Monday, 27 May 2019

कंस्यूमर फोरम ने बीमा कंपनी को 4.25 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति करने को कहा (Hyderabad Consumer Case - Consumer Forum - Insurance firm told to reimburse Rs 4.25 lakh)


Hyderabad: हैदराबाद जिला उपभोक्ता फोरम (Hyderabad Dustrict Consumer Forum) ने शनिवार दिनांक 25/5/2019 को HDFC ERGO  General Insurance  Company Limited और HDFC  Bank Ltd. को 4.25 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति करने और वैध कारण दिए बिना अपने दावे को अस्वीकार करने के लिए एक उपभोक्ता को 1 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने का निर्देश दिया | 

शिकायतकर्ता ने पेश किया था कि उसके पिता ने HDFC  Bank से लोन प्राप्त कर वर्ष 2013 में वाहन खरीदा था | 

उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों के आग्रह पर, उनके पिता ने HDFC ERGO  General Insurance  Company Limited से Insurance Policy के लिए 6, 438 रुपये की onetime प्रीमियम राशि देकर लोन कवर करने के लिए चुना था |

उन्होने बताया कि उसके पिता जी का निधन 30, मई 2015 में हो गया, जिसके बाद उन्होंने Insurance Claim को दर्ज किया | शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके दावे को बीमा फर्म ने अस्वीकार करते हुए दावा किया कि वह पॉलिसी के तहत कवर नहीं है | यह दावा करते हुए कि उनके पिता ने सभी किश्तें नियमित रूप से अदा की और उन्हें 4.25 लाख रुपए का भुगतान करने और ऋण खाता बंद करने के लिए बाध्य किया गया, उन्होंने यह शिकायत दर्ज (Complaint File) कर रिफंड और क्षतिपूर्ति की मांग की | 

बीमा कंपनी, अपने लिखित संस्करण में कहा है कि शिकायतकर्ता credit shield insurance के तहत राशि का दावा नहीं कर सकता क्योकि उनके पिता की मृत्यु उनकी बीमारी के कारण हुई है | कंपनी ने दावा किया यह उनके नियम और शर्तो के अंतर्गत नहीं आता है | 

बैंक अधिकारियो ने कहा कि वह दावे के अस्वीकार के जिम्मेदार नहीं है, उनको सिर्फ वाहन के फाइनेंस की जिम्मेदारी थी | उन्होंने केवल एजेंट होने का दावा किया और कहा कि Insurance coverage देने का कोई भी  प्रश्न नहीं उठता है |  

सुनवाई के दौरान, Hyderabad-III district consumer forum redressal bench ने कहा कि यह तथ्य कि विपरीत पक्षों ने विवादित नीति को उनकी लापरवाही और सेवा में कमी माना है | 

उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए नियम और शर्तों में "गुर्दा फैल" होना शामिल है, एक गंभीर बीमारी के रूप में 

"उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए नियम और शर्तों में "गुर्दा फैल" एक गंभीर बीमारी के रूप में और policy के लिए इसे शामिल है और बीमा में यह भी शामिल करे कि इस किसी प्रकार के पॉलिसीधारक को प्रतिपूर्ति होंगी |" यह कहते हुए Consumer Forum ने यह भी जोड़ा कि जिसका बीमा हुआ था  उसकी मृत्यु के समय केवल 59 वर्ष का था और उसकी मृत्यु निश्चित रूप से असामयिक और अप्रत्याशित थी | 

उन्होंने कहा कि विपरीत पक्ष किसी भी तर्कसंगत साक्ष्य को दाखिल करने में विफल रहे हैं जिससे यह पता चलता है कि वह पॉलिसी लेते समय किसी दुर्बल स्थिति या फिर बीमारी से से पीड़ित थे | इस लिए consumer forum ने Insurance Company को आदेश दिया कि प्रतिपूर्ति के 4.45 रुपये और 1 लाख रुपये मुआवजे के के साथ साथ कानूनी कार्यवाई के लिए 10,000 रुपये का भुगतान करे |


Looking For Solution Of Consumer Complaints

Monday, 20 May 2019

Hyderabad Consumer Case - SpiceJet Airlines Consumer Complaint Resolved at Voxya Consumer Forum

consumer complaint forum India

Hyderabad Consumer Case: 11 अप्रैल 2019 को सुबह 09:53 बजे श्री टीसीएस प्रसाद ने SpiceJet Airlines के खिलाफ हमारे पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई | जैसे ही हमें शिकायत मिली, मामले को सुलझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई | हमने कंपनी को एक ईमेल भेजा और सोशल मीडिया कैंपेन भी शुरू कर दिया | अगले ही दिन यानी 13 अप्रैल 2019 को श्री प्रसाद ने फिर से सुबह 09:08 बजे हमारे ऑनलाइन शिकायत वेबसाइट पर जाकर शिकायत को हल के रूप में चिह्नित किया | 

शिकायत में एक संक्षिप्त विवरण:

श्री टीसीएस प्रसाद ने Hyderabad से Madurai तक (18-03-19 से 21-03-2019) स्पाइस जेट के माध्यम से दो राउंड टिकटें बुक कराई थीं | तथापि, प्रचालन संबंधी समस्याओं के कारण उड़ान रद्द हो गई और SpiceJet ने वादा किया कि वह 15-20 दिन के भीतर पूरी राशि वापस कर दी जाएगी | लेकिन 25 दिन तक इंतजार करने के बाद भी उपभोक्ता को कोई रिफंड नहीं दिया गया | ग्राहक लगातार उंहें वापसी के बारे में याद दिलाया, लेकिन उनको हमेशा स्वचालित ईमेल की प्रतिक्रियाएं ही प्राप्त हुई थी | उनसे निराश होने के बाद श्री प्रसाद ने Voxya, online consumer complaint website पर SpiceJet के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया और हमें इस मुद्दे को सुलझाने में मदद करने का अनुरोध किया | 

हमारे द्वारा प्रदान किया गया हल: 

