

Professional Lawyers

We have a team of experienced and professional lawyers who have great ability and experience to deal with consumer cases and know all techniques and strategy that helps to get quick replies of legal notices and to win consumer cases in consumer courts.


Get Notification

Get notification of your complaint status via email. You can also login to your account to get the complete progress and status of your complaint.

24*7 Platform

You can file a complaint and access your dashboard from anywhere anytime using Voxya an online 24*7 platform.


Which type of consumer complaints deals by Voxya?

Voxya an online consumer forum deals with all kinds of consumer complaints in which a consumer or a group of consumers become a victim of consumer fraud or online fraud can file a complaint at Voxya to resolve their complaints we are dealing with the following consumer complaints sectors:

Airline Complaints

We are resolving airline complaints in which customer Service, flight delays, booking and refunds, lost baggage, cleanliness of cabins, Meals, Hidden Charges, change of Aircraft, etc are the most common issues faced by consumers in airline complaints.

Banking Complaints

We are resolving Banking complaints in which fraudulent transactions, beneficiary not credited, no cashback, bad customer support, unauthorized wallet transaction, the amount deducted but the transaction failed, etc. are the most common issues faced by consumers in Banking Complaints.

Postal Complaints

We are resolving Postal Complaints in which missing item, Package stuck in customs, Late deliveries, Non-cooperative customer support, Wrong products delivered, no delivery, Damaged products delivered, etc are the most common issues faced by consumers in Postal Complaints.

Medical Complaints

We are resolving Medical Complaints in which Improper Diagnosis, Medical Negligence, Medicine Delivery issues, Wrong Treatment, Unjustified Bills, etc are the most common issues faced by consumers in Medical Complaints.

Travel Complaints

We are resolving Travel Complaints in which Tickets canceled but money not refunded, no refund of flight cancellation due to covid19, unable to connect customer care, fraudulent booking by agents, overcharging for flight cancellation, etc are the most common issues faced by consumers in Travel Complaints.

Telecom Complaints

We are resolving Telecom Complaints in which Payment not credited, Wrong recharge/tariff, Changed plan, Network issues, SIM not activated, Sim port issues, Recharge not received, etc are the most common issues faced by consumers in Telecom Complaints.

E-commerce Complaints

We are resolving E-commerce Complaints in which Missing products, Damaged products, Low-quality products, Fake products, Wrong products, No refund/replacement, No delivery, No Customer support, etc are the most common issues faced by consumers in E-commerce Complaints.

Insurance Complaints

We are resolving Insurance Complaints in which Policy issues, Policy maturity issues, False commitments, Fake insurance policies, etc are the most common issues faced by consumers in Insurance Complaints.

Government Complaints

We are resolving Government Complaints in which Overcharged bill issues, Poor service, No replacement of faulty meter, Faulty Electricity Meter, Wrong bill, etc. are the most common issues faced by consumers in Government Complaints.

Real Estate Complaints

We are resolving Real Estate Complaints in which Fake projects, Delay in possession, Builder not responding, Refund not given, False commitment, Hidden Charges, etc. are the most common issues faced by consumers in Real Estate Complaints.

Consumer Testimonial About Voxya

consumer complaint forum

consumer complaint forum

consumer complaint forum

Trusted by 85,000+ Consumers Across India

Looking for a solution to the consumer complaint then File a Complaint now!

Tuesday, 20 July 2021

Know how to file a complaint against food service providers and restaurants in Hindi? (जानिए, फूड सर्विस प्रोवाइडर्स और रेस्त्रां के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करें हिंदी में?)


जब भी आप स्वादिष्ट खाने के लिए किसी बढ़िया से Restaurant में जाते है और उसके बाद आपको पछताना पड़ता है और आपको लगता है उसकी वजह से आपकी सेहत पर कुछ असर दिख रहा है या तबियत ख़राब लगने लगती है, या फिर खाते वक़्त कुछ उचित व्यवस्था Restaurant में न दिखना, या फिर साफ़ सफाई का दिखाई न देना या फिर अतरिक्त पैसे की वसूली करता है, या इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप अब समाधान के लिया ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है | आप अपनी complaint को FSSAI और भारत के कंस्यूमर फोरम (consumer forum in India) में कर के अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है |


नवीनतम संशोधनों के अनुसार, हम उपलब्ध बेचे गए खाद्य पदार्थों के स्वच्छ और गुणवत्ता के मुद्दों के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में खाद्य शिकायत दर्ज (file food complaint in consumer forum) कर सकते हैं |


मिलावटी या दूषित भोजन क्या होते है?