लगातार रिमाइंडर के बाद भी रिफंड की प्रतीक्षा से तंग आने के बाद श्री टीसीएस प्रसाद ने SpiceJet के खिलाफ Voxya online consumer complaint forum पर शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया | हमने consumer complaint और मामले की जांच की और शिकायत मिलते ही सोशल मीडिया कैंपेन शुरू कर दिया | यह अभियान फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि सभी सोशल मीडिया पर फैलाया गया |  हमने SpiceJet को भी एक ईमेल भेजा जिसमें उनसे इस मामले को यथाशीघ्र हल करने का अनुरोध किया गया | जल्द ही SpiceJet से उपभोक्ता के पास एक फोन आया और consumer complaint का उनको निवारण मिला इसके साथ ही साथ 13 अप्रैल 2019 सुबह 9:08 बजे बंद (complaint resolved ) रूप में उपभोक्ता के द्वारा चिह्नित किया गया | 

Consumer Testimonial About Voxya Consumer Forum

If You Are Looking For Solution Of Consumer Complaint, Then 





Friday, 17 May 2019

Hyderabad Consumer Court - Hyderabad Consumer Forum Online in Hindi

Hyderabad Consumer Forum Online

Hyderabad शहर के उपभोक्ताओं की शिकायते लगातार बढ़ती जा रही है | इसके कई कारण हो सकते है जैसे कि उपभोक्ताओं में जागरूक न होना, या फिर ऐसी कंपनियों का ज्यादा हो जाना जो सिर्फ उपभोक्ताओं से मुनाफा कमाने के लिए ही आयी है और फायदा होते ही निकल लेती है | कुछ कंपनी शायद गलती से उपभोक्ता को निराश क्र देती है लेकिन वह कम्पनिया Hyderabad के consumer की बात और complaints को सुनती है और उनके consumer complaints के निवारण भी करती है | लेकिन कुछ कपाईया ऐसी भी होती है जो सिर्फ प्रोडक्ट को किसी तरह Hyderabad consumer को बेच देती है बाद में ग्राहक सेवा देने में ध्यान नहीं देती है | जिसके कारण Hyderabad में consumer complaints बढ़ती जा रही है | लोग Hyderabad Consumer Court और Hyderabad Consumer Forum के चक्क्र अपनी Consumer complaints का निपटारा पाने के लिए लगा रहे |


बहुत से Hyderabad के उपभोक्ता online consumer complaint website पर जा कर अपनी शिकायत को दर्ज करते है और अपना समय बचाते है | इतना ही नहीं वह तनाव मुक्त भी जाते है | 

जी हाँ, अगर आपकी कोई भी consumer grievance है तो आप Voxya Consumer Complaint Forum पर जा कर आप अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है | बस आपको अपनी शिकायत को इस वेबसाइट पर दर्ज करना होगा | कुछ ही चरण में आप इस वेबसाइट पर अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है | 

  • सबसे पहले चरण में आप अपनी शिकायत को लिखते है और जरुरी दस्तावजे को आपके साथ हुए फ्रॉड को सिद्ध करते हो | 
  • दूसरे चरण में आपको Voxya Consumer Complaint Website पर अपना अकाउंट बनाना है जिसमे आप अपना नाम, ईमेल आईडी  और फ़ोन नंबर प्रवेश करके बना सकते है |
  • तीसरे चरण में आपको क्या हल चाहिए उन विकल्प को चुनना होता है | 


इस वेबसाइट पर आप निःशुक्ल शिकायत दर्ज कर सकते है | अगर आपको कंपनी को legal notice और Consumer Case को Consumer Court में दर्ज कराने के लिए आपको एक मामूली सी फीस को भी भरना बढ़ता है | 








Are You Looking For Solution Of Consumer Grievance, then


Thursday, 16 May 2019

किसी कंपनी को लीगल नोटिस कैसे भेजे आसान शब्दों में (How To Send Legal Notice to Company in Hindi)

अगर किसी कंपनी ने प्रोडक्ट को या फिर किसी सेवाओं को देना का वादा किया था लेकिन वह उन सेवाओं और प्रोडक्ट को आप तक पहुंचाने में असमर्थ रही तो आप कंपनी को Legal Notice भजे सकते है और consumer complaint भी कर सकते है | 

Legal Notice कंपनी को भेजने से पहले आपको कंपनी को अपनी समस्या को बताना होगा और उन्होंने इतना समय देना होगा जिससे वह आपकी समस्या के विषय में पूर्ण रूप से जान सके और आप अपनी consumer complaint को दूर करने में आपकी मदद कर सके | 


आपको बहुत कोशिशों के बाद भी कंपनी आपकी समस्याओ पर ध्यान देती है या फिर कंपनी आपकी consumer complaint को दूर करने में मदद नहीं करती है या फिर आप उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आप अपनी कंपनी को Legal Notice भेज सकते है |


Legal Notice में आपको क्या नुक्सान हुआ है, और आपको कंपनी से क्या आप क्या चाहते है या फिर आप जो भी दावा कर रहे है उसको स्पष्ट तो रूप लिखा होना चाहिए | 

Legal Notice किसी वकील के लेटरहेड पर लिखा होना चाहिए, जिसमे आपके और वकील के हस्ताक्षर भी होने चाहिए |

Legal Notice में आपने विषय में जानकारी, और किस प्रकार के लेन देन में आपको नुक्सान हुआ उसको जरूर लिखे | 

Legal Notice को आपको पोस्ट के माध्यम से कंपनी के पते और ईमेल पर भेज सकते है | 

आप Legal Notice कंपनी को भेजने के लिए आप Voxya online consumer complaints forum की मदद भी ले सकते है जो उपभोक्ता शिकायतों को दूर करने में उपभोक्ताओं की मदद करता है |  


Looking For Solution Of A Consumer Complaint, Then


Wednesday, 15 May 2019

Air Canada को पंचकूला निवासी को देने होंगे 15 हजार रुपये, सामान में क्षति पहुंचने के लिए (Consumer Forum Ordered Air Canada To Pay 15,000 Rs To Panchkula Resident )


Panchkula (पंचकूला): Panchkula Consumer Disputes Redressal Forum ने Air Canada को निर्देश दिया है कि वह पंचकूला निवासी के 5,000 रुपये के लगेज बैग को नुकसान पहुंचाने के लिए 15,000 रुपये का भुगतान करे | 