खाद्य पदार्थों की Food Adulteration Act, 1954 की धारा 2 (A) के अनुसार यदि किसी भी प्रकार से भोजन को खाने के बाद किसी भी प्रकार की हानि उपभोक्ता के स्वास्थ को प्रभावित करता है तो उसके खाद्य पदार्थों में मिलावट की गयी होती है | यह मिलावट किसी भी रूप में हो सकता है, एक सस्ते विकल्प के रूप जोड़ा गया खाद्य पदार्थ, अधिक लाभ लेने के लिए गुणवक्ता के छेड़छाड़, आदि उपभोक्ता की सेहत को नुकसान पंहुचा सकते है |


खाद्य शिकायत कैसे दर्ज करें (How to File a Food Complaint )


सबसे पहले आप उसकी शिकायत खाद्य निर्माता/होटल/रेस्तरां/दुकानदार से करे और समाधान को प्राप्त करे | समाधान न मिलने पर उस क्षेत्र के स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण/खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के जिला आयुक्त उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज (File complaint in consumer forum) करे | अगर निर्माता/होटल/रेस्तरां/दुकानदार दोषी पाया जाता है तो उसको 2 लाख — 10 लाख रुपये जुर्माने का दंड भी मिल सकता है | हालांकि, खाने की शिकायत दर्ज करना आसान नहीं है, और न्याय मिलने की प्रक्रिया समय लेने वाली है |


Voxya शिकायत मंच आपकी मदद कैसे कर सकता है? (How can Voxya complaint forum help you?)


लाखो की भीड़ में लाइन में लगने से अच्छा है अपनी शिकायत को Voxya complaint Forum पर अपनी शिकायत को ऑनलाइन दर्ज कीजिये | यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो पहले मैत्रीपूर्वक कंपनी से बात करके आपकी शिकायत का निवारण करने का प्रयास करता है | समाधान न मिलने पर कानूनी कार्यवाही करता है | कई उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी के खिलाफ शिकायत को दर्ज करके न केवल अपनी शिकायत को दूर किया बल्कि मुआवजा भी कंपनी की तरफ से प्राप्त किया |

consumer complaint in hyderabad



अगर आपकी किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत है तो आप अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: File a complaint now!


Consumer Testimonial About Voxya

consumer complaint in hyderabad

consumer complaint in hyderabad

consumer complaint in hyderabad


Wednesday, 14 July 2021

Hyderabad Consumer Forum Ordered Insurance Company to refund Rs.2 Lacs to consumer and Rs.50 thousands for forgery: Consumer News in Hindi

Consumer Forum Online


Hyderabad: यहां District Consumer Forum ने एक Insurance Firm को 2 लाख रुपये लौटाने और बीमाकर्ता के हस्ताक्षर बनाने के लिए मुआवजे के रूप में 50,000 रुपये का भुगतान करने और लंबी अवधि के निवेश योजना के बजाय बीमा पॉलिसी में राशि निवेश करने के लिए देने का निर्देश दिया |


शिकायतकर्ता CB Rajendra Prasad ने कहा कि उनके संगठन में एक बार निवेश के आकर्षक प्रस्ताव के साथ 2012 में Tata AIA Life Insurance Co Ltd के एक प्रबंधक ने संपर्क किया था और उनको सुझाव दिया गया कि वह अपने बेटे के नाम पर निवेश करे क्योकि शिकायतकर्ता की उम्र 60 वर्ष की थी | उन पर विश्वास करते हुए उन्होंने 2 लाख रुपये का निवेश किया था | चूंकि उनका बेटा USA में रहता है, इसलिए उन्होंने मैनेजर को सूचित किया कि वह एक बार के निवेश को करना पसंद करेंगे और उनका बेटा भारत लौटने के बाद जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेगा | प्रसाद ने पहचान प्रमाण के तौर पर अपने बेटे के पासपोर्ट की कॉपी भी सौंपी थी |


कुछ दिन बाद प्रसाद को अपने बेटे के नाम पर कुरियर के जरिए बीमा पॉलिसी का दस्तावेज मिलने के बाद झटका लगा, जिसमें उनके बेटे के फर्जी हस्ताक्षर थे| तत्काल उन्होंने इस मुद्दे को Insurance Company के ध्यान में लाया और उनसे पॉलिसी लौटाने और राशि वापस करने का अनुरोध किया | यहां तक कि उन्होंने legal notice भी जारी किए | कोई विकल्प नहीं बचा तो उन्होंने राहत की मांग करते हुए consumer forum का दरवाजा खटखटाया और अपनी consumer complaint को दर्ज किया | 