शिकायतकर्ता शिव कुमार भून, जोकि सेक्टर 11, पंचकूला के निवासी है, उन्होंने फोरम को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए दिल्ली से टोरंटो, (कनाडा का शहर)  जाने के लिए Air Canda से फ्लाइट का टिकट खरीदा था | वापसी फ्लाइट 9 अगस्त, 2017 के लिए निर्धारित किया गया था | जब फ्लाइट दिल्ली के IGI Airport पर लैंड हुई तो शिव कुमार को फटे हालत में अपना लगेज बैग मिला | बैग के अंदर रखे सामान जैसे कपड़े, एक्सेसरीज आदि भी क्षतिग्रस्त हालत में मिले | 

only for representation use
शिव कुमार के अनुसार, बैग ब्रांडेड था और उसकी कीमत 5,000 रुपये थी |  कुमार ने यह मामला अधिकारियों के साथ उठाया, जिसमे उन्होंने ने स्वीकार किया कि फ्लाइट में बैग फट गया था |  कुमार ने एयरलाइंस से इस नुकसान की भरपाई करने का अनुरोध किया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ | 

Forum ने Air Canada को नोटिस भेजकर अपना जवाब पेश करने को कहा | इसके बाद Airlines ने एक लिखित बयान भेजा जिसमें कहा गया कि शिकायतकर्ता ने न तो टिकट नंबर का खुलासा किया है और न ही यात्रा की तारीख या कोई अन्य ब्योरा दिया है | शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ Air Ticket की प्रति जमा नहीं की है | 

विमान द्वारा वहन अधिनियम के अनुसार, यात्री टिकट, गाड़ी की संविदा की समाप्ति और शर्तों के प्रथम दृष्टया साक्ष्य का गठन करती है | शिकायतकर्ता ने क्षतिग्रस्त सामान की रिपोर्ट या सामान का टैग भी प्रस्तुत नहीं किया है, जो कि Air Canada को सौंपे जाने वाले सामान के साक्ष्य के रूप में भी बनता है | 

फोरम (Forum) ने मामले का अवलोकन करते हुए कहा कि इस बैग को शिकायतकर्ता ने अधिकारियों के साथ टैग नंबर AC532996 के द्वारा सौंपा था जबकि उड़ान में सवार होने के बाद एयरलाइन का यह कर्तव्य था कि वह Canada से Delhi तक की यात्रा के दौरान सुरक्षा से संबंधी सभी एहतियात बरतें | यह मामला स्पष्ट रूप से Air Canada  की ओर से चूक और कमी को दर्शाता है | Consumer Forum ने Air Canada को निर्देश दिया कि वह बैग की कीमत 5,000 रुपये शिकायत दर्ज (Complaint File) करने की तरीक से 9% ब्याज के साथ भुगतान करे | उपभोक्ता को हुई मानसिक पीड़ा और उत्पीड़न के लिए 5,000 मुआवजे के रूप में और 5,000 रुपये कानूनी खर्च के लिए अदा करे |



Trusted Online Consumer Forum in India




Tuesday, 14 May 2019

Voxya Consumer Complaint FAQ in Hindi - Most Common Questions Asked By Consumers

consumer complaint forum

क्या है Voxya? Voxya क्या सेवा प्रदान करता है? 

Voxya एक ऐसा अनूठा मंच है जिसकी मदद से उपभोक्ता ब्रांडों के खिलाफ consumer complaints को जल्द हल कर सकते है | Voxya अन्याय, धोखाधड़ी और घटिया ग्राहक सेवा के खिलाफ लड़ने में उपभोक्ताओं की मदद करता है | Voxya उपभोक्ता विवादों (consumer dispute) को हल करने के लिए सोशल मीडिया, बिजनेस नेटवर्क और लीगल फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करते हैं | ये प्रत्येक उपभोक्ता शिकायत को व्यक्तिगत रूप से लेता हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हम वह सब कुछ करें जो हम उपभोक्ता शिकायतों (consumer complaints) को हल करने के लिए कर सकता हैं | 


मैं कैसे एक उपभोक्ता शिकायत दर्ज कर सकता हूँ?

आप वेबसाइट के file consumer complaint के पेज पर जाकर शिकायत को दर्ज कर सकते है |

क्या मुझे शिकायत दर्ज करने के लिए भुगतान करने की आवश्यकता है?

नहीं, आपको में हमारी consumer complaint करने के लिए भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है | बल्कि, हम उपभोक्ताओं के लिए एक कदम आगे की सोचते है जिसमे हम सोशल मीडिया कैंपेन और कंपनी को एक ईमेल शिकायत को हल करने के सन्दर्भ में भेजते है | लेकिन कोई उपभोक्ता कहता है कि उसे कंपनी को लीगल नोटिस भेजनी है और consumer forum में केस दर्ज करने के लिए डॉक्यूमेंट तैयार करवाना है तो उसके लिए उसी एक मामूली सी फीस का भुगतान करना पड़ता है | 

क्या गारंटी है कि मेरी शिकायत का समाधान हो जाएगा?

100% शिकायत समाधान की गारंटी बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन हम आपको आश्वासन देते है कि हम आपकी उपभोकता शिकायत (consumer compalint) को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे |  हालांकि, हम आपको किसी भी परिणाम की गारंटी नहीं दे सकते है | हमने देखा है कि अधिकांश कंपनियां सही मायने में शिकायतों का समाधान करेंगी, यदि आप उन्हें उनकी जानकारी में लाते हैं | वे ग्राहकों को निराश नहीं करना चाहती | यदि कंपनी आपकी शिकायत का समाधान नहीं करती है तो हम उपभोक्ता शिकायत तैयार करेंगे और आपको देंगे | आप Consumer Complaint File करने के लिए अपने निकटतम उपभोक्ता फोरम (Consumer Forum) से संपर्क कर सकते हैं | 


आलेखन तैयार करने और पंजीकृत डाक के माध्यम से कंपनी को कानूनी नोटिस (legal notice) भेजने के लिए क्या शुल्क हैं?
हम ड्राफ्टिंग और रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए कंपनी को प्रोफेशनल नोटिस भेजने के लिए सिर्फ 899 रुपये चार्ज करते हैं | 


उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करने के लिए दस्तावेज प्राप्त करने के लिए क्या शुल्क हैं?
हम उपभोक्ता फोरम (consumer forum) में शिकायत दर्ज (complaint file) करने के लिए निर्धारित प्रारूप में केवल सूचना और दस्तावेज तैयार करने के लिए 1499 रुपये चार्ज करते हैं |

मैं भुगतान कैसे कर सकता हूं?
आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग विकल्पों का इस्तेमाल कर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं | 