Insurance firm के प्रतिनिधियों ने अपने लिखित संस्करण में दावा किया कि प्रसाद ने स्वेच्छा से पॉलिसी खरीदी और पॉलिसी दस्तावेज प्राप्त करने के तुरंत बाद उन्हें free-lookup period का लाभ उठाना चाहिए था | उन्होंने कहा कि Policy प्रबंधक के माध्यम से मंगाई गई थी और फर्म ने उनके साथ असंबद्ध किया है और प्रबंधक द्वारा गलत तरीके से बेचने और जालसाजी के आरोपों को उनके द्वारा इतने देर से उठाये गए चरण में सही नहीं देखा जा सकता है |


सुनवाई के दौरान पीठ ने देखा कि विपरीत पक्ष ने ऐसा कोई सबूत पेश नहीं किया जिससे यह साबित हो सके कि प्रस्ताव फॉर्म पर बीमित व्यक्ति के हस्ताक्षर असली हैं और जाली नहीं हैं | पीठ ने आगे कहा कि फर्म ने कंपनी में लंबी अवधि के निवेश के बजाय बीमा पॉलिसी में राशि निवेश करने में अनुचित किया था वह भी अपने बेटे के नाम पर, जो बीमा मानदंडों के खिलाफ है |

रिफंड और मुआवजे के अलावा, शिकायतकर्ता द्वारा किए गए खर्च के लिए 10,000 रुपये दिए गए |


अगर आपकी भी किसी प्रकार की Insurance Complaint है तो अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए अपनी शिकायत को दिए गए लिंक पर क्लिक करे:- File a Complaint Online now!


insurance complaint website


It is a unique platform where a consumer can register their complaint against the company and get quick and an optimal solution. 

Monday, 12 July 2021

How to resolve Pepperfry's complaint? File a Pepperfry Complaint at Voxya

consumer complaint against pepperfry


Pepperfry is an Indian online marketplace for furniture and home decor. The company is headquartered in Mumbai, Maharashtra, and operates as a subsidiary of Trendsutra Platform Services Private Limited.


If you purchased any product and furniture from Pepperfry an online furniture shopping website but are not satisfied with the services provided by them then you can easily resolve your Pepperfry complaint using the following easy ways.


Contact Pepperfry Via Social Media: You can easily find Pepperfry social media business pages on Facebook or Twitter and where you can address your complaint against Pepperfry easily. They will easily notice your activity and give you a response as soon as possible.

Contact Pepperfry Via a Customer Support Number: The customer care number of Pepperfry is 022 6157 6157, you can call on this number and raise your complaint. They will listen to your problem and help you to get the best solution for your complaint.

Pepperfry Customer Care Email ID is cs@pepperfry.com, they are available 24*7 to helps its customers.


You can also contact Pepperfry for your complaint using the following link: https://www.pepperfry.com/write-to-us.html


If you are still not satisfied with the solution provided by them then you can file a complaint against Pepperfry at Voxya an online forum for consumer complaints. It helps consumers to fight against consumer fraud and online fraud to resolve consumer complaints quickly with an optimal solution. It helps consumers to get a replacement, refund, and compensation as soon as possible.


Voxya an online consumer complaints forum, trusted by 85,000+ consumers across India. Looking for a solution, Submit a complaint now!


Pepperfry Complaint Resolved at Voxya

Voxya review or consumer testimonial about Voxya. Consumer complaints against Pepperfry were resolved at Voxya and received a full refund amount from the company.

Consumer Testiominal #1


Consumer Testiominal #2

Pepperfry Complaints

If you are looking for the solution to the consumer complaint then file a complaint now!

Wednesday, 7 July 2021

How to resolve the Paytm Mall complaint? File a complaint against Paytm Mall at Voxya

paytm mall complaint


Paytm Mall is India’s leading online shopping website that offers Electronics, Fashion, Cars & Bikes, Stationery, Daily Needs & More products to its customers. It includes the following categories like Beauty & Personal Care, Home & Kitchen, Sports & Health, Appliances, Mobile Phones, Laptops and Electronics, Cars & Bikes, FASTag, etc.

If you purchased any product and services from Paytm Mall an online shopping website but not satisfied with the services provided by them then you can easily resolve your Paytm Mall complaint using the following easy ways.


Contact Paytm Mall Via Social Media: You can easily find Paytm Mall’s social media business pages on Facebook or Twitter and where you can address your complaint against Paytm Mall easily. They will easily notice your activity and give you a response as soon as possible.

Contact Via a Customer Support Number: The customer care number of Paytm Mall, you can call on this number and raise your complaint. They will listen to your problem and help you to get the best solution for your complaint.


Paytm 24*7 Customer Helpline Numbers

For Bank, Wallet & Payments is 0120–4456–456

For Paytm Mall Shopping Orders is 0120–4606060

For Travel and Hotels is 0120–4880–880

Please note that while the number is available 24*7 for your convenience, we contact our customers between 10 AM to 8 PM.

Paytm Mall Customer Care Email ID is: paytmmall.com/care

You can also contact Paytm Mall for your complaint using the following link: https://paytmmall.com/care/ticket


If you still not satisfied with the solution provided by them then you can file a complaint against Paytm Mall at Voxya an online forum for consumer complaints. It helps consumers to fight against consumer fraud and online fraud to resolve consumer complaints quickly with an optimal solution. It helps consumers to get a replacement, refund, and compensation as soon as possible.


paytm mall complaints


Voxya an online consumer complaints forum website, trusted by 75,000+ consumers across India. Looking for a solution, File a complaint in consumer court online now!

Tuesday, 6 July 2021

Navsari Consumer Court Ordered Doctor To Pay Rs.70,000 to Women As a Compensation: Doctor Complaint in Consumer Court: Consumer Forum News in Hindi (प्रसव के दौरान चोट के लिए महिला को 75K रुपये मिलेंगे)

Medical Hospital complaint


Surat: नवसारी की उपभोक्ता अदालत (Navsari Consumer Court) ने एक स्थानीय स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynaecologist) को करीब चार साल पहले सामान्य प्रसव के दौरान रेक्टोजिनल फिस्टुला का सामना करने वाली 28 वर्षीय महिला को 70,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है |


Navsari District Consumer Dispute Redressal Commission ने पाया कि महिला की चिकित्सकीय हालत अस्पताल की लापरवाही (medical negligence by hospital) का नतीजा है और उसे उचित चिकित्सकीय सलाह के बिना ही छुट्टी दे दी गई |


सूरत (Surat) शहर की रहने वाली महिला रेशमा खारीवाला (बदला हुआ नाम) ने नवसारी कस्बे के डॉ जिग्नेश घडिय़ाली और उनके MA Hospital के खिलाफ उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज  (File a complaint consumer court online) कराते हुए मुआवजे की मांग की थी | वह अपनी प्रेगनेंसी के लिए उससे सलाह-मशविरा कर रही थी |


11 दिसंबर, 2016 को उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसे सुबह 4 बजे Hospital ले जाया गया | वहीं डॉ घडिय़ाली मौजूद नहीं होने पर नर्स ने उसे एक इंजेक्शन दिया और बताया कि प्रसव के लिए एक सप्ताह का समय लगेगा | हालांकि, दर्द कम नहीं होने के चलते उस Doctor से संपर्क किया, जिसने उसे उसी दिन भर्ती कराने के लिए कहा था| नर्स ने इस बीच उनकी मां से कहा कि डिलीवरी 10 मिनट में करनी होगी | Doctor से सलाह लेने के बाद नर्स ने नॉर्मल डिलीवरी की |


रेशमा लगातार दर्द झेलती रही लेकिन Doctor ने कहा कि यह टांके के कारण हुआ और उसकी दवाएं लिख दीं | उसे 13 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था हालांकि वह तेज दर्द में थी | अगले दिन, वह मुसीबत प्रकृति के फोन में भाग लेने शुरू कर दिया | इसके बाद Doctor ने तीन दिन में तीन टांके लगाए लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली | रेशमा ने आखिरकार Surat के एक Doctor से सलाह ली, जिसने प्रसव प्रक्रिया के दौरान गहरी कटौती के कारण मलाशय (rectum) में छेद का निदान किया | 


Doctor के अधिवक्ता ने दलील दी कि सामान्य प्रसव के दौरान मलाशय (rectum) में पंचर (छेद) होना एक ज्ञात जटिलता है | इसके अलावा, जब संक्रमण एपिसिओटॉमी में होता है या यह खुलता है, तो रेक्टोवागियल फिस्टुला की संभावना होती है |