आप मेरी शिकायत को हल करने में कितना समय लेंगे?
यह कंपनी पर है जो वास्तव में आपकी शिकायत का समाधान है | इसलिए, हम यह अनुमान नहीं लगा सकते कि आपकी शिकायत को हल करने में कितना समय लगेगा। हमने देखा है कि ज्यादातर कंपनियां आपकी शिकायतों को जल्दी से सुलझा लेगी लेकिन कोई निश्चित टाइमलाइन नहीं है | 




Monday, 13 May 2019

Consumer Forum ने MakeMyTrip निर्देश दिया कि वह 10 लाख रुपये यात्रियों के समूह को भुगतान करे (Hyderabad Consumer forum Case - MakeMyTrip Consumer Complaint Resolved

Hyderabad: हैदराबाद बाद जिला उपभोक्ता फोरम (District Consumer Forum) ने MakeMyTrip, online travel company को निर्देश दिया कि वह वीजा मंजूर होने से पहले ही यात्रियों के समूह से वसूले बुकिंग राशि गए राशि 4.48 लाख रुपये वापस करे और मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये का भुगतान करे | साथ ही साथ या भी कहा कि रिफंड और मुआवजे के अलावा शिकायतकर्ताओं की कानूनी लागत के लिए 20,000 रुपये दिए जाये |  

विजय मोर और विशाल गुप्ता ने MakeMyTrip द्वारा प्रस्तुत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए एक टूर पैकेज बुक किया और क्रमशः 2, 05500 और 2, 42800 रुपये का भुगतान किया था |  टूर सितम्बर  21 और 30, 2017 के बीच निर्धारित था, जिसमें  सात लोग दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की यात्रा करने जा रहे थे | 


शिकायतकर्ता ने कहा कि निकलने से चार दिन पहले ही उन्हें Travel Firm की तरफ से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमे उनके सभी वीजा रद कर दिए गए हालांकि उन्होंने 4 सितंबर, 2017 तक जरूरी दस्तावेज MakeMyTrip के समक्ष प्रस्तुत किया थे | इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अंतिम समय में यात्रा रद्द होने से उन्हें भरी नुकसान उठाना पड़ा और काफी निराशा का भी सामना करना पड़ा | झूठे वादों के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए  उन्होंने MakeMyTrip के खिलाफ शिकायत दर्ज  किया की |  

हालांकि, MakeMyTrip प्रतिनिधियों का कहना है कि वे वीजा की अस्वीकृति के लिए उत्तरदाई नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि शिकायतकर्ता धन का संतोषजनक सबूत प्रस्तुत करने में विफल रहा था | उन्होंने कहा कि कंपनी ने दोनों बुकिंग आईडी के खिलाफ रिफंड की पेशकश की, जिसे शिकायतकर्ताओं ने अस्वीकार कर दिया था | 

ट्रायल के दौरान हैदराबाद तृतीय उपभोक्ता फोरम (Consumer Forum) ने गौर किया कि फर्म के ब्रोचर में साफ साफ कहा गया था कि उपभोक्ता की यात्रा दस्तावेजों की प्रक्रिया में "वीजा शामिल" है | "जिसका सही अर्थ या है कि वीजा की प्रक्रिया फर्म के द्वारा होंगी और दूतावास (embassy) में डॉक्यूमेंट जमा करने से पहले उसको जांचने की जिम्मेदारी भी उसी की हैं |" उपभोक्ता फोरम (Consumer Forum) ने कहा | 

"उन्हें टूर पैकेज की शुरुआत की तारीख की अच्छी जानकारी थी और वीजा प्रदान करने से पहले बुकिंग राशि एकत्र करना गैर कानूनी है | वह इस व्यवसाय में है और उन्हें आवश्यकताओं के बारे में अधिक और अच्छी जानकारी होनी चाहिए, न की किसी उपभोक्ता के सपनो को तोड़ना चाहिए जब उपभोक्ता विदेश में छुट्टिया पर जा रहा हो |"

Content source: TOI

Consumer Complaints Against MakeMyTrip 
Resolved at Voxya Consumer Forum

consumer complaints
Consumer Case 1 
consumer complaints
Consumer Case 2



consumer complaints
Consumer Case 3

Consumer Case 4 
Consumer Case 5 - Complaint Against MakeMyTrip filed by Kaushik Thallam



consumer complaints
Consumer Case 6 - Consumer Complaint MakeMyTrip Filed By Pranitao Rai

consumer complaints
Consumer Case 7 - Consumer Complaint Against MakeMyTrip Filed By Sindhu

Are you looking for the solution of consumer complaint then 

Legal Rights of a Landlord in India (जानिए भारत में एक मकान मालिक के कानूनी अधिकार क्या है हिंदी में )

consumer compalint
अगर कोई किरायेदार किसी प्रॉपर्टी पर चाहे वह माकन हो, दूकान हो अथवा कोई अन्य प्रॉपर्टी हो और वह लम्बे समय से जैसे कि 20, 40, या फिर 50 वर्ष से रह रहा है तो क्या उसका मालिक बन सकता है या नहीं | 

अभी तक ऐसा कोई भी कानून नहीं है अगर एक किरायेदार किसी प्रॉपर्टी पर लम्बे समय से रह रहा है तो वह उसका मालिक बन सकता है | हमारे कानून में एक सरल सा नियम है कि किरायेदार हमेशा किरायेदार ही रहता है | अगर किसी व्यक्ति ने कोई भी प्रॉपर्टी किराये पर ली है | तो वह हमेशा किरायेदार ही रहेगा चाहे वह कितने ही समय से रह हो | अगर उस क्रियेदार को मालिक बनना है तो उस प्रॉपर्टी को उसे खरीदना पड़ेगा | 


कैसे सारे केस ऐसे सामने आये है जिसमे किरायेदार ने प्रॉपर्टी के मालिक होने का दावा कोर्ट (court) में किया और वो जीत भी गए | लेकिन उसका मुख्य कारण यह होता है मकान मालिक को अपनी प्रॉपर्टी कि देख रखने में लापरवाही और उस पर ध्यान न देना रहा है | 

जानते है ऐसा क्या करे कि किरायेदार आपकी प्रॉपर्टी को खुद की प्रॉपर्टी होने का दावा न कर सके |

  • सबसे पहले तो आपको यह बात ध्यान में रखना चाहिए अगर आपके पास उस प्रॉपर्टी के मान्य डॉक्यूमेंट नहीं है तब आपको उस प्रॉपर्टी को भूल कर भी किराये पर नहीं देनी चाहिए | क्योकि जिन प्रॉपर्टी के मान्य डॉक्यूमेंट नहीं होते है तो उसका मालिक हो होता है जिसका उस प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा होता है और डाक्यूमेंट्स लोग कब्ज़ा करने के लिए बनवा लेते है | 
  • आपको प्रॉपर्टी को किराये पर देने से पहले एक मान्य रेंट एग्रीमेंट (Rental Agreement) बनवा लेना चाहिए |
  • आपको जिस चीज से खतरा लग रहा हो या फिर आपको भविष्य में किसी प्रकार की सम्भावना लगती है तो उन बिन्दुओ को आपने रेंट एग्रीमेंट (Rental Agreement) में नियम और शर्तें के रूप में लिख देना चाहिए | जैसे कि किराया कब बढ़ाया जायेगा, कितना बढ़ाया जायेगा, और किराया देने का समय क्या रहेगा आदि | 
  • अगर आपका रेंट एग्रीमेंट (Rental Agreement) एक्सपिरे हो जाता है तो आपको तुरंत नया रेंट एग्रीमेंट (Rental Agreement) का नवीकरण करना चाहिए | और उसमे नियम और शर्तें को नए सिरे से लिखा जाना चाहिए | 
  • आपको अपने माकन की तरफ से बिल्कुल भी लापरवाह नहीं होना चाहिए | आपको अपने मकान और किरायेदार पर पूरी नज़र रखनी चाहिए | आपको जब भी लगे की माकन को किरायेदार से खली करा लेना चाहिए वैसे ही तुरंत माकन को खाली करवा ले | 



किन आधार पर माकन मालिक माकन को खाली करवा सकता है | 

1. अगर किरायेदार ने पिछले 4 से 6 महीने से किराया अदा नहीं किया हो | 
2. किरायेदार ने जानबूझ कर माकन में किसी प्रकार का नुक्सान किया हो | 
3. किरायेदार ने माकन में किसी तरह का कोई नया निर्माण करवा लिया हो |
4. किरायेदार ने बिना मालिक के अनुमति के मकान के किसी भाग का कब्जा किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया हो | 
5. किरायेदार ने माकन मालिक के हक को मांनने से इंकार कर दिया हो | 
6. किरायेदार माकन का इस्तेमाल रहने के बजाय दूसरे उद्देश्य से उसमे काम कर रहा हो |
7. अगर किसी किरायेदार को उसकी नौकरी के कारण उसको रहने दिया गया हो और उसकी नौकरी ख़त्म हो गयी हो |
8. माकन मालिक को किसी भी प्रकार पर पुनर्निर्माण की जरुरत हो | 

किरायेदार को किसी भी प्रॉपर्टी से कैसे हटाए |

1. सबसे पहले आपके एक वैध कारण होना चाहिए |
2. आपको उसको एक महीने की नोटिस पीरियड देना होता है |
3. इसमें आप पुलिस की मदद नहीं ले सकते है इसलिए आपको जरूरत पड़ने पर सिविल कोर्ट (civil court) में भी जाना पड़ सकता है |

Content source and all credit goes to Ishan LLB

If you are looking for a solution of consumer complaint then file online complaint against the company at Voxya consumer forum online.


Thursday, 9 May 2019

गूगल पे कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करे ?(How To Contact Google Pay Customer Care?)

जैसा की हम लोग जानते है कि Google Pay अच्छा UPI Wallet माना गया है लेकिन इसमें customer care से संपर्क करने का कोई तरीका नहीं है | इसलिए मै इस पोस्ट मे बात करुँगी, अगर आपके साथ किसी भी तरह के लेन दें (Transaction) मे अगर कोई समस्या आती है तो आप कस्टमर केयर से कैसे बात करे | 

इसके लिए आपको अपने फ़ोन के Google Pay Icon पर क्लिक करके उसको खोलना होगा | 

आप यहाँ पर postcode नंबर डालने के बाद आप Google Pay करिये | उसके बाद आपको दायाँ हाथ (Right Hand) पर दिए गए तीन डॉट को क्लिक करे | 


क्लिक करने पर आपको मेनू दिखाई देगा, उसमे आपको Settings पर क्लिक करना होगा |   


इसके बाद आपको थोड़ा से नीचे की तरफ जाना है, जहां पर Information सेक्शन दिखाई देता है, उसकी के नीचे Help & feeback पर क्लिक करे | 


उसके बाद आपको Help & feedback की चीजे दिखेंगी आपको नीचे की तरफ जा कर Contact पर क्लिक करना है | 


Contact पर क्लिक करने पर पर आपको सपोर्ट का पेज मिलता है जहां पर Google Pay सम्बंधित लोकप्रिय लेख (Popular Article) को पड़ सकते है और थोड़ा नीचे जा कर आपको Contact Us दिखाई पड़ता है | आप Chat और Phone के माध्यम से Google Pay से संपर्क कर सकते है | 


फ़ोन करने के लिए आपको अपना Name, Country और Phone नंबर को बताना होता है और उसके बात भेजना होता है और आपको तुरंत Google की तरफ से कॉल आ जाती है | जहां पर आपको कुछ सही विकल्प को चुनकर Google Pay Customer Care से बात कर सकते है | आप बात करने के लिए हिंदी, इंग्लिश और बंगला भाषा को भी चुन सकते है | 

दूसरा विकल्प है कि आप Chat के माध्यम से Google Pay से संपर्क कर सकते है और वह आपकी समस्या को दूर करने मे आपकी मदद करेंगे | 

Are You Looking For A Solution Of Consumer Complaint Then, File A Complaint Now!

Wednesday, 8 May 2019

How to Get Personal loan in Hindi ( जानिए पर्सनल लोन कैसे पाए हिंदी में )

पर्सनल लोन की जानकारी न होने की वजह से अक्सर लोग Personal Loan लेने से घबराते है | जबकि Personal Loan को लेकर के हम लोग अपनी काफी सारी पर्सनल समस्याओ को दूर कर सकते है | जैसे कि बच्चो की फीस देनी हो या किसी का इलाज कराना हो या फिर किसी को कोई महंगा गिफ्ट देना हो आदि तरह के काफी सरे काम हम Personal Loan लेकर के कर सकते है |

बैंक ज्यादातर सैलरी पाने वाले लोगो को प्राथमिकता देते है | अतः आपका किसी बैंक में सैलरी अकाउंट है तो आपको और भी आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है | 

पर्सनल लोन क्या होता है (What is personal loan?) 
Personal लोन बैंक के द्वारा दिए जाने वाला एक लोन होता है जो बैंक आपको अच्छे credit score के आधार पर आपको देती है | 

Personal Loan में दो चीजे मुख्य होती है :

1. Personal loan बहुत ही कम डॉक्यूमेंटेशन पर मिल जाता है इसके लिए अआप्के प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स और कोई और बड़े डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं पड़ती है | बल्कि आप सामान्य डॉक्यूमेंट को देकर सरलता से आप ये लोन ले सकते है | 

2. Personal Loan का ब्याज दर काफी अधिक होता है | अगर आप होम लोन, गोल्ड लोन, और इस तरह के दूसरे लोन में ब्याज दर कम होता है लेकिन पर्सनल लोन में ज्यादा होता है | 


पर्सनल लोन के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है (Which documents are require for personal loan?)

Personal Loan के लिए बैंक सिर्फ दो चीजे निश्चित करते है :

  1. आपका credit या CIBIL score कैसा है | अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से 950 है तो आपको आसानी से आपको लोन मिल जाता है | लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 से कम है तो आपको लोन नहीं मिलता है |
  2. बैंक यह सुनिश्चित करते है कि आप उस लोन को चुकाने की क्षमता रखते है या नहीं रखते है | इसके लिए बैंक दो चीज देखती है कि आप सैलरी पर है या फिर खुद का काम करते है | अगर सैलरी पर है तो आपको आसानी से लोन दे देती है इसके लिए आपसे पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप आपसे लेती है इसी तरह खुद का काम करने वाले से भी पूरी जानकारी लेती है |


पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे (How to apply for personal loan?)

Personal Loan दो तरह से मिलता है या तो बैंक आपको खुद ही कहते है पर्सनल लोन लेने के लिए कहती है | दूसरा आप खुद आवेदन कर सकते है |

इसके लिए आपको अपने बैंक में जाना चाहिए जिसमे आपका अकाउंट खुला हुआ है | वहां पर जाकर आप आवेदन कर सकते है | इसके लिए आपको एक फॉर्म मिलेगा  

  • अपने बैंक में जाये |
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरे |
  • फॉर्म के साथ ID Proof और Address Proof की फोटो कॉपी को लगाना होता है |
  • अपने काम की जानकारी देने होती है और यह भी बताना होता है कितना आप कमाते है | 



पर्सनल लोन लेने समय आपको सावधानियों पर ध्यान देना चाहिए | (You should pay precautions while taking personal loans. )

  • सोच समझ कर फैसला ले |
  • पर्सनल लोन आपको तब लेना चाहिए जब आपके पास कोई दूसरा रास्ता न हो|
     
  • पर्सनल लोन तभी ले जब आपके पास उसकी EMI भरने की क्षमता हो |
  • सिग्नेचर करते समय आपको लिख देना चाहिए यह सिर्फ पर्सनल लोन लेने के लिए है |
  • पर्सनल लोन हमेशा आपको बड़े बैंक से ही लेना चाहिए |
  • पर्सनल लोन उसी बैंक से ले जिसमे आपका अकाउंट हो, क्योकि वह आपको पहले से जानते होंगे और आपको लोन चुकाने के लिए ज्यादा परेशान नहीं करेंगे |
Content source and all credit goes to Ishan LLB videos


only for advertisement

Voxya
India's trusted online consumer complaint platform where a consumer can file a complaint against the company to resolve their complaints. 
   

हेयर ट्रांसप्लांट के चक्क्र में युवती के झड़ गए चार गुना बाल, कंपनी को देना पड़ा हर्जाना (Bhopal Consumer Case - Hair Transplant Consumer Complaints)

image source: jagran.com
Bhopal Consumer Case: बालो के झड़ने से परेशान युवती हेयर ट्रांसप्लांट के दावे करने वाले  डॉ. बत्रास क्लीनिक में सुझाव के लिए गयी | जहा पर डॉ. बत्रास क्लीनिक के डॉक्टरों ने दावा किया की वह Hair Transplant कर युवती के बालो को पहले से बेहतर बनायेगे | लेकिन इलाज करने के एक साल बाद भी युवती के बाल नहीं उगे और उनके बाल पहले से चार गुना अधिक तेजी से झाड़ गए थे | इसके ख़िलाफ युवती ने Consumer Forum में याचिका दायर की जिसमे उसमे पहले की और वर्तमान समय दोनों फोटो को Consumer Forum में पेश किया जिसमे या पता चला कि युवती के बाल पहले से चार गुना कम हो गए है | 


सुप्रिया शर्मा जोकि अयोध्या बायपास स्थित संतोषी विहार निवासी है उन्होंने महाराणा प्रताप नगर में अलंकार कॉम्प्लेक्स स्थित डॉ. बत्रास क्लीनिक के खिलाफ याचिका लगाई थी |  इस मामले में डॉ. बत्रास क्लीनिक की डॉ. नम्रता भट्ट, डॉ. मजहर कुरैशी और मुंबई स्थित डॉ. बत्रास क्लीनिक के हेड के खिलाफ उपभोक्ता शिकायत की गई थी | यह मामला अक्टूबर 2018 में consumer forum में आया था | जिसके अनुसार युवती  24 सितंबर 2017  को स्किन और हेयर की समस्या होने के कारण डॉ. बत्रा क्लीनिक में परामर्श के लिए गयी थी |  डॉ. बत्रास क्लीनिक की डॉ. नम्रता भट्ट ने हेयर ट्रांसप्लांट के लिए कहा और दावा किया कि आपको 3 से 4 महीने फर्क दिखने लगेगा और एक साल में आपके नए बाल उग जायेंगे और पूरी तरह से आपको फायदा मिलेगा | डॉक्टर के समझाने के बाद उन्होंने के रजिस्ट्रेशन करा लिया | युवती के पुरे इलाज में 13,500 रुपये का खर्च आया था लेकिन 3 से 4 महीने में बाल उगने के बजाये उनके बाल झड़ने लगे | 


जिसके चलते उपभोक्ता ने अपनी शिकायत Consumer Forum में  की और Forum ने सुनवाई के बाद कहा, "अक्सर बाल और स्किन का ट्रीटमेंट करने वाले क्लिनिक उपभोक्ताओं को सुन्दर बनाने के सपने दिखा कर उपभोक्ता से मोटी रकम को वसूलते है, जिसके कारण उपभोक्ताओं का काफी नुकसान होता है और कई लोग तो अवसाद में भी चले जाते है |" फोरम के अध्यक्ष आरके भावे व सदस्य सुनील श्रीवास्तव की बेंच ने फैसला सुनाया कि डॉ. बत्रास क्लीनिक दो महीने के भीतर 13,500 जोकि ट्रीटमेंट में लगे थे वापस करे साथ ही साथ 25,000 रुपये मानसिक क्षतिपूर्ति और 5,000 रुपये कानूनी खर्च के लिए युवती को देने होंगे | 

Content source: jagran.com


Voxya Consumer Complaint Forum To Resolve Complaints

  

Tuesday, 7 May 2019

बीमा पालिसी लेते समय पहले से हुई बीमारी को बताना जरुरी है- सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला ( Insurance Consumer Complaint, LIC Complaints)


हालही में Supreme Court ने अपने निर्णय को पास करते हुए कहा है कि अगर आप किसी भी तरह की जीवन बीमा पालिसी को लेते है और उसमे आपको पहले से आपको कोई बीमारी है और आप उसका जानकारी बीमा पालिसी (Insurance Policy) में नहीं करते है तो Insurance Policy Mediclaim करते समय कंपनी उसको अस्वीकार कर सकती है | 

Supreme Court ने हालही में जीवन बीमा निगम की एक याचिका को स्वीकार कर लिया | जिसमे यह कहा गया था कि जो बीमित व्यक्ति है वह हृदय रोग की बिमारी से पीड़ित था और उसने बीमा पालिसी को लेते समय उसकी जानकारी नहीं दी थी | इसलिए वह उसके Mediclaim को अस्वीकार कर सकता है | 

मनीष गुप्ता ने LIC की Mediclaim Policy को खरीदा था इसके लिए प्रस्ताव फॉर्म में स्वस्थ और चिकित्सा सम्बन्धी विवरण भरने की जरूरत भी होती है | उसमे अपने हार्ट की बिमारी से सम्बंधित सूचनाओं में नकारात्मक जानकारी दी थी | पर mitral valve replacement operation होने के बाद उसने दावा किया | LIC ने इस दावे को इसलिए खारिज कर दिया क्योकि वह बीमा लेनी की बिमारी थी | 

National Consumer Dispute Redressal Commission (NCDRC) ने State Consumer Commission और District Forum जिसमे उसकी अपील मान ली थी | उसने इस बात की पुष्टि की डॉक्टर के नोट में इस बात का संकेत नहीं है | मरीज द्वारा दी गयी सूचना यह आधारित है | LIC अपील पर पीठ ने कहा इलाज का रिकॉर्ड यह बताता है कि प्रतिवादी का MVR का ऑपरेशन हुआ है | ऐसा बताया गया है कि उसको Rheumatic Heart Disease है और हॉस्पिटल ने उसको इसी बात का इलाज दिया है | Consumer Court ने कहा कि स्वस्थ सम्बन्धी को खुलासा नहीं होने पर आधार पर उसके दावे को निरस्त कर दिया गया है | इस अपील को स्वीकार करते हुए पीठ ने यह भी कहा कि इस बात के दस्तावेज और सबूत है कि प्रतिवादी ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि उसे बच्चपन से ही Heart Disease थी | इस तरह उसके दावे को कानून के मुताबिक खारिज करना ही सही है और बीमाकर्ता के सही आधार पर ऐसा किया गया है | 


If you are looking for the solution of consumer complaint online then File a Complaint Now!



Friday, 3 May 2019

Cyclone Fani: चक्रवात तूफान के दौरान ये सावधानियां जरूर बरतें (These precautions must be taken during Cyclone Storm)

Cyclone Fani: चक्रवात तूफान को लेकर मौसम विभाग ने देश में अलर्ट जारी किया है | फानी ओडिसा के पूर्वी तट से टकराने के बाद अब पश्चिम बंगाल की तरफ मुड़ चुका है | इस वक़्त तेज हवाओ के साथ जोर दार वारिश हो रही है | मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ़्तार 170 किलोमीटर/घंटे से लेकर 200 किलोमीटर/घंटे की रही है और कई इलाको में तेज़ हवाओ के साथ बारिश हो रही है | हालांकि प्रशासन ने लोगो को सुरक्षित जगह पर पहले ही पंहुचा दिया है और लोगो से अपील की वह अपना ध्यान रखे और बिना जरूरत के हर से बहार न निकले | तूफ़ान के दूरन हर व्यक्ति को कुछ सावधानी रखनी होती है |

जानते है तूफ़ान के दौरान क्या करे और क्या न करे | 
  • भारी वारिश और तूफ़ान के समय घर के अंदर रहे | बच्चो को घर के बहार न जाने दे | बच्चो को आसपास जमा पानी में न खेलने दे | इससे वह गंभीर रोगो की चपेट में आ सकते है | 
  • बिजली के खम्भों और झुलते तारो से दूरी को बनाये रखे | तारो में करंट हो सकता है | 
  • तूफ़ान के समय बिजली की सप्लाई को बंद कर दे | अपने इमरजेंसी लाइट और मोबाइल फ़ोन को चार्ज रखे | हर में पर्याप्त मात्रा में मोमबत्ती और माचिस भी रखे |  
  • खाने के सामग्री का पहले ही इंतजाम कर ले | कुछ जरूरी दवाइया घर में रखे | मौसम की जानकारी लेते रहे और धैर्य से काम ले |
  • तूफ़ान के समय खिड़की और दरवाजे बंद रखे | 
  • पानी को उबाल कर ही पीये और अफवाहों पर बिलकुल भी ध्यान न दे | 
  • खाना पकने की गैस को बंद रखे इससे आग लगने का खतरा रहता है | अगर आपको किसी भी तरह का खतरा आपको महसूस हो तो घर छोड़ के सुरक्षित स्थान पर चले जाये | जिन घरो को नुक्सान पंहुचा है उसमे बिल्कुल भी न रुके | 
  • तूफ़ान के शांत होने तक समुद्र के पास न जाये और घर वालो के संपर्क में बने रहे |  

online consumer complaint forum



How to escape from dowry using legal solutions in Hindi (तलाक़ घरेलू हिंसा धारा 498A के केस में कानूनी पैतरे )

498A पत्नियों को सुरक्षित करने के लिए इसको बनाया गया था ताकि उसके ससुराल वाले और उसका पति उसपर जुल्म न कर पाए | लेकिन आज के समय में 498A केस में 80 प्रतिशत केस फेक होते है और इनका मकसद सिर्फ पतियों को लूटना और अपने सुसराल वाले को परेशान करना होता है | 

इन पैतरे की मदद से पति अपने आपको और अपने परिवार को बचा सके बचा सकते है |

1. महिला थाने में जब भी जावें तब शिकायतकर्ता के साथ परिसर में न घुसे | आपको हमेशा 5 मिनट पहले या फिर 5 मिनट बाद में ही प्रवेश करना चाहिए | बहार निकलते समय भी आपको सावधानी बरतनी चाहिए | अगर आपको किसी और शहर के महिला थाने में जाना हो तो अपने किसी मित्र को अपने साथ ले जाये | हमेशा महिला थाने में जाते समय अपना मोबाइल अपने साथ ले जाये और उसको चालू रखे | जरूरत की दवाइया भी अपने साथ ले जानी चाहिए | कोई भी कीमती वस्तु को बिलकुल भी साथ में नहीं रखना चाहिए | आपको अपना मोबाइल फ़ोन भी हो सके तो बहुत सस्ता वाला ही ले जाये | आपको निडर होकर बात करनी चाहिए और चीखने चिल्लाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए | अपनी पत्नी को अपने ऊपर हमला नहीं करने देना चाहिए | अगर आप किसी ऐसी जगह जा रहे है जहा आप अपनी 498A पत्नी से दो चार होंगे तो कोशिश करे की आप अपनी माता और बहन आपके साथ रहे | लेकिन अगर किसी कारण से आपकी माँ और बहन आपके साथ नहीं होती है और आपकी पत्नी किसी भी प्रकार का हमला करती है तो तुरंत भीड़ मचा कर शोर मचा लेना चाहिए | 


2. अदालत में किसी गुप्त दुश्मन को अपनी और से गवाह बनाने की कोशिश न करे | आप सभी तारीखों में जाने की कोशिश करे अपनी कानूनी लड़ाई के दौरान जिन भी लोगो से मिलना पड़े उन्हें उतनी जानकारी देनी चाहिए जितनी जरूरी हो | उससे अधिक बिल्कुल भी नहीं देनी चाहिए | अपने माता पिता को वकीलों और अदालतों की भाग दौर से बचाना चाहिए | यह सरे काम आपको खुद ही करने चाहिए |


3. अगर आपकी पत्नी ने आपके विरुद्ध गंभीर किस्म के बेबुनियाद आरोप लगाए है तो आप भी उसपर गंभीर और बेबुनियाद आरोप लगाए | अगर उसने आपके दो रिश्तेदारो को कीचड में घसीटा है तो आपको उस कीचड को उनके  8 लोगो लाना होगा | वे उसपर और उनके माँ बाप पर झगड़ा ख़तम करने का दबाव बनाएंगे | कड़वी भावनाओ का ऐसा तूफ़ान कर दे की आपका दुशमन परेशान हो जाये | 

4. अगर आपको लगता है की आपका केस कमजोर है तो आप अपने वकील को मामले को लम्बा घसीटने के लिए कहे | अगर आपका वकील ऐसा करेगा तो सामने वाला पक्ष परेशान होने लगेगा और यह भी याद रहे कि अपनी पत्नी को वांछित आधार पर उसको तलाक़ न दे | तलाक़ हमेशा अपनी शर्तो पर दे या फिर अपने द्वारा वांछित आधार पर ले | झगड़ालू महिला को अपनी खून पसीने की कमाई और दूसरे पुरुष से विवाह करने की आजादी के लिए लड़ने पर मजबूर कर दे | 

5. उससे उसी की भाषा में बात करे | आपको हमेशा याद रखा चाहिए की हमारे देश हुक्मरान वकीलों ने अनगिनत कानूनों का जंजाल इसलिए बनाया है कि इनके कारण बड़े पैमाने में जो मुकदमेबाजी होती है उनको अपने निकट के लोगो को लाभ होता रहे | अपनी लड़ाई को लड़ने के लिए सूचना अधिकार, आवेदनों और पत्राचार का प्रयोग करे लेकिन हद से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करे | 

6. मुश्किलों को रिश्वत के रास्तो से हल करने कि कोशिश न करे | सारा काम कानूनी तरीको से ही करे | 

7. विवाह विच्छेद याचिका केवल पुरुषगमन अथवा क्रूरता अथवा लैंगिक रोग या फिर धोखाधड़ी के आधार पर ही विवाह को रद्द करना चाहिए | लम्बी मुकदमेबाजी के बाद आपकी पत्नी आपसे खुद ही रजामंदी के साथ आने को तैयार हो जाएँगी | 

8. यदि आप परस्पर सहमति से विवाह विच्छेद का आवेदन प्रेषित करते है तो आपको अपना विवाह विलुप्त करने से पहले यह जरूर लिखना पड़ेगा कि आप दोनों के बीच मतभेद शेष नहीं है | 

9. कभी भी तफ्तीश अफसर या जन अभियोक्ता से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क स्थापित करने कि कोशिश न करे | 

10. कभी भी अपनी पत्नी से यह मांग न करे वह अपेक्ष वापस ले ले | 

11. अपनी पत्नी और उसके माता पिता को अपने घर में प्रवेश रोकने के लिए स्थाई निषेधाज्ञा हेतु याचिका प्रेषित करे | 

12. किसी भी हाल में आपने माता पिता को अखबार में दिए गए नोटिस के जरिये आपको नोटिस के जरिये बेदखल न करने दे | अनेक वकील ऐसी तरकीब देते है ऐसा पुत्र और पुत्र वधु को एक ही इकाई के मानते हुए किया जाता है | यह खतरनाक और बेवकूफी भरा नशीहत है जिससे पहले बनाई गयी सारी वसीहत रद्द हो जाती है | अगर आपके माता पिता को कुछ हो जाता है तो आप बेघर हो जायेंगे | 


If you are looking for the solution of consumer complaints then 


All copyrights and credit and content source goes to Ishan LLB