अभिलेखों के अनुसार, अदालत ने फैसला सुनाया कि कट अंदर गहरा था जिसके परिणामस्वरूप मलाशय में पंचर (puncture in rectum) हो गया | इसके अलावा डॉक्टरों ने तुरंत इसका इलाज नहीं किया और इसके बदले उसे दवा दी और उसे डिस्चार्ज कर दिया | बाद में Doctor ने टांके लगाकर मलाशय (rectum) को बंद कर दिया लेकिन समय पर ऐसा नहीं किया गया और बार-बार टांके लग गए |


इस मामले में नर्स ने Doctor की अनुपस्थिति में प्रसव के दौरान कट लगाया और रिकॉर्ड से साबित होता है कि जब मरीज को लाया गया तो Doctor मौजूद नहीं था |


“Hsopital यह साबित नहीं कर सका कि मरीज ने दवा नहीं ली | अगर मरीज अच्छा महसूस कर रहा होता तो फिर उसे दूसरे Hospital में भर्ती नहीं कराया जाता| अदालत ने कहा कि उसे Surat के एक Hospital में भर्ती कराया गया था और मलाशय योनि फिस्टुला (rectum vaginal fistula) के लिए ऑपरेशन किया गया था जो MA Hospital में Doctor की लापरवाही के कारण हुआ था |


If you are looking for a solution to the consumer complaint then File a complaint  at Voxya an online consumer forum in India Now!

Thursday, 1 July 2021

Father sues coaching centre after daughter fails, wins consumer case with fee refund: Bengaluru Consumer Forum News in Hindi (बेटी के फेल होने पर पिता ने किया कोचिंग सेंटर पर केस, फीस रिफंड के साथ जीता कंज्यूमर केस: बेंगलुरु कंज्यूमर फोरम न्यूज हिंदी में)

Consumer Complaint Website


Bangalore (बेंगलुरु): बेंगलुरु (Bengaluru) निवासी एक व्यक्ति, जिसकी बेटी बेहतर परिणाम (Better Result) का वादा करने के बावजूद कक्षा 9 की परीक्षा में फेल हो गई, ने फीस वापस करने की मांग करते हुए शहर के उपभोक्ता अदालत ( Consumer Court ) का दरवाजा खटखटाया है |


माड़ी रोड के 42 वर्षीय त्रिलोक चंद गुप्ता ने ICSE syllabus के physics, chemistry, maths और biology के ट्यूशन देने के लिए 2019 के मध्य में राजाजीनगर में आकाश इंस्टीट्यूट (Akash Institute in Rajajinagar) में अपनी बेटी का दाखिला कराया था | पांच महीने तक ट्यूशन जाने के बाद जब वह परीक्षा में फेल हो गई तो उसके पिता ने आरोप लगाया कि शिक्षकों के द्वारा ध्यान न देने और नियमित कक्षाएं संचालित नहीं करने के कारण ऐसा हुआ है |


गुप्ता ने 3 मार्च, 2020 को शांतिनगर में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज कराई (file a complaint in the District Consumer Disputes Redressal Commission, Shantinagar), जिसमें 69,408 रुपये वापस करने की मांग की गई थी, जिसका भुगतान उन्होंने संस्थान को किया था |


हालांकि पिता ने अपने दम पर मामला पेश किया, लेकिन संस्थान के वकील ने दलील दी कि यह केस शिकायत पर कोई खरा नहीं उतरता क्योंकि यह उपभोक्ता का मुद्दा नहीं था और वे शिक्षा प्रदान करने की सेवा प्रदान कर रहे हैं |

10 महीने तक मामले की जांच कर रहे जजों ने बताया कि पिता अगस्त 2019 में अपनी बेटी को संस्थान (institute) के मिडवे से वापस लेना चाहते थे, लेकिन संस्थान (institute) के एक प्रतिनिधि ने उन्हें अन्यथा करने के लिए आश्वस्त किया और बेहतर शिक्षा का वादा करने के बाद उन्हें अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किया | छात्रा भी आगे वहा पढ़ना नहीं चाहती थी, लेकिन संस्थान (institute) के द्वारा किये गए वादे के कारण उसे वह रुकना पड़ा, न्यायाधीशों ने पाया |


12 जनवरी, 2021 को Consumer Forum ने संस्थान के प्रबंध, निदेशक और उसके राजाजीनगर शाखा प्रमुख से 26,250 रुपये की फीस वापस करने को कहा, जब से उन्हें जारी रखने के लिए मजबूर किया गया था, इसके साथ ही मुकदमेबाजी की लागत 5,000 रुपये का भुगतान छह सप्ताह के भीतर करने को कहा |


Bangalore Consumer Court Website


If you are looking for a solution to the consumer complaint then Submit a Complaint Now